खेल: ICC रैंकिंग में पंत ने लगाई लंबी छलांग और रणजी ट्रॉफी के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर बने जलज सक्सेना, कर दिया ये कारनामा
मुंबई टेस्ट के बाद पंत और मिचेल आईसीसी रैंकिंग में टॉप 10 में पहुंचे और जलज सक्सेना 6000 रन और 400 विकेट का डबल बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने।
मुंबई टेस्ट के बाद पंत और मिचेल आईसीसी रैंकिंग में टॉप 10 में
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और न्यूजीलैंड के अनुभवी डेरिल मिचेल को मुंबई में तीसरे टेस्ट के दौरान मजबूत प्रदर्शन का ईनाम मिला है, क्योंकि दोनों खिलाड़ी बुधवार को जारी नवीनतम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष 10 में पहुंच गए हैं। टेस्ट के दौरान शानदार अर्धशतक लगाने के बाद पंत टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में छठे स्थान पर पहुंचने के लिए पांच पायदान ऊपर चढ़ गए हैं। यह उछाल उन्हें उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ पांचवीं रैंकिंग के करीब ले आया है, जो उन्होंने आखिरी बार जुलाई 2022 में हासिल की थी। मुंबई में पहली पारी में 82 रन बनाने के बाद मिचेल ने भी काफी उछाल देखा है, जो आठ पायदान चढ़कर कुल मिलाकर सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। अब वह अपने साथी न्यूजीलैंड के केन विलियमसन के साथ शामिल हो गए हैं, जो दूसरे स्थान पर हैं।
इंग्लैंड के जो रूट टेस्ट बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर आरामदायक बढ़त बनाए हुए हैं, उनके बाद विलियमसन, हैरी ब्रूक (तीसरे), यशस्वी जायसवाल (चौथे) और स्टीव स्मिथ (पांचवें) हैं। भारत के शुभमन गिल भी न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में 90 रन की पारी खेलकर चार पायदान ऊपर 16वें स्थान पर पहुंच गए हैं। न्यूजीलैंड की सफलता में अहम भूमिका निभाने वाले प्लेयर ऑफ द सीरीज विल यंग 29 पायदान ऊपर 44वें स्थान पर पहुंच गए हैं। गेंदबाजी विभाग में भारत के बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार 10 विकेट लेने के बाद दो पायदान ऊपर छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके साथी वाशिंगटन सुंदर भी सात पायदान ऊपर चढ़कर टेस्ट गेंदबाजों की सूची में 46वें स्थान पर पहुंच गए हैं। न्यूजीलैंड के स्पिन आक्रमण को भी इसी तरह फायदा मिला है। एजाज पटेल 12 पायदान ऊपर चढ़कर 22वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि ईश सोढ़ी तीन पायदान ऊपर चढ़कर 70वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इस बीच, दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज चार पायदान ऊपर चढ़कर 19वें स्थान पर पहुंच गए हैं, उन्हें हाल ही में दक्षिण अफ्रीका की सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ शानदार 13 विकेट लेने का फायदा मिला है।
ताजा वनडे रैंकिंग में भी काफी बदलाव हुआ है। वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच में अपना 17वां वनडे शतक लगाने के बाद वनडे बल्लेबाजों की सूची में पांच पायदान ऊपर चढ़कर 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन ने भी इसी मैच में शतक लगाने के बाद 32 पायदान ऊपर चढ़कर 58वें स्थान पर पहुंचकर महत्वपूर्ण सुधार किया है।
तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और मिशेल स्टार्क ने वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में बढ़त हासिल की है। वह तीन पायदान ऊपर चढ़कर चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि स्टार्क पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की वनडे सीरीज में अपने शुरुआती प्रदर्शन के बाद चार पायदान चढ़कर 14वें स्थान पर पहुंच गए हैं। स्कॉटलैंड के ब्रैंडन मैकमुलेन ने भी वनडे ऑलराउंडर श्रेणी में सुधार किया है और तीन पायदान चढ़कर छठे स्थान पर पहुंच गए हैं।
रणजी ट्रॉफी: जलज सक्सेना 6000 रन और 400 विकेट का डबल बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने
केरल के ऑलराउंडर जलज सक्सेना सेंट जेवियर्स कॉलेज ग्राउंड में उत्तर प्रदेश के खिलाफ एलीट ग्रुप सी के चौथे दौर के मैच के दौरान रणजी ट्रॉफी में 6000 रन और 400 विकेट का उल्लेखनीय डबल हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। कोलकाता में केरल के पिछले मैच में 6000 रन का आंकड़ा पार करने वाले सक्सेना ने मैच में अपना चौथा विकेट लेने के बाद यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने तेज ऑफ स्पिन गेंद पर बाएं हाथ के बल्लेबाज नीतीश राणा का विकेट लिया, जिससे राणा स्टंप आउट हो गए। 37 वर्षीय यह गेंदबाज रणजी ट्रॉफी के इतिहास में 400 विकेट का आंकड़ा छूने वाले 13वें गेंदबाज हैं। उनका 400वां विकेट रणजी ट्रॉफी में उनका 29वां पांच विकेट हॉल भी था। सक्सेना ने 2005 में मध्य प्रदेश के साथ अपने प्रथम श्रेणी करियर की शुरुआत की, राज्य के साथ अपने 11 साल के कार्यकाल में उन्होंने 159 विकेट लिए और 4041 रन बनाए।
2016-17 के सत्र में, वे केरल चले गए और टीम के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए, जो केवल केएन अनंथापद्मनाभन से पीछे हैं। पिछले सत्र में, सक्सेना दिग्गजों की श्रेणी में शामिल हो गए, जब वे भारतीय घरेलू क्रिकेट के इतिहास में सभी प्रारूपों में 9000 रन बनाने और 600 विकेट हासिल करने वाले केवल चौथे खिलाड़ी बन गए, जो वीनू मांकड़, मदन लाल और परवेज रसूल की विशिष्ट श्रेणी में शामिल हो गए। केवल रणजी ट्रॉफी में, उनका रिकॉर्ड सक्रिय ऑलराउंडरों में बेजोड़ है और विजय हजारे, मदन लाल और सुनील जोशी जैसे महान भारतीय खिलाड़ियों की श्रेणी में आता है।
वार्नर सिडनी थंडर के कप्तान नियुक्त
डेविड वार्नर को बुधवार को बिग बैश लीग की टीम सिडनी थंडर का कप्तान नियुक्त किया गया। यह छह साल बाद पहला अवसर होगा जबकि यह आक्रामक सलामी बल्लेबाज स्वदेश में किसी टीम का नेतृत्व करेगा।
दक्षिण अफ्रीका में गेंद से छेड़छाड़ के विवाद के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वॉर्नर की कप्तानी पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने हालांकि पिछले महीने यह प्रतिबंध हटा दिया था जिससे उनका सिडनी थंडर की कप्तानी करने का रास्ता साफ हो गया था।
वार्नर ने जून में वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की हार के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने कहा कि फिर से थंडर की कप्तानी मिलना उनके लिए काफी मायने रखती है।
वार्नर ने कहा,‘‘इस सत्र में फिर से थंडर की कप्तानी करना मेरे लिए काफी मायने रखती है। मैं शुरू से इस टीम का हिस्सा रहा हूं और फिर से मेरे नाम के आगे कप्तान लिखा जाना शानदार है। मैं इस सत्र में आगे बढ़कर नेतृत्व करने और युवा खिलाड़ियों में अपने अनुभव साझा करने को लेकर उत्साहित हूं।’’
इस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को क्रिस ग्रीन की जगह सिडनी थंडर का कप्तान नियुक्त किया गया है।
पोंटिंग ने भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की 3-1 से जीत की भविष्यवाणी की
पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया बोर्डर-गावस्कर 3-1 से जीतेगा क्योंकि मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी में मेहमान टीम के लिए टेस्ट मैच में 20 विकेट चटकाना ‘सबसे बड़ी चुनौती’ होगी।
ऑस्ट्रेलिया की नजरें बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खिताब के सूखे को खत्म करने पर टिकी हैं। भारत ने 2014-15 से सभी चार श्रृंखलाएं जीती हैं जिसमें ऑस्ट्रेलिया में 2018-19 और 2020-21 में हुई श्रृंखलाएं भी शामिल है।
भारत को हालांकि पिछली टेस्ट श्रृंखला में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली बार अपनी सरजमीं पर 0-3 से क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा जिसके बाद पोंटिंग का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के पास मेहमान टीम को हराने का बेहतर मौका है।
पोंटिंग ने ‘आईसीसी रिव्यू शो’ पर ऑस्ट्रेलिया की संभावनाओं के बारे में कहा, ‘‘संभवत: अब पहले ही तुलना मे बेहतर है।’’
शमी चोटों के कारण पिछले साल नवंबर से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेले हैं और पोंटिंग का मानना है कि उनकी गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा और पदार्पण का इंतजार कर रहे हर्षित राणा की मौजूदगी वाले भारत के गेंदबाजी आक्रमण में कमी नजर आती है।
पोंटिंग ने कहा, ‘‘शमी की अनुपस्थिति में गेंदबाजी समूह में बहुत बड़ा अंतर आ गया है। उस समय (अगस्त में) कुछ अटकलें लगाई जा रही थीं कि शमी फिट होंगे या नहीं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि भारत के लिए टेस्ट मैच में 20 विकेट लेना सबसे बड़ी चुनौती होगी। मुझे लगता है कि वे मौजूदा बल्लेबाजों के साथ यहां अच्छी बल्लेबाजी करेंगे।’’
ऑस्ट्रेलिया की एक अधिक स्थिर टीम के रूप में प्रशंसा करते हुए पोंटिंग 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाली श्रृंखला में भारत को पूरी तरह से कमजोर नहीं मानते।
पोंटिंग ने भविष्यवाणी की, ‘‘मुझे लगता है कि भारत पांच टेस्ट मैचों में से किसी एक टेस्ट मैच में जीतेगा। लेकिन मुझे अब भी लगता है कि ऑस्ट्रेलिया शायद थोड़ा अधिक स्थिर, थोड़ा अधिक अनुभवी है और हम जानते हैं कि उन्हें घर पर हराना बहुत मुश्किल है। इसलिए मैं 3-1 के साथ जाऊंगा।’’
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia