India vs Zimbabwe: जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरा वनडे आज, सीरीज जीतने उतरेगी टीम इंडिया, शिखर के खेलने प संशय!
पहले मैच में मिली बड़ी जीत से उत्साहित टीम इंडिया आज (शनिवार) खेले जाने वाले दूसरे मुकाबाले को जीत कर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी। तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला जिमबाब्वे के हरारे में खेला जाएगा।
पहले मैच में मिली बड़ी जीत से उत्साहित टीम इंडिया आज (शनिवार) खेले जाने वाले दूसरे मुकाबाले को जीत कर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी। तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला जिमबाब्वे के हरारे में खेला जाएगा। बता दें कि पहले मैच में टीम इंडिया ने जिम्मबाब्वे को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। अब केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम इंडिया इस दूसरे मुकाबले को जीतकर वनडे सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी।
पहले बैटिंग करना चाहेगा भारत
पहले मैच में ओपनिंग जोड़ी शिखर धवन और शुभमन गिल ने शानदार प्रदर्शन किया। दोनों बल्लेबाज नाबाद लौटे। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने वाली जिंबाब्वे टीम ने 190 रन टारगेट दिया, जिसे भारत ने 30.5 ओवर में बिना विकेट खोए हासिल हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (81*) और शुभमन गिल (82*) ने दमदार बल्लेबाजी की। धवन ने 113 गेंदों की पारी में 9 चौके लगाए जबकि गिल ने 72 गेंदों का सामना करने के बाद 10 चौके और 1 छक्का ठोका। ऐसे में आज के मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना चाहेंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा बल्लेबाजों को खेलने का मौका मिले।
गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन
पहले मुकाबले में सभी भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था। दीपक चाहर, अक्षर पटेल और प्रसिद्ध कृष्णा ने 3-3 विकेट झटके। वहीं एक सफलता मोहम्मद सिराज के हाथ लगी थी। कुलदीप यादव एकमात्र ऐसे गेंदबाज रहे जिन्हें कोई विकेट नहीं मिला। हालांकि उनकी गेंदबाजी भी किफायती रही। कुलदीप में अपने 10 ओवर के कोटे में सिर्फ 36 रन ही दिए।
शिखर धवन के खेलने पर संशय
उपकप्तान शिखर धवन हाथ में चोट है। पहले मुकाबले में उनके हाथ पर एक गेंद लगी थी, जिसके वजह से उसमें सूजन आ गई थी। इसी चोट को दिखाते हुए गब्बर ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की थी। ऐसे में आज के मैच में शिखर के खेलने पर संशय बना हुआ है। ऐसे में धवन दूसरा वनडे नहीं खेल पाते हैं तो कप्तान केएल राहुल को शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत करते देखा जा सकता है।
दोनों टीमें इस प्रकार है:
भारत: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन, संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, शहबाज अहमद।
जिम्बाब्वे: रेजिस चकाबवा (कप्तान), रयान बर्ल, तनाका चिवांगा, ब्राडले इवांस, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट काया, टी. कैतानो, क्लाइव माडांडे, वेसली मधेवेरे, टी मारूमानी, जॉन मसारा, टोनी मुनियोंगा, रिचर्ड नगारवा, विक्टर एन, सिकंदर रजा, मिल्टन शुम्बा, डोनाल्ड तिरिपानो, सीन विलियम्स
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 20 Aug 2022, 11:12 AM