IND vs BAN 1st Test: पहले दिन चाय तक भारत 176/6, अश्विन-जडेजा क्रीज पर, यशस्वी ने 56 रन बनाए

पहले सत्र में भारत ने रोहित शर्मा (6), शुभमन गिल (0) और विराट कोहली (6) के विकेट गंवाए थे। वहीं, दूसरे सत्र में भारत ने ऋषभ पंत (39), यशस्वी जायसवाल (56) और केएल राहुल (16) के विकेट गंवाए।

फोटो: BCCI
फोटो: BCCI
user

नवजीवन डेस्क

पहले दिन चायकाल तक भारत ने छह विकेट गंवाकर 176 रन बना लिए हैं। पहले सत्र में भारत ने 23 ओवर में 88 रन बनाए थे और तीन विकेट गंवाए थे। दूसरे सत्र में 25 ओवर में भारत ने 88 रन बनाए और तीन विकेट गंवाए। फिलहाल रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा क्रीज पर हैं। जडेजा 17 गेंद में सात रन और अश्विन 19 गेंद में 21 रन बनाकर नाबाद हैं।

पहले सत्र में भारत ने रोहित शर्मा (6), शुभमन गिल (0) और विराट कोहली (6) के विकेट गंवाए थे। वहीं, दूसरे सत्र में भारत ने ऋषभ पंत (39), यशस्वी जायसवाल  (56) और केएल राहुल (16) के विकेट गंवाए। बांग्लादेश की ओर से हसन महमूद ने चार विकेट लिए हैं। वहीं, नाहिद राणा और मेंहदी हसन मिराज को एक-एक विकेट मिला है। 

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia