IND vs BAN: चेन्नई टेस्ट में पंत ने शतक जमाकर रचा इतिहास, एमएस धोनी के इस रिकॉर्ड की बराबरी की

पंत ने बतौर बतौर विकेटकीपर अपने टेस्ट करियर का छठा शतक 58 पारियों में जमाने में सफल हो गए हैं। वहीं, धोनी ने अपना छठा शतक 144वीं पारी में जमाया था। यानी पंत ने पारियों के हिसाब से 6 शतक लगाने के मामले में धोनी को पछाड़ दिया है।

फोटो: BCCI
फोटो: BCCI
user

नवजीवन डेस्क

भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। आज इस टेस्टा का तीसरा दिन है। तीसरे दिन का खेल शुरू होते ही भारतीय खिलाड़ी ऋषभ पंत और गिल ने शानदार खेल दिखाया। ऋषभ पंत और गिल ने शानदार शतक जड़ा। पंत ने 128 गेंदों में 109 रन बनाए। शतक के साथ ही पंत ने एमएस धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। धोनी ने अपने टेस्ट करियर में भी 6 शतक लगाए हैं। पंत ने केवल 25 टेस्ट मैच खेलकर अपने करियर में 6 शतक लगाने में सफलता हासिल कर ली है।

वहीं, पंत ने बतौर बतौर विकेटकीपर अपने टेस्ट करियर का छठा शतक 58 पारियों में जमाने में सफल हो गए हैं। वहीं, धोनी ने अपना छठा शतक 144वीं पारी में जमाया था। यानी पंत ने पारियों के हिसाब से 6 शतक लगाने के मामले में धोनी को पछाड़ दिया है।

पंत ने रिद्धिमान साहा को पीछे छोड़ दिया है। साहा ने टेस्ट में भारतीय विकेटकीपर के तौर पर तीन शतक टेस्ट में लगाए थे। पंत ने 124 गेंद पर शतक ठोककर धमाका कर दिया। पंत ने 128 गेंद पर 109 रन बनाकर शाकिब की गेंद पर आउट हुए।

आपको बता दें, चेपॉक के मैदान में पहली पारी में जहां रविचंद्रन अश्विन ने एक बेहतरीन सेंचुरी जमाई, तो दूसरी पारी में फैन फेवरेट बन चुके ऋषभ पंत और गिल ने शतक जड़ा। मैच के दूसरे दिन 12 रन बनाकर नॉट आउट लौटे पंत ने तीसरे दिन के पहले सेशन में कुछ देर तक आराम से बैटिंग की और अपना अर्धशतक जमाया। फिफ्टी पूरी करने के बाद उन्होंने बाउंड्री की बारिश कर दी और 128 गेंदों का सामना करके 109 रन बनाए।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia