IND vs PAK: बारिश की भेंट चढ़ा एशिया कप का महामुकाबला, पाक की पारी में नहीं फेंकी जा सकी एक भी गेंद

एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को ब्लॉकबस्टर मुकाबला खेला गया। मगर पल्लेकेल स्टेडियम में हुआ यह मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। तेज बारिश के कारण यह मैच रद्द हो गया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कैंडी के पल्लेकल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया एशिया कप 2023 का तीसरा मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले को बारिश की वजह से रद्द करना पड़ा। भारत की पारी खत्म होने के बाद बारिश शुरू हुई और फिर इसके बाद मैच नहीं हो पाया। पाकिस्तान की पारी में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी।

इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई। टीम 48.5 ओवर में 266 रनों पर ही सिमट गई। अब पाकिस्तान को मैच जीतने के लिए 267 रन बनाने होंगे।

आपको बता दें, टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन उप कप्तान हार्दिक पांड्या ने बनाए। पांड्या ने 87 रन की पारी खेली। वहीं ईशान किशन ने भी पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले अंतरराष्ट्रीय मैच में 82 रन बनाए। हार्दिक-ईशान के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सका। आखिरी में 16 रन बनाकर बुमराह ने भारत को 266 रन तक पहुंचाया।

IND vs PAK: बारिश की भेंट चढ़ा एशिया कप का महामुकाबला, पाक की पारी में नहीं फेंकी जा सकी एक भी गेंद

उधर, पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने सबसे ज्यादा 10 ओवर में 35 रन देकर चार विकेट लिए। इसके बाद नसीम शाह और हारिस रऊफ को तीन-तीन सफलता मिली। शाहीन अफरीदी ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को आउट किया तो हारिस ने श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल को अपना शिकार बनाया। रोहित 11, विराट चार, श्रेयस 14 और शुभमन 10 रन बनाकर आउट हुए।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia