CWC 2023: भारत और पाकिस्तान के मैच में बारिश बनेगी विलेन? जानें कैसा रहेगा मौसम

अहमदाबाद में 14 अक्टूबर को बारिश की संभावना है। ऐसे में भारत और पाकिस्तान के मैच में खलल पड़ सकता है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

वर्ल्ड कप 2023 में 14 अक्टूबर यानी शनिवार को सबसे बड़ा मुकाबला होने जा रहा है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होने जा रही है। आपको बता दें, दोनों ही टीमें अपने शुरुआती 2 मैच जीत चुकी हैं।

ऐसे में भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमें जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी। लेकिन दूसरी तरफ जीत की हैट्रिक एक सपना भर भी रह सकता है वो इसलिए क्योंकि अहमदाबाद में 14 अक्टूबर को बारिश की संभावना है। ऐसे में भारत और पाकिस्तान के मैच में खलल पड़ सकता है।

आपको बता दें, इससे पहले एशिया कप 2023 में भी भारत और पाकिस्तान के मैच बारिश के कारण परेशानी हुई थी और मैच रिजर्व-डे के दिन पूरा हुआ था। अहमदाबाद में होने वाले मैच में एक लाख से अधिक लोग स्टेडियम में पहुंच सकते हैं।

Accuweather के अनुसार, अहमदाबाद में शनिवार को बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना भी है। लेकिन इससे मैच के कैंसिल या रद्द होने की संभावना नहीं है। वनडे वर्ल्ड कप के रिकॉर्ड को देखें, तो पाकिस्तान की टीम कभी भी भारतीय टीम को नहीं हरा सकी है। सभी 7 मैच टीम इंडिया ने जीते हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia