भारत 8वीं बार बना एशिया चैम्पियन, श्रीलंका को 10 विकेट से रौंदकर जीता खिताब, गेंदों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी श्रीलंकाई टीम पर भारतीय गेंदबाज शुरू से चढ़े रहे। खासकर मोहम्मद सिराज ने 7 ओवर में केवल 21 रन देकर 6 विकेट झटके और लंका टीम की कमर ही तोड़ दी।
भारत ने कोलंबो में खेले गए फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को हराकर एशिया कप 2023 के खिताब पर कब्जा कर लिया है। श्रीलंका के 50 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने बिना कोई विकेट गंवाए 6.1 ओवर में 51 रन बनाकर आसानी से मैच जीत लिया। भारत की ओर से ईशान किशन ने 23 रन और शुभमन गिल 27 रन बनाकर नाबाद रहे। आज की पारी की कप्तान रोहित शर्मा की जगह ईशान किशन ने ओपनिंग की। इससे पहले भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की आंधी में पूरी श्रीलंकाई टीम 50 रन पर ही सिमट गई थी।
भारत आठवीं बार एशिया कप का चैम्पियन बना है। एशिया कप के इतिहास में भारतीय टीम ने ही सबसे ज्यादा 8 बार खिताब अपने नाम किया है। भारत ने 1984, 1988, 1990-91,1995, 2010, 2016, 2018 और 2023 में एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है। वहीं दूसरे नंबर पर श्रीलंका है, जिसने 6 बार एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम की है। वहीं 2000 और 2012 में पाकिस्तान ने दो बार एशिया कप जीता था।
भारत ने एशिया कप जीतने के साथ ही एक रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। आज की जीत भारतीय टीम की गेंदों की हिसाब से सबसे बड़ी जीत है। भारत ने आज श्रीलंका पर 263 गेंद बाकी रहते जीत हासिल की। इससे पहले भारत ने गेंदों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत साल 2001 में हासिल की थी, जब केन्या को ब्लोमफोंटेन के मैदान पर 231 गेंद बाकी रहते 10 विकेट से हराया था।
इससे पहले कोलंबो में खेले गए एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में श्रीलंकाई कप्तान दासुन सनाका ने टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला उल्टा पड़ गया है। भारतीय गेंदबाजों खासकर मोहम्मद सिराज के कहर ने पूरी श्रीलंकाई टीम को 15.2 ओवर में 50 रनों पर समेट दिया। इससे पहले श्रीलंका का वनडे क्रिकेट में न्यूनतम स्कोर 43 रन रहा है, जो उसने 2012 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाया था।
आज शुरू से भारतीय गेंदबाज श्रीलंका पर चढ़े रहे। पहले ही ओवर में श्रीलंका को पहला झटका लगा। इसके बाद दूसरे ओवर से मोहम्मद सिराज का कहर शुरू हुआ। सिराज ने लंका को दूसरा झटका दिया। इसके कुछ ही देर बाद सिराज ने एक ही ओवर में चार विकेट लेकर श्रीलंका की कमर तोड़ दी। रही सही कसर हार्दिक पांड्या ने पूरी कर दी और पूरी श्रीलंकाई टीम केवल 50 रन पर धराशायी हो गई। मोहम्मद सिराज ने 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट झटके और लंका टीम की कमर तोड़ दी। जबकि हार्दिक पंड्या ने 2.2 ओवर में 3 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं जसप्रीत बुमराह ने विकेट लिया। अपने स्पेल के दौरान सिराज ने एक ओवर मेडन भी फेंका।
वहीं श्रीलंकाई टीम की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने सबसे ज्यादा 17 रन बनाए। जबकि दुशान हेमंथा ने 13 रन बनाए। इन दोनों के अलावा कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सका, जबकि 5 बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल सके। इसी के साथ भारतीय टीम को एशिया कप का खिताब जीतने के लिए 51 रनों का आसान टारगेट मिल गया, जिसे भारत ने बिना कोई विकेट गंवाए आसानी से हासिल कर लिया।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia