IPL नीलामी में बने कई रिकॉर्ड, केदार, कुलदीप और हरभजन भी बिके, देखें सबसे महंगे खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

आईपीएल-2021 सीजन के लिए गुरुवार को नीलामी हुई है। कई बड़े नाम बहुत बड़ी कीमत में बिके जबकि कइयों को खरीददार तक नहीं मिला। यही, नहीं कुछ खिलाड़ियों ने सालों बाद आईपीएल में वापसी की जबकि कुछ घरेलू खिलाड़ियों को भी फ्रेंचाइजियों ने हाथों हाथ लपका।

फोटो: @IPL
फोटो: @IPL
user

नवजीवन डेस्क

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 सीजन के लिए गुरुवार को चेन्नई में जारी खिलाड़ियों की नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने आस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर डेनियल क्रिस्टियन को 4.80 करोड़ रुपये के साथ अपने साथ जोड़ा जबकि भारतीय चाइनमैन गेंदबाज कुलदीप यादव को राजस्थान रॉयल्स ने 20 लाख रुपये में उनके बेस प्राइस पर खरीदा। आस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर डेनियल क्रिस्टियन का बेस प्राइस 75 लाख रुपये था और कोलकाता नाइट राइडर्स तथा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने उन्हें अपने साथ जोड़ने के लिए बोली लगाना शुरू किया। क्रिस्टियन की कीमत बढ़ती गई और बेंगलोर ने एक समय उनके लिए 4.40 करोड़ रुपये तक का दांव खेला।

इसके बाद केकेआर ने 4.60 और फिर बेंगलोर ने 4.80 करोड़ रुपये के साथ क्रिस्टियन को अपने साथ जोड़ लिया। भारतीय चाइनमैन गेंदबाज कुलदीप यादव को राजस्थान ने 20 लाख रुपये में उनके बेस प्राइस पर खरीदा। केदार जाधव को सनराइजर्स हैदराबाद ने उनके दो करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा।

दिल्ली कैपिटल्स ने सैम बिलिंग्स को दो करोड़ रुपये में, हरभजन सिह को कोलकाता नाइट राइडर्स ने उनके बेस प्राइस दो करोड़ रुपये में खरीदा। मुजीब उर रहमान को सनराइजर्स हैदराबाद ने 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा।

आलराउंडर जलज सक्सेना को पंजाब किंग्स ने 20 लाख रुपये में, उत्कर्ष सिंह को पंजाब ने 20 लाख रुपये में, वैभव अरोड़ा को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 लाख रुपये में, फेबियन एलियन को पंजाब किंग्स ने 75 लाख रुपये में खरीदा।



इंग्लैंड के बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन को राजस्थान ने 75 लाख रुपये में खरीदा। श्रेयास प्रभुदेसाई को बेंगलोर ने 20 लाख रुपये में, सिकर भरत को भी बेंगलोर ने ही 20 लाख रुपये में खरीदा। चेन्नई सुपर किंग्स ने हरिशंकर रेड़्डी को 20 लाख रुपये में और भगत वर्मा को 20 लाख रुपये में खरीदा।

मुंबई इंडियंस ने न्यूजीलैंड के जेम्स नीशम को 50 लाख रुपये में, युद्ववीर सिंह को 20 लाख रुपये में, मार्को जेनसन को 20 लाख रुपये में खरीदा।

पंजाब किंग्स ने सौरभ कुमार को 20 लाख रुपये में, करुण नायर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 50 लाख रुपये में और बेन कटिंग को कोलकाता ने 75 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा।

इसी तरह भारत के तेज गेंदबाज उमेश यादव को दिल्ली कैपिटल्स ने उनके बेस प्राइस एक करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा।

कई बड़े नाम बहुत बड़ी कीमत में बिके जबकि कइयों को खरीददार तक नहीं मिला। यही, नहीं कुछ खिलाड़ियों ने सालों बाद आईपीएल में वापसी की जबकि कुछ घरेलू खिलाड़ियों को भी फ्रेंचाइजियों ने हाथों हाथ लपका। पेश है आईपीएल 2021 की नीलामी के अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी-

क्रिस मौरिस (द. अफ्रीका) -- राजस्थान रायल्स ने 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा

काइल जेमिसन (न्यूजीलैंड)-रायल चैलेंजर्स बेंगलोर ने 15 करोड़ रुपये में खरीदा

ग्लैन मैक्सवेल (आस्ट्रेलिया) -रायल चैलेंजर्स बेंगलोर ने 14.25 करोड़ रुपये में खरीदा

जाय रिचर्डसन (ऑस्ट्रेलिया)- पंजाब किंग्स ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा

कृष्णपा गौतम (भारत) -चेन्नई सुपर किंग्स ने 9.25 करोड़ रुपये में खरीदा

रिले मेरेडिथ (आस्ट्रेलिया)- पंजाब किंग्स ने 8 करोड़ रुपये में खरीदा

मोइन अली (इंग्लैंड)- चेन्नई सुपर किंग्स ने 7 करोड़ रुपये में खरीदा

शाहरूख खान (भारत) - पंजाब किंग्स ने 5.25 करोड़ रुपये में खरीदा

टॉम कुरैन (इंग्लैंड)- दिल्ली कैपिटल्स ने 5.25 करोड़ रुपये में खरीदा

नॉथन कुल्टर नाइल (आस्ट्रेलिया)- मुंबई इंडियंस ने 5 करोड़ रुपये में खरीदा

शिवम दुबे (भारत)-राजस्थान रॉयल्स ने 4.40 करोड़ रुपये में खरीदा

माइसिस हेनरिक्स (आस्ट्रेलिया)-पंजाब किंग्स ने 4.20 करोड़ रुपये में खरीदा

आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी-

क्रिस मौरिस (द. अफ्रीका) - 2021- राजस्थान रायल्स ने 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा

युवराज सिंह (भारत) - 2015- दिल्ली डेयरडेविल्स ने 16 करोड़ रुपये में खरीदा

पैट कमिंस (आस्ट्रेलिया)- 2020- कोलकाता नाइट राइडर्स ने 15.50 करोड़ रुपए में खरीदा था

काइल जेमिसन (न्यूजीलैंड)-2021-रायल चैलेंजर्स बेंगलोर ने 15 करोड़ रुपये में खरीदा

गौतम गंभीर (भारत)- 2011- कोलकाता नाइट राइडर्स ने 14.90 करोड़ रुपए में खरीदा था

बेन स्टोक्स ( इंग्लैंड)-2017- पुणे राइजिंग सुपरजाएंट्स ने 14.5 करोड़ में खरीदा था।

इस साल की नीलामी में अनसोल्ड खिलाड़ी :

करुण नायर (बेस प्राइस 50 लाख रुपये)

एलेक्स हेल्स (बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये)

जेसन रॉय (बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये)

एविन लुईस (बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये)

आरोन फिंच (बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये)

हनुमा विहारी (बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये)

केदार जाधव (बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये)

ग्लेन फिलिप्स (बेस प्राइस 50 लाख रुपये)

एलेक्स कैरी (बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये)

सैम बिलिंग्स (बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये)

कुसल परेरा (बेस प्राइस 50 लाख रुपये)

शेल्डन कॉटरेल (बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये)

आदिल राशिद (बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये)

राहुल शर्मा (बेस प्राइस 50 लाख रुपये)

मुजीब उर रहमान (बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये)

हरभजन सिंह (बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये)

ईश सोढ़ी (बेस प्राइस 50 लाख रुपये)

कैस अहमद (बेस प्राइस 50 लाख रुपये)

हिमांशु राणा (बेस प्राइस 20 लाख रुपये)

सी हरि निशांत (बेस प्राइस 20 लाख रुपये)

गहलौत राहुल सिंह (बेस प्राइस 20 लाख रुपये)

एटिट शेठ (बेस प्राइस 20 लाख रुपये)

हिम्मत सिंह (बेस प्राइस 20 लाख रुपये)

विष्णु सोलंकी (बेस प्राइस 20 लाख रुपये)

आयुष बडोनी (बेस प्राइस 20 लाख रुपये)

वेंकटेश अय्यर (बेस प्राइस 20 लाख रुपये)

विवेक सिंह (बेस प्राइस 20 लाख रुपये)

एवी बरोट (बेस प्राइस 20 लाख रुपये)

केदार देवधर (बेस प्राइस 20 लाख रुपये)

अंकित राजपूत (बेस प्राइस 30 लाख रुपये)

मुजतबा यूसुफ (बेस प्राइस 20 लाख रुपये)

कुलदीप सेन (बेस प्राइस 20 लाख रुपये)

तुषार देशपांडे (बेस प्राइस 20 लाख रुपये)

करणवीर सिंह (बेस प्राइस 20 लाख रुपये)

संदीप लामिछाने (बेस प्राइस 40 लाख रुपये)

सुधेसन मिधुन (बेस प्राइस 20 लाख रुपये)

तेजस बारोका (बेस प्राइस 20 लाख रुपये)

रोवमैन पॉवेल (बेस प्राइस 50 लाख रुपये)

शॉन मार्श (बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये)

कोरी एंडरसन (बेस प्राइस 75 लाख रुपये)

डेवोन कॉनवे (बेस प्राइस 50 लाख रुपये)

डैरेन ब्रावो (बेस प्राइस 75 लाख रुपये)

रासी वे डेर डुसेन (बेस प्राइस 50 लाख रुपये)

मार्टिन गप्टिल (बेस प्राइस 50 लाख रुपये)

पवन नेगी (बेस प्राइस 50 लाख रुपये)

बेन कटिंग (बेस प्राइस 75 लाख रुपये)

गुरकीरत सिंह (बेस प्राइस 50 लाख रुपये)

मारनस लाबुशैन (बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये)

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 18 Feb 2021, 9:57 PM