खेल की खबरें: जय शाह के बयान से भड़का PCB और बारिश के कारण भारत-न्यूजीलैंड अभ्यास मैच रद्द
PCB ने बीसीसीआई सचिव जय शाह के एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया को पाकिस्तान नहीं भेजने के बयान के बाद एसीसी से इमरजेंसी मीटिंग बुलाने का अनुरोध किया है। भारत-न्यूजीलैंड के बीच टी 20 विश्व कप का दूसरा अभ्यास मैच बुधवार को बारिश के कारण रद्द हो गया।
एशिया कप स्थल को शिफ्ट करने से 2023 वनडे विश्व कप के लिए पाक की भारत यात्रा हो सकती है प्रभावित
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बुधवार को संकेत दिया कि अगले साल के एशिया कप के आयोजन स्थल को शिफ्ट करने की संभावना 2023 में वनडे विश्व कप के लिए पाकिस्तान की भारत यात्रा के साथ-साथ 2024 में भारत में होने वाले भविष्य के आईसीसी आयोजनों को प्रभावित कर सकती है। पीसीबी ने आगे कहा कि एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष और बीसीसीआई सचिव जय शाह द्वारा अगले साल के एशिया कप को न्यूट्रल स्थान पर शिफ्ट करने पर मंगलवार को की गई टिप्पणी कि भारत पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगा, आश्चर्यजनक और निराशाभरी है।
उन्होंने कहा, "टिप्पणी एशियाई क्रिकेट परिषद या पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (इवेंट होस्ट) के बोर्ड के साथ किसी भी चर्चा या परामर्श के बिना और उनके दीर्घकालिक परिणामों और प्रभावों के बारे में किसी भी विचार के बिना की गई थी।"
चोटिल हरमनप्रीत कौर महिला बिग बैश लीग से बाहर हुईं
पीठ की चोट के चलते भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) से बाहर हो गई हैं। मेलबर्न रेनेगेड्स के जनरल मैनेजर जेम्स रोसेनगार्टन ने कहा, "हरमनप्रीत पिछले साल हमारे लिए शानदार रहीं थी और हम इस सीजन उन्हें अपनी टीम के साथ देखना चाहते थे लेकिन दुर्भाग्य से वह चोट के कारण बाहर हो गई हैं।"
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत केवल पहले दो मैचों से बाहर होने वाली थी क्योंकि वह भारत की सातवीं एशिया कप जीत में शामिल थी। रेनेगेड्स के कोच साइमन हेल्मॉट को उम्मीद थी कि हरमनप्रीत एशिया कप फाइनल के बाद पूर्ण सीजन के लिए उपलब्ध रहेंगी। उन्होंने यह भी कहा था कि ऑस्ट्रेलिया में उनके कार्यभार का ध्यान रखा जाएगा। पिछले ह़फ्ते इंग्लैंड की बल्लेबाज ईव जोंस को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में जोड़ा गया था।
ऑस्ट्रेलियाई बैकअप विकेटकीपर जोश इंगलिस को लगी चोट
आस्ट्रेलिया के बैकअप विकेटकीपर-बल्लेबाज जोश इंगलिस को गोल्फ कोर्स पर एक अजीबोगरीब दुर्घटना का सामना करना पड़ा है, 27 वर्षीय को आईसीसी टी20 विश्व कप सुपर-12 के पहले मैच से महज तीन दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया। क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू की रिपोर्ट के अनुसार, "न्यू साउथ वेल्स गोल्फ क्लब में गेंद के प्रभाव में गोल्फ क्लब के टूटने के बाद क्रिकेटर को अस्पताल ले जाने से पहले फेयरवे पर इलाज करना पड़ा, इंगलिस के दाहिने हाथ में गहरी चोट आयी है।"
रिपोर्ट में कहा गया है कि इंग्लिस को कुछ टांके लगाने की आवश्यकता होगी, क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा कि चोट का आकलन किया जा रहा है।
टी20 विश्व कप: जिम्बाब्वे के कप्तान एर्विन अस्थमा के दौरे आने के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच से हुए बाहर
जिम्बाब्वे क्रिकेट (जेडसी) ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग एर्विन को हल्के अस्थमा के दौरे आने के बाद आईसीसी टी20 विश्व कप के पहले दौर में वेस्टइंडीज के खिलाफ ग्रुप बी मैच से बाहर कर दिया गया है। टीम के डॉक्टर सोलोमन मैडजोगो ने कहा, "एर्विन दमा से पीड़ित हैं और जब जब उनमें मध्यम लक्षण दिखाई दिए तो हमने एहतियात के तौर पर सिफारिश की है कि उन्हें आराम दिया जाए ताकि उन्हें अगले मैच में खेलने का मौका मिल सके।"
एर्विन के बाहर होने के साथ, उपकप्तान रेजिस चकाब्वा बेलेरिव ओवल में वेस्टइंडीज के खिलाफ जिम्बाब्वे का नेतृत्व करेंगे। वेस्टइंडीज के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह आफ स्पिन आलराउंडर टोनी मुनयोंगा लेंगे।
बारिश के कारण भारत-न्यूजीलैंड अभ्यास मैच रद्द
भारत-न्यूजीलैंड के बीच टी 20 विश्व कप का दूसरा अभ्यास मैच बुधवार को बारिश के कारण रद्द हो गया। आईसीसी ने पुष्टि की है कि यह मैच रद्द हो गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी ट्वीट कर पुष्टि की है कि लगातार बारिश के कारण मैच को रद्द करने के लिए मजबूर होना पड़ा है।
भारत ने अपने पहले अभ्यास मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को छह रन से हराया था जबकि न्यूजीलैंड को दक्षिण अफ्रीका के हाथों नौ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia