IND vs ENG, 3rd Test, Day 4: भारत ने 430 रन पर घोषित की दूसरी पारी, इंग्लैंड को दिया 557 रनों का लक्ष्य

भारत ने राजकोट टेस्ट में अपनी दूसरी पारी 4 विकेट पर 430 रन बनाकर घोषित कर दी। इस तरह उसकी कुल बढ़त 556 रनों की हुई और इंग्लैंड को जीत के लिए 557 रन बनाने का लक्ष्य मिला।

फोटो: BCCI
फोटो: BCCI
user

नवजीवन डेस्क

 यशस्वी जायसवाल के शानदार दोहरे शतक के साथ-साथ शुभमन गिल और सरफराज खान के अर्धशतकों की बदौलत भारत ने अपनी दूसरी पारी 98 ओवर में 430/4 पर घोषित करने के बाद इंग्लैंड को तीसरा टेस्ट जीतने के लिए 557 रनों का विशाल लक्ष्य दिया।

मैच के तीसरे दिन 104 रन पर रिटायर हर्ट होने वाले जायसवाल 236 गेंदों पर 214 रन के करियर के सर्वश्रेष्ठ स्कोर पर नाबाद रहे। उन्होंने 14 चौके और 12 छक्के लगाए। गिल ने रन आउट होने से पहले 91 रन, सरफराज ने नाबाद 68 तथा कुलदीप यादव ने 27 रन बनाये।

जायसवाल ने साथ ही अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड किया। जायसवाल ने एक टेस्ट पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने के वसीम अकरम के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की। जयसवाल एक सीरीज में 20 छक्के लगाने वाले पहले टेस्ट खिलाड़ी भी बन गए हैं।

दूसरी ओर, सरफराज ने भी अपनी 68 रन की शानदार पारी के दौरान इंग्लिश गेंदबाजों की खूब धुनाई की। टेस्ट डेब्यू पर उनका दूसरा अर्धशतक, ऐसा करने वाले वे चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए। मुंबई के एक ही स्कूल से आने वाले सरफराज और जायसवाल ने पांचवें विकेट के लिए केवल 26.2 ओवर में 172 रन की साझेदारी की। इन युवा बल्लेबाजों को देखकर पता चला कि भारतीय टेस्ट क्रिकेट बल्लेबाजी का भविष्य वास्तव में बहुत उज्ज्वल है।


लंच के बाद, जायसवाल ने एक रन लेकर अपना 150 रन पूरा किया और फिर जेम्स एंडरसन को फाइन लेग पर चौका लगाया। यदि यह पर्याप्त नहीं था, तो जायसवाल ने एंडरसन को पूरी निर्ममता के साथ खेलते हुए फाइन लेग, कवर और सीधे मैदान के ऊपर से तीन छक्के जड़कर ओवर से 21 रन ले लिए।

सरफराज ने लेग-साइड गैप को आसानी से उठाकर बाउंड्री हासिल करना जारी रखा और आखिरकार डेब्यू पर बैक-टू-बैक अर्द्धशतक हासिल किया।

जायसवाल का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा था। 200 रन की पारी के दौरान जायसवाल ने रूट को बैक-टू-बैक छक्के लगाकर इस ऐतिहासिक उपलब्धि का जश्न मनाया। इसके बाद सरफराज ने रेहान को लेग साइड पर दो छक्के और कवर से चौका जड़ा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia