IND vs NZ Test: भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट, बारिश से पहला सत्र धुला, अभी तक नहीं हो सका है टॉस

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप को ध्यान में रखते हुए यह सीरीज टीम इंडिया के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। भारत को आठ टेस्ट और खेलने हैं और उसमें से पांच जीतने हैं, तभी जाकर टीम WTC फाइनल के लिए क्वालिफाई कर पाएगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले सत्र का खेल बुधवार को बारिश के कारण धुल गया। सुबह से हो रही भारी बारिश के कारण सुबह नौ बजे टॉस भी नहीं हो सका ।

खराब मौसम के बावजूद मैदान पर काफी तादाद में दर्शक जमा थे । स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को इंडोर अभ्यास करते देखकर दर्शक काफी रोमांचित भी हो गए।

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप को ध्यान में रखते हुए यह सीरीज टीम इंडिया के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। भारत को आठ टेस्ट और खेलने हैं और उसमें से पांच जीतने हैं, तभी जाकर टीम WTC फाइनल के लिए क्वालिफाई कर पाएगी। कीवी टीम केन विलियम्सन के बिना उतरेगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia