IND vs ENG: रांची टेस्ट जीतने पर रोहित शर्मा ने खिलाड़ियों की जमकर की तारीफ, बोले- इस टीम पर मुझे गर्व है
रांची टेस्ट जीतने के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि बेहद कड़ी टक्कर वाली जीत हासिल करना मजेदार रहा, उन्होंने कहा कि मुझे इस टीम पर गर्व है।
सीरीज जीतने के बाद रोहित शर्मा ने कहा, 'बेहद कड़ी टक्कर वाली जीत हासिल करना मजेदार'
इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के चौथे मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर सीरीज अपने नाम की। इस जीत के बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वह बेहद कठिन मुकाबले में सीरीज जीतकर काफी खुश हैं। रांची टेस्ट मैच जीतना भारत के लिए आसान नहीं रहा, क्योंकि शुरुआती दिनों में इंग्लैंड इस मैच में फ्रंटफुट पर रही। सीरीज के पहले मैच में हार झेलने के बाद भारत ने अन्य दो मैचों में अपना दबदबा कायम किया, लेकिन चौथे मैच में एक बार फिर इंग्लैंड हावी नजर आई।
हालांकि, युवा भारतीय बल्लेबाज ध्रुव जुरेल की चमक और आर. अश्विन की फिरकी ने इंग्लैंड की हार की कहानी लिखी। चौथे टेस्ट में ध्रुव जुरेल की 90 और नाबाद 39 रनों की पारियों ने भारत की जीत में बहुत मदद की। इस मुकाबले में डेब्यूटेंट गेंदबाज आकाश दीप ने भी पहले दिन तीन विकेट लिए और अपनी चमक बिखेरी। फिर, रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप ने दूसरी पारी में क्रमशः (5-51) और (4-22) विकेट लेकर भारत को घरेलू मैदान पर लगातार 17वीं टेस्ट सीरीज जीत दिलाई।
रोहित शर्मा ने कहा, ''इस सीरीज में कड़ी चुनौती देखने को मिली है। चार टेस्ट खत्म होने के बाद मैं कह सकता हूं कि इस टीम पर मुझे बेहद गर्व है। हम वो करने में कामयाब रहे जो हम करना चाहते थे। यह सीरीज युवा खिलाड़ियों की बदौलत हम जीतने में कामयाब रहे हैं।"
कप्तान ने ध्रुव जुरेल की भी प्रशंसा की, जिन्होंने अपने दूसरे ही टेस्ट मैच में बल्ले से जबरदस्त संयम दिखाया। पहली पारी में 90 रन बनाकर जुरेल ने अच्छी फाइट की और दूसरी पारी में भी जुरेल ने प्रेशर को हैंडल किया।
रोहित ने स्वीकार किया कि श्रृंखला में पहली पसंद के कई खिलाड़ियों को मिस करना भारत के लिए झटका था, लेकिन उनकी अनुपस्थिति में जुरेल, गिल और यशस्वी जायसवाल जैसे युवाओं के आगे बढ़ने पर खुशी हुई।
रोहित ने कहा, "जब आपको प्रमुख खिलाड़ियों की कमी खलती है तो यह बुरा होता है, लेकिन एक समूह के रूप में हम कुछ नहीं कर सकते। उनकी जगह भरना आसान नहीं था, लेकिन उन्होंने वास्तव में अच्छी प्रतिक्रिया दी।"
रांची टेस्ट जीतने के बाद ध्रुव जुरेल ने कहा, 'जो भी स्थिति की मांग हो, मैं वही करना चाहता हूं'
भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने रांची में खेले गए टेस्ट मैच की दोनों पारियों में इंग्लैंड के खिलाफ अहम रन बनाए। यही कारण रहा कि वे 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुने गए। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज के पहले दो मैचों में प्लेइंग-11 में जब ध्रुव जुरेल का नाम नहीं था, तब वो निराश जरूर हुए होंगे। टीम के सेलेक्शन कमेटी ने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भारत को चुना था। लेकिन, केएस भरत इस मौके पर नाकाम रहे। जिसके बाद तीसरे टेस्ट में ध्रुव जुरैल को प्लेइंग-11 में जगह मिली। हालांकि, डेब्यू मैच में भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा, लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी। अपना दूसरा टेस्ट खेलते हुए जुरेल ने पहली पारी में करियर की सर्वश्रेष्ठ 90 रन की पारी खेली, जिससे भारत मैच में बना रहा। फिर, भारत की दूसरी पारी में चौथे दिन के खेल में उन्होंने शुभमन गिल के साथ मिलकर 72 रन की साझेदारी की, जिससे भारत ने इस मैच और सीरीज पर कब्जा जमाया।
ध्रुव जुरेल ने कहा कि वह हालात की मांग के अनुसार खेलते हैं। पहली पारी में भी टीम को रन बनाने की जरूरत थी, हम जानते थे कि हमें आखिर में बल्लेबाजी करनी है और इसलिए हर रन अहम होगा। वह कुछ साझेदारियों में शामिल थे, इसलिए इसका श्रेय उन सभी को जाता है जो टिके रहे और टीम के लिए रन जोड़े। ध्रुव ने कहा कि उन्होंने बस गेंद देखी और फिर उस पर प्रतिक्रिया की, बहुत आगे के बारे में नहीं सोचा। शुभमन गिल से पारी के बीच में बातचीत को लेकर उन्होने कहा कि ये अच्छी रही।
इंग्लैंड के खिलाफ हमारी युवा टीम ने दमदार प्रदर्शन किया : विराट कोहली
पूर्व कप्तान विराट कोहली ने सोमवार को रांची में चौथे टेस्ट में इंग्लैंड पर पांच विकेट की जीत के बाद युवा भारतीय बल्लेबाजों की जमकर तारीफ की। विराट कोहली ने एक्स पर लिखा, "हमारी युवा टीम द्वारा अभूतपूर्व श्रृंखला जीत। पूरी टीम ने धैर्य, दृढ़ संकल्प और लचीलापन दिखाया।" पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने भी युवा प्रतिभाओं की सराहना की। उन्होंने कहा, "यह एक खास सीरीज जीत है जो हमेशा याद की जाएगी। टीम इंडिया ने बहुत अच्छा खेला। युवाओं को दबाव में आगे बढ़ते देखना बहुत अच्छा लगता है।''
क्रिकेटर से कमेंटेटर बने दिनेश कार्तिक ने लिखा, "सीनियर से लेकर जूनियर तक ने दमदार प्रदर्शन किया। इस मैच में सब कुछ था। भारत को एक और श्रृंखला जीतते हुए देखकर खुशी हुई। मैंने अद्भुत समय बिताया और कमेंटेटर बॉक्स में हर पल का आनंद लिया, आशा है कि आपने भी ऐसा किया होगा।"
इरफ़ान पठान ने ध्रुव जुरेल और शुभमन गिल की जुझारू पारी की सराहना की। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा, "5 विश्व स्तरीय खिलाड़ी गायब हैं। टॉस हारना। पहली पारी में हार। भारत को पूरा श्रेय। यह एक बहुत ही प्रभावशाली टेस्ट जीत है। कई नए युवा भारतीय खिलाड़ी सामने आए हैं और उन्हें देखकर लगता है कि वो लंबी दौर के खिलाड़ी हैं।"
बशीर और टॉम हार्टले का फ्यूचर ब्राइट : स्टोक्स
चौथे टेस्ट में भारत से मिली पांच विकेट की हार से इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स काफी निराश थे, लेकिन, युवा स्पिनरों शोएब बशीर और टॉम हार्टले के प्रदर्शन से वो काफी खुश दिखे। उन्होंने कहा कि शोएब बशीर और टॉम हार्टले का फ्यूचर काफी ब्राइट है। सोमवार को जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में इंग्लैंड ने भारत को 84/0 से 120/5 पर पहुंचाकर झटका दिया, लेकिन शुभमन गिल (नाबाद 55) और ध्रुव जुरेल (नाबाद 39) के बीच 72 रन की साझेदारी ने भारत को मैच और सीरीज जीतने में मदद की।
बशीर ने मैच में आठ विकेट लिए, जिसमें पहली पारी में पांच विकेट भी शामिल थे। मैच के बाद स्टोक्स ने कहा, "मुझे लगता है कि यह एक शानदार टेस्ट मैच था। भारत पांच विकेट से जीत गया, लेकिन, मुझे नहीं लगता कि यह पूरे मैच की कहानी बयां करता है। हार-जीत के अलावा बहुत सारे उतार-चढ़ाव थे। हमारे स्पिनरों टॉम हार्टले और शोएब बशीर को इस बात के लिए श्रेय दिया जाना चाहिए कि उन्होंने न केवल आज, बल्कि पूरे टेस्ट मैच के दौरान दमदार प्रदर्शन किया।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia