IND vs SL पहला टी20 : भारत ने श्रीलंका को 200 रनों का दिया लक्ष्य, ईशान और श्रेयस ने जड़े अर्धशतक

भारत ने लखनऊ में खेले जा रहे पहले टी-20 मैच में श्रीलंका के सामने 200 रनों का लक्ष्य रखा है। भारत ने पहले खेलते हुए ईशान और श्रेयस की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 199 रन बनाए।

फोटो सौजन्य : @BCCI
फोटो सौजन्य : @BCCI
user

आईएएनएस

ईशान किशन (89) और श्रेयस अय्यर (नाबाद 57) की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में गुरुवार को खेले जा रहे पहले टी-20 मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 200 रनों का लक्ष्य दिया है। भारतीय टीम ने 20 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए। टीम की ओर कप्तान रोहित शर्मा और ईशान ने 71 गेंदों में 111 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। श्रीलंका की ओर से लाहिरू कुमारा और कप्तान दासुन शनाका ने एक-एक विकेट लिया।

इससे पहले, टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बढ़िया रही, सलामी बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन ने पॉवरप्ले में ताबड़तोड़ बल्लेबाबी की, जिससे भारत ने बिना कोई विकेट गंवाए 58 रन जोड़े। इस बीच, दोनों ने मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी भी की। इसके बाद, ईशान ने विस्फोट अंदाज में 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, वहीं दूसरी छोर पर कप्तान रोहित भी जमे हुए थे। 10 ओवरों के बाद भारत ने बिना विकेट खोए 98 रन बनाए।

भारतीय सलामी जोड़ी श्रीलंकाई गेंदबाजों पर हावी नजर आ रही थी, क्योंकि दोनों बल्लेबाज तेज गति से रन बटोर रहे थे। 11वें ओवर में कप्तान रोहित और ईशान के बीच शतकीय साझेदारी भी पूरी हुई। लेकिन भारत को पहला झटका 111 रनों पर लगा, जब लाहिरू की गेंद पर कप्तान रोहित दो चौके और एक छक्के की मदद से 32 गेंदों में 44 रन बनाकर बोल्ड हो गए। इसके साथ ही कप्तान रोहित और ईशान के बीच 71 गेंदों में 111 रनों की साझेदारी की अंत भी हो गया।

तीसरे नंबर पर श्रेयस अय्यर ने ईशान के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। इस बीच, दोनों ने मिलकर लाहिरू के चौथे और पारी के 16वें ओवर में 17 रन बटोर लिए, जिससे भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 147 रन हो गया। लेकिन अगले ओवर में ईशान 10 चौके और तीन छक्के की मदद से 56 गेंदों में 89 रन बनाकर शनाका की गेंद पर कैच आउट हो गए, जिससे दोनों के बीच 31 गेंदों में 44 रनों की साझेदारी भी टूट गई। 17 ओवर में भारत ने दो विकेट खोकर 155 रन जोड़े।


चौथे नंबर पर आए रवींद्र जडेजा ने श्रेयस के साथ मिलकर आखिरी के कुछ ओवरों में तेज गति से रन बनाए। वहीं, 19वें ओवर में दोनों ने मिलकर 18 रन बनाए। इस बीच, श्रेयस ने 25 गेंदों में तेजी से अपना अर्धशतक पूरा कर लिया, जिससे भारत ने 20 ओवरों में दो विकेट खोकर 199 रन बनाए। श्रेयस पांच चौके और दो छक्के की मदद से 28 गेंदों में नाबाद 57 रन बनाए और जडेजा भी (3) रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों के बीच 18 गेंदों में नाबाद 44 रनों की साझेदारी हुई। अब श्रीलंका को जीतने के लिए 200 रन बनाने होंगे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia