डेविड वार्नर को फेयरवेल मैच में कीवी फैंस से सपोर्ट की नहीं है उम्मीद, बोले- दर्शकों से गर्मजोशी...
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेविड वार्नर को न्यूजीलैंड की सरजमीं पर अपने आखिरी दौरे में वेलिंगटन और ऑकलैंड में दर्शकों से गर्मजोशी से स्वागत की उम्मीद नहीं है।
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेविड वार्नर अपने अंतर्राष्ट्रीय कैरियर के आखिरी दौर में पहुंच गए हैं। टेस्ट क्रिकेट को पहले ही अलविदा कर चुके वार्नर टी-20 से भी संन्यास लेने जा रहे हैं। डेविड वार्नर अपने आखिरी टी20 सीरीज खेलने न्यूजीलैंड पहुंच चुके हैं। वार्नर को न्यूजीलैंड की सरजमीं पर अपने आखिरी दौरे में वेलिंगटन और ऑकलैंड में दर्शकों से गर्मजोशी से स्वागत की उम्मीद नहीं है। इस गर्मी में टेस्ट और वनडे क्रिकेट से दूर रहने वाले 37 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि पूर्णकालिक घरेलू फ्रेंचाइजी खिलाड़ी बनने से पहले इस साल का टी20 विश्व कप उनका आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच होगा।
वार्नर ने सोमवार को मीडिया को संबोधित करते हुए न्यूजीलैंड में अपने पिछले मुकाबलों के आधार पर यह टिप्पण की क्योंकि पहले कीवी फैंस उन्हे ट्रोल कर चुके हैं और उन्हें लगता है कि इस बार भी कुछ ऐसा ही होने की संभावना है। हालांकि, उन्हें भरोसा है कि इससे सीरीज में उनके प्रदर्शन पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
न्यूजीलैंड क्रिकेट फैंस की बात करते हुए वार्नर ने कहा, "वे पर्सनल हो गए हैं, लेकिन ...यह उनका चरित्र है। मैं बस अपना काम करता हूं लेकिन यह प्रत्येक व्यक्ति पर है। अगर उन्हें लगता है कि उन्हें ऐसा करना है, तो ऐसा ही होगा यदि आप आकर लोगों को गाली देकर अपने पैसे वसूलना चाहते हैं, तो इससे बढ़िया आप अपने घर में ही रहें। "हम यहां क्रिकेट खेलने आए हैं जिसे हम पसंद करते हैं।"
अनुभवी सलामी बल्लेबाज ने आगे स्वीकार किया कि भविष्य में ऑस्ट्रेलिया के लिए और अधिक दौरे होने चाहिए। उन्होंने कहा, "यह हमेशा से कड़वी सच्चाई है कि हम पड़ोसी हैं। खेल में हम एक-दूसरे को हराना पसंद करते हैं।"
न्यूजीलैंड के खिलाफ 29 फरवरी से शुरू होने वाले दो टेस्ट मैचों से पहले होने वाली तीन मैचों की श्रृंखला, अमेरिका और वेस्टइंडीज में जून में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले छोटे प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया की आखिरी सीरीज है।
-
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia