भारत के श्रीलंका दौरे का ऐलान, हेड कोच गौतम गंभीर का पहला दौरा, जानें वनडे-टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल

भारत 26 और 27 जुलाई को लगातार दो दिन श्रीलंका के ख़िलाफ़ टी20 मैच खेलेगा जबकि इस श्रृंखला का अंतिम मैच 29 जुलाई को खेला जाएगा। वहीं एकदिवसीय श्रृंखला के अन्य दो मैच 4 और 7 अगस्त को खेले जाएंगे।

भारत के श्रीलंका दौरे का ऐलान
भारत के श्रीलंका दौरे का ऐलान
user

नवजीवन डेस्क

भारत और श्रीलंका के बीच इस महीने के अंत में होने वाली टी20 और एकदिवसीय श्रृंखला का कार्यक्रम घोषित हो गया है। श्रीलंका दौरे का आग़ाज़ टी 20 श्रृंखला के साथ होगा जबकि एकदिवसीय श्रृंखला की शुरुआत 1 अगस्त से होगी। श्रीलंका दौरे पर भारत को तीन तीन मैचों की टी20 और एकदिवसीय श्रृंखला खेलनी है।

भारत 26 और 27 जुलाई को लगातार दो दिन श्रीलंका के ख़िलाफ़ टी20 मैच खेलेगा जबकि इस श्रृंखला का अंतिम मैच 29 जुलाई को खेला जाएगा। वहीं एकदिवसीय श्रृंखला के अन्य दो मैच 4 और 7 अगस्त को खेले जाएंगे।


टी20 श्रृंखला के तीनों मैच पल्लेकेले जबकि तीनों एकदिवसीय मैच कोलंबो में खेले जाएंगे। गौतम गंभीर के लिए यह बतौर भारतीय कोच पहला दौरा भी होगा।

फिलहाल श्रीलंका दौरे के लिए टीम का ऐलान नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। उन्हें आराम दिया जा सकता है। बता दें कि कोहली, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा ने अपने टी20 कैरियर को अलविदा कह दिया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia