IND vs BAN: पहले दिन लंच तक भारत 88/3, गिल जीरो पर आउट, कोहली-रोहित भी नहीं कर पाए कमाल, यशस्वी-पंत ने संभाली पारी

फिलहाल यशस्वी जायसवाल 37 रन और ऋषभ पंत 33 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच अब तक 83 गेंद में 54 रन की साझेदारी हो चुकी है।

फोटो: BCCI
फोटो: BCCI
user

नवजीवन डेस्क

भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो रही है। पहला मुकाबला गुरुवार से चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले दिन लंच तक भारत ने तीन विकेट गंवाकर 88 रन बना लिए हैं। फिलहाल यशस्वी जायसवाल 37 रन और ऋषभ पंत 33 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

दोनों के बीच अब तक 83 गेंद में 54 रन की साझेदारी हो चुकी है। रोहित शर्मा और विराट कोहली छह-छह रन बनाकर आउट हुए। वहीं, शुभमन गिल खाता भी नहीं खोल सके थे। तीनों को हसन महमूद ने पवेलियन भेजा। अब भारत को यशस्वी और पंत से काफी उम्मीदें हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia