टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का मौका, चौंकाने वाला है गाबा ग्राउंड का रिकॉर्ड

ब्रिसबेन के गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में भारत को आखिरी दिन 324 रनों की दरकार है। अगर ऐसा होता है तो टीम इंडिया यहां रिकॉर्ड की झड़ी लगा देगी। फिलहाल चौथे दिन स्टंप्स तक भारत का स्कोर 4 रन 0 विकेट के नुकसान पर है।

फोटो : IANS
फोटो : IANS
user

रवि प्रकाश @raviprakash24

ब्रिसबेन के गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में भारत को आखिरी दिन 324 रनों की दरकार है। अगर ऐसा होता है तो टीम इंडिया यहां रिकॉर्ड की झड़ी लगा देगी। फिलहाल चौथे दिन स्टंप्स तक भारत का स्कोर 4 रन 0 विकेट के नुकसान पर है। रोहित शर्मा (4 रन) और शुभमन गिल (0 रन) क्रीज पर हैं। इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 294 रनों पर ऑल आउट कर दिया था। इसी के साथ ही टीम इंडिया को ये टेस्ट मैच और सीरीज जीत के लिए 328 रनों का टारगेट मिला।

गाबा सालों से ऑस्ट्रेलिया के लिए भाग्यशाली रहा है। बहुत-सी टीमें आईं और उन्होंने बेस्ट करने की कोशिश की, लेकिन कोई भी पिछले 28 सालों से ऑस्ट्रेलिया के आधिपत्य को नहीं तोड़ पाई।

1988 से गाबा में कोई टेस्ट नहीं हारा है ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया ब्रिस्बेन के द गाबा मैदान पर 1988 में वेस्टइंडीज से एक टेस्ट हारा है। ऑस्ट्रेलिया ने गाबा (Gabba) में 31 टेस्ट खेले हैं और वह अपराजित रहे हैं। उन्होंने 24 टेस्ट जीते हैं। वहीं 7 मैच ड्रॉ रहे हैं। भारत ने यहां छह टेस्ट खेले पांच हारे और एक ड्रॉ कराया है। 2003 में सौरव गांगुली के नेतृत्व में भारत ने ड्रॉ टेस्ट खेला था। इसमें गांगुली ने 144 रन की पारी खेली थी। गाबा के बोर्ड पर बड़ा स्कोर लिखना ऑस्ट्रेलिया की जीत की कुंजी रही है।


बता दें कि आस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 369 रन बनाए थे और भारत को पहली पारी में 336 रनों पर ऑल आउट कर दूसरी पारी में 33 रनों की बढ़त के साथ उतरी थी।

दूसरी पारी में आस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 55 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 74 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके मारे। डेविड वार्नर ने 75 गेंदों की अपनी पारी में छह चौकों की मदद से 48 रन बनाए। कैमरून ग्रीन ने 37, टिम पेन ने 27, पैट कमिंस ने नाबाद 28 रन बनाए।

भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने पांच विकेट लिए। शार्दूल ठाकुर ने चार सफलताएं अर्जित कीं। वॉशिंगट सुंदर को एक विकेट मिला।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 18 Jan 2021, 1:14 PM