टी20 विश्व कप: भारत का धमाका,रोहित-राहुल की धुआंधार की बदौलत अफगानिस्तान के खिलाफ बनाया टूर्नामेंट का सबसे बड़ा स्कोर,

टी 20 विश्व कप में भारत ने शानदार वापसी की है। भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ हुए मैच में इस टूर्नामेंट का सर्वाधिक स्कोर बनाया है। भारत ने रोहित-राहुल की शुरुआती धुआंधार और आखिर के ओवरों में हार्दिक-ऋषभ के धूमधड़ाके की बदौलत 210 रन का स्कोर बनाया है।

फोटो : @T20WorldCup
फोटो : @T20WorldCup
user

नवजीवन डेस्क

टी 20 विश्व कप में आखिरकार भारतीय बल्लेबाजों का बल्ला चलता नजर आया है। भारत ने टॉस हारा था और अफगानिस्तान ने उसे बल्लेबाजी का न्योता दिया। क्रीज पर ओपनिंग बल्लेबाजों के तौर पर आए रोहित शर्मा और के एल राहुल ने पहले ओवर से ही आक्रामक बल्लेबाजी की। होरित शर्मा ने 8 चौकेे और 3 छक्कों की मदद से 47 गेंदों में शानदार 74 रन बनाए। वहीं के एल राहुल ने भी स्कोर में 69 रन जोड़े। इनके स्कोर की मदद से भारत निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट पर 210 रनों का विशाल स्कोर बनाने में कामयाब हुआ। यह टी 20 विश्व कप का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है।

रोहित शर्मा और के एल राहुल के आउट होने के बाद मैदान पर आए ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या ने भी धुआंधार जारी रखी। ऋषभ पंत ने 27 और हार्दिक पांड्या ने शानदार 35 रन बनाकर भारत के स्कोर को 210 रन तक पहुंचाया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia