IPL 2024 के बचे हुए शेड्यूल का ऐलान, चेन्नई के चेपॉक में खेला जाएगा फाइनल मुकाबला

भारत में इस साल होने वाले लोकसभा चुनावों के चलते बीसीसीआई ने पहले आईपीएल 2024 के सिर्फ 17 दिनों के शेड्यूल का ऐलान किया था। ऐसे में फैन्स को बाकी मैचों के शेड्यूल का बेसब्री से इंतजार था।

IPL 2024 के बचे हुए शेड्यूल का ऐलान, चेन्नई के चेपॉक में खेला जाएगा फाइनल
IPL 2024 के बचे हुए शेड्यूल का ऐलान, चेन्नई के चेपॉक में खेला जाएगा फाइनल
user

नवजीवन डेस्क

बीसीसीआई की तरफ से सोमवार को आईपीएल 2024 के बचे हुए शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया। इसके मुताबिक, आईपीएल 2024 के प्लेऑफ 21 मई से 24 मई के बीच अहमदाबाद और चेन्नई में होंगे, जबकि फाइनल मुकाबला 26 मई को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारत में इस साल होने वाले लोकसभा चुनावों के चलते बीसीसीआई ने पहले आईपीएल 2024 के सिर्फ 17 दिनों के शेड्यूल का ऐलान किया था। ऐसे में फैन्स को बाकी मैचों के शेड्यूल का बेसब्री से इंतजार था। इन 17 दिनों के दौरान 7 अप्रैल तक लीग के कुल 21 मैच खेले जाने हैं। अब बीसीसीआई आईपीएल 2024 के शेष मैचों के कार्यक्रम को अंतिम रूप दे दिया है और इसे जारी कर दिया है।


सोमवार को जारी कार्यक्रम के शेष भाग के अनुसार, आईपीएल 2024 का क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर मैच 21 और 22 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे। जबकि दूसरा क्वालीफायर मैच और लीग का फाइनल मुकाबला क्रमश: 24 और 26 मई को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। बीसीसीआई के एक अधिकारी के अनुसार, आईपीएल परिषद ने पिछले साल के गत चैम्पियन (चेन्नई सुपर किंग्स) के घरेलू मैदान पर शुरुआती मैच और फाइनल मैच आयोजित करने की परंपरा का पालन किया है।

बीसीसीआई अधिकारी के मुताबिक, पिछले आईपीएल सीजन में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुरुआती मैच और फाइनल खेला गया था क्योंकि आईपीएल 2022 के सीजन में गुजरात टाइटन्स चैम्पियन थी। यहां बता दें कि आईपीएल 2024 के लीग स्टेज में तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच एलिमिनेटर मैच होगा। क्वालिफायर-1 में हारने वाली टीम और एलिमिनेटर के विजेता के बीच क्वालिफायर-2 मैच खेला जाएगा। फिर क्वालिफायर-1 और 2 के विजेताओं के बीच फाइनल मुकाबला आयोजित किया जाएगा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia