ईशान किशन दलीप ट्रॉफी से हुए बाहर, जानिए क्या है बड़ी वजह?

दिलीप ट्रॉफी 2024 का पहला मैच 5 सितंबर से खेला जाएगा। यह मुकाबला टीम ए और टीम बी के बीच खेला जाएगा। इसी दिन टीम सी और टीम डी का भी मुकाबला होगा।

फोटो: @BCCI
फोटो: @BCCI
user

नवजीवन डेस्क

दिलीप ट्रॉफी 2024 का 5 सितंबर से आगाज हो रहा है। ईशान किशन इस टूर्नामेंट में खेलने वाले हैं। लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक ईशान पहले मैच से बाहर हो सकते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक ईशान चोटिल हो गए हैं। वे इसी वजह से पहले मुकाबले से बाहर हो सकते हैं। अगर ईशान बाहर हुए तो उनकी जगह संजू सैमसन को मौका दिया जा सकता है। भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से टेस्ट सीरीज और इसके बाद टी20 सीरीज खेली जाएगी। अगर ईशान फिट नहीं रहे तो यहां से भी पत्ता कटना तय है।

क्रिकबज की एक खबर के मुताबिक ईशान किशन चोटिल हैं। इसी वजह से वे दिलीप ट्रॉफी 2024 के पहले मैच से बाहर हो सकते हैं। ईशान टीम डी का हिस्सा हैं। श्रेयस अय्यर टीम डी के कप्तान हैं। अगर ईशान पहले मैच से बाहर हुए तो उनकी जगह संजू सैमसन को मौका दिया जा सकता है। संजू टीम का हिस्सा हैं। टीम डी में कुल तीन विकेटकीपर बैटर हैं। ईशान और संजू के साथ-साथ केएस भरत को भी मौका दिया गया है।

बता दें कि दिलीप ट्रॉफी 2024 का पहला मैच 5 सितंबर से खेला जाएगा। यह मुकाबला टीम ए और टीम बी के बीच खेला जाएगा। इसी दिन टीम सी और टीम डी का भी मुकाबला होगा। इस टूर्नामेंट में शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव समेत भारतीय टीम के कई खिलाड़ी खेलेंगे

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia