खेल: हॉकी कप्तान हरमनप्रीत बोले- क्रिकेट टीम की जीत पर गर्व, अब हमारी बारी और भारतीय रेफरी उवेना ने लिया संन्यास

टीम इंडिया के हॉकी कप्तान हरमनप्रीत ने कहा कि क्रिकेट टीम की जीत पर गर्व है, अब हमारी बारी है और शीर्ष भारतीय रेफरी उवेना फर्नांडिस ने संन्यास की घोषणा की है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

क्रिकेट टीम की जीत पर गर्व , अब हमारी बारी : हॉकी कप्तान हरमनप्रीत

टी20 विश्व कप में भारतीय टीम की शानदार जीत पर भारतीय हॉकी कप्तान हरमनप्रीत सिंह को गर्व है और उनका वादा है कि पेरिस ओलंपिक में उनकी टीम भी देशवासियों को फिर इसी तरह से जश्न मनाने का मौका देगी। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी खिताब के लिये 11 साल का इंतजार खत्म करते हुए बारबडोस में दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी20 विश्व कप जीता । चैम्पियन टीम का स्वेदश लौटने पर पलक पांवड़े बिछाकर अभूतपूर्व स्वागत किया गया । इस महीने के आखिर में होने वाले पेरिस ओलंपिक की तैयारियों के लिये शिविर में मसरूफ भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत ने भाषा को दिये विशेष इंटरव्यू में कहा ,‘‘ एक खिलाड़ी होने के नाते बड़े टूर्नामेंट में जाना और अच्छा प्रदर्शन करके विश्व कप जीतना, उससे बड़ी कोई बात नहीं है । पूरा देश आपके साथ झूम रहा है । इससे बड़ी गर्व की बात क्या हो सकती है ।’’

बतौर कप्तान पहला लेकिन कैरियर का तीसरा ओलंपिक खेलने जा रहे 28 वर्ष के इस ड्रैग फ्लिकर ने कहा ,‘‘ हमारी भी यही कोशिश है कि ओलंपिक जाकर पदक जीते और स्वर्ण पदक जीतकर देशवासियों को यही खुशी फिर से दें । देश के साथ इन पलों को हम भी जियें । मेरे लिये इससे बड़ी गर्व की बात नहीं होगी ।’’ उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए कहा,‘‘ पिछले साल वनडे विश्व कप फाइनल हारने के बाद उन्होंने टी20 विश्व कप जीता जो बहुत बड़ी बात है । रोहित का भी काफी लंबा सफर रहा है और उन्होंने कई उतार चढाव देखें हैं । पूरे देश को और हमें भी उन पर गर्व है ।’’

शीर्ष भारतीय रेफरी उवेना फर्नांडिस ने संन्यास की घोषणा की

फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप (2016) में सहायक रेफरी की भूमिका निभाने वाली भारत की उवेना फर्नांडिस ने शनिवार को संन्यास की घोषणा की। यह जानकारी अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने शुक्रवार को दी। उवेना फीफा के किसी विश्व कप फाइनल में सहायक रेफरी की भी भूमिका निभाने वाली इकलौती भारतीय है। उन्होंने जॉर्डन में फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप में अंपायरिंग की थी। गोवा की रहने वाली 43 वर्षीय उवेना रेफरी मूल्यांकनकर्ता और प्रशिक्षक के रूप में काम करना जारी रखेंगी। उन्होंने एआईएफएफ से जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘मैं लगभग 20 वर्षों तक रेफरी रही हूं और मुझे लगता है कि मैंने पहले ही अपने काम के साथ न्याय किया है और इस प्रक्रिया में कई उपलब्धियां हासिल की हैं। अब, मैंने सोचा, युवाओं के लिए रास्ता बनाने का समय आ गया है।’’

भारतीय वायु सेना में एक वरिष्ठ अधिकारी उवेना ने कहा, ‘ मैंने पहले ही अपना काम कर दिया है, इसलिए मैंने सोचा कि युवाओं को भी मौका मिलना चाहिए और मैं एक प्रशिक्षक या मूल्यांकनकर्ता के रूप में योगदान दे सकती हूं ताकि मैं भारतीय फुटबॉल के साथ न्याय कर सकूं।’’ उवेना फीफा एलीट पैनल की सदस्य रह चुकी है और उन्होंने 2016 में अंडर-17 महिला विश्व कप के फाइनल सहित चार मैचों में अंपायरिंग की थी। उन्हें इसी साल प्रतिष्ठित एएफसी स्पेशल रेफरी अवार्ड मिला। उन्होंने दो एशियाई खेलों और चार महिला एशियाई कप में भी अंपायरिंग की है। उवेना ने 2003 एएफसी चैंपियनशिप में भारत के लिए चीनी ताइपे, उज्बेकिस्तान और वियतनाम के खिलाफ खेल चुकी है। उन्होंने इसके बाद रेफरी के तौर पर करियर आगे बढ़ाया।


कोहली, जडेजा ने मुंबई पुलिस को धन्यवाद दिया

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने खिलाड़ियों के भव्य स्वागत और खेल प्रशंसकों को संभालने के लिए इतनी अधिक संख्या में पुलिस की मौजूदगी से अभिभूत होकर शुक्रवार को यहां टी20 विश्व कप विजेता भारतीय टीम की ‘विक्ट्री परेड’ के दौरान अभूतपूर्व काम करने के लिए मुंबई पुलिस को धन्यवाद दिया। मुंबई पुलिस ने खिलाड़ियों के स्वागत के लिए उमड़े जनसैलाब को व्यवस्थित ढंग से संभाला।

बारबडोस से 16 घंटे की उड़ान के बाद भारतीय टीम गुरुवार को स्वदेश लौटी जिसके बाद खिलाड़ी दिल्ली में प्रधानमंत्री से मिलने के बाद ‘विक्ट्री परेड’ के लिए मुंबई पहुंचे जहां लाखों की संख्या में क्रिकेट प्रशंसक मौजूद थे। परेड के बाद वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित समारोह में खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया जहां खिलाड़ियों ने डांस किया और जीत पर अपने विचार साझा करने के बाद ‘विक्ट्री लैप’ ली।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले शनिवार को फाइनल में मिली सात रन की जीत के बाद ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहे कोहली ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘टीम इंडिया की ‘विक्ट्री परेड’ के दौरान शानदार काम करने के लिए मुंबई पुलिस के सभी अधिकारियों और स्टॉफ को हार्दिक सम्मान और धन्यवाद। आपके सर्मपण और सेवा की सराहना करता हूं। जय हिंद। ’’

फाइनल के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास की घोषणा करने वाले कोहली यहां अपनी प्रतिबद्धता पूरा करने के बाद आज सुबह लंदन के लिए रवाना हुए।

आल राउंडर रविंद्र जडेजा ने भी पुलिस बल का इसी तरह धन्यवाद देते हुए पोस्ट किया, ‘‘मुंबई पुलिस आप सभी का बहुत बहुत शुक्रिया। आपने बीती रात शानदार काम किया। ’’

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी विश्व कप के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय संन्यास की घोषणा की थी, उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज की इमोजी के साथ ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘यह आपके लिये। ’’

सीनियर ऑफ स्पिनर आर अश्विन अमेरिका में टीम का हिस्सा नहीं थे, उन्होंने कहा कि वह इस जश्न को देखकर अभिभूत हो गये। उन्होंने लिखा, ‘‘मुंबई में कल जश्न के सभी वीडियो और फोटो देखकर मेरा दिल भर आया। इस देश ने इस खेल को इतना कुछ दिया है जो अभी तक जारी है। एक बार फिर चैम्पियन खिलाड़ियों पर फक्र है।’’

प्रशंसकों के प्यार ने दिखाया कि यह ट्रॉफी उनके लिये क्या मायने रखती है : रोहित

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने यहां अभूतपूर्व स्वागत से अभिभूत होकर कहा कि विजय परेड के दौरान प्रशंसकों के असीम प्यार ने साबित कर दिया कि यह टी20 विश्व कप सिर्फ उनकी टीम के लिये नहीं बल्कि पूरे देश के लिये क्या मायने रखता है ।

रोहित ने बीसीसीआई टीवी से कहा ,‘‘ आप इस रोमांच से अनुमान लगा सकते हैं । इससे साबित होता है कि यह ट्रॉफी सिर्फ हमारे लिये नहीं बल्कि पूरे देश के लिये क्या मायने रखती है । मुझे खुशी है कि हम इस तरह का कुछ हासिल कर सके ।’’

रोहित ने दूसरी बार टी20 विश्व कप जीता है लेकिन उनके लिये यह खास है ।

उन्होंने कहा ,‘‘ 2007 अलग था । मैं उसे भूल नहीं सकता क्योंकि वह मेरा पहला विश्व कप था । यह खास है क्योंकि मैं इस बार कप्तान था । मेरे लिये यह बहुत गर्व का पल है ।’’

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia