IND vs BAN: पहले दिन लंच तक भारत 88/3, गिल जीरो पर आउट, कोहली-रोहित भी नहीं कर पाए कमाल, यशस्वी-पंत ने संभाली पारी
फिलहाल यशस्वी जायसवाल 37 रन और ऋषभ पंत 33 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच अब तक 83 गेंद में 54 रन की साझेदारी हो चुकी है।
भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो रही है। पहला मुकाबला गुरुवार से चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले दिन लंच तक भारत ने तीन विकेट गंवाकर 88 रन बना लिए हैं। फिलहाल यशस्वी जायसवाल 37 रन और ऋषभ पंत 33 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
दोनों के बीच अब तक 83 गेंद में 54 रन की साझेदारी हो चुकी है। रोहित शर्मा और विराट कोहली छह-छह रन बनाकर आउट हुए। वहीं, शुभमन गिल खाता भी नहीं खोल सके थे। तीनों को हसन महमूद ने पवेलियन भेजा। अब भारत को यशस्वी और पंत से काफी उम्मीदें हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia