एशिया कप: कोहली, राहुल के तूफान में पाकिस्तान ध्वस्त, कुलदीप के 5-25 के कहर की बदौलत भारत की 228 रन से जीत
विराट कोहली और के.एल. राहुल के शानदार नाबाद शतक के बाद कुलदीप यादव के शानदार पांच विकेट की मदद से भारत ने सोमवार को एशिया कप 2023 में सुपर-फोर के एकतरफा मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 228 रनों से हरा दिया।
विराट कोहली और के एल राहुल के शानदार नाबाद शतक के बाद कुलदीप यादव के शानदार पांच विकेट की मदद से भारत ने सोमवार को एशिया कप 2023 में के सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान को 228 रनों से हरा दिया। पाकिस्तान पर भारत की यह विशाल जीत है।
रिजर्व डे पर बारिश की देरी के बाद शाम 4:40 बजे शुरू हुए मैच में भारत ने पाकिस्तान पर अपना आक्रमण फिर से शुरू करते हुए भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 356 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। पाकिस्तान के खिलाफ भारत यह सर्वोच्च स्कोर है।
रविवार को शुरु हुए इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने 121 रनों की शानदार साझेदारी की। दोनों बल्लेबाज़ों ने शानदार अर्धशतक लगाकर पाकिस्तानी गेंदबाजों के हौसले पस्त कर दिए। रविवार को बारिश से मैच में खलल पड़ने तक भारत का स्कोर 24.1 ओवर में 2 विकेट पर 147 रन था। क्रीज पर विराट कोहली और के एल राहुल आ चुके थे। सोमवार को रिजर्व डे पर मैच इसी स्कोर से आगे शुरु हुआ।
अगर रविवार को शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने पाकिस्तान की गेंदबाजी को ध्वस्त कर दिया, तो सोमवार के एल राहुल और विराट कोहली के नाम रहा। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 233 रनों की विशाल साझेदारी की, जो किसी भी भारतीय जोड़ी द्वारा की गई सबसे बड़ी साझेदारी है।
राहुल ने 106 गेंदों पर नाबाद 111 रनों की शानदार पारी खेलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार वापसी की, जबकि कोहली ने शानदार स्ट्रोकप्ले के साथ विकेटों के बीच शानदार दौड़ का संयोजन करते हुए नाबाद 122 रनों की पारी खेलकर सिर्फ 94 गेंदों पर अपना चौथा एकदिवसीय शतक लगाया।
जवाब में पाकिस्तान कहीं भी लक्ष्य का पीछा नहीं कर सका, क्योंकि उनके केवल तीन बल्लेबाज ही 20 के पार जाने में सफल रहे। भारत के तेज गेंदबाज सीम और स्विंग गेंदबाजी का अद्भुत प्रदर्शन करते हुए अपनी लाइन और लेंथ में चूकते रहे।
इसके बाद कुलदीप ने बल्लेबाजों को परेशान किया और सिर्फ 25 रन देकर पाकिस्तान के 5 विकेट चटका दिए।
मुकाबला जीतने के लिए पाकिस्तान के सामने 357 रनों का टारगेट था, लेकिन पूरी टीम 32 ओवरों में 8 विकेट पर 128 रन ही बना सकी। टीम के दो खिलाड़ी हारिस रऊफ और नसीम शाह चोट के कारण बैटिंग के लिए नहीं उतरे। इस तरह भारत ने पाकिस्तान पर 228 रनों की विशाल जीत दर्ज की। रनों के मामले में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत का सबसे बड़ा अंतर था।
संक्षिप्त स्कोर :
भारत - 50 ओवर में 356/2 (विराट कोहली 122 नाबाद, केएल राहुल 111 नाबाद, रोहित शर्मा 56, शुभमन गिल 58
पाकिस्तानी गेंदबाजी - शादाब खान 1-71, शाहीन शाह अफरीदी 1-79)
पाकिस्तान - 32 ओवर में 128/8 (फखर ज़मान 27, आगा सलमान 23, इफ्तिखार अहमद 23े, इमामुल हक 9, बाबर आज़म 10, शादाब खान 6, फहीम अशरफ 4, शाहीन आफरीदी 7 नाबाद)
भारतीय गेंदबाजी - कुलदीप यादव 5-25, जसप्रीत बुमराह 1-18, शार्दुल ठाकुर 1-16 हार्दिक पांड्या 1-17 )
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia