CWC 2023: पाकिस्तान के लिए बेहद खतरनाक साबित होगा ये भारतीय गेंदबाज! रमीज राजा ने बताया क्यों?

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा का मानना है कि बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव पाकिस्तान के बल्लेबाजों को खूब परेशान कर सकते हैं, क्योंकि बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम को स्पिन के खिलाफ संघर्ष करते देखा गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

विश्व कप 2023 का महामुकबला बस एक दिन दूर है। शनिवार को भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर विश्व कप 2023 का सबसे अहम मुकाबला होगा। करोड़ों लो गों को इस मैच का इंतजार हैं। इसमें सिर्फ दोनों मुल्कों के नागरिक ही नहीं बल्कि दुनियाभर के क्रिकेट फैंस हैं। जब बात भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले की होती है तो कोई किसी से कम नहीं आंका जा सकता। वहीं पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा का मानना है कि बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव पाकिस्तान के बल्लेबाजों को खूब परेशान कर सकते हैं, क्योंकि बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम को स्पिन के खिलाफ संघर्ष करते देखा गया है।

भारत के विश्व कप-2023 के शुरुआती मैच में कुलदीप ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की। फिर, अफगानिस्तान के खिलाफ भी वो किफायती नजर आए। इस साल 2023 में भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज होने के नाते, उम्मीद है कि वह शनिवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा एंड कंपनी के लिए अहम भूमिका निभाएंगे।


रमीज राजा ने कहा, "मेरा मानना ​​है कि विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी होंगे और निश्चित रूप से महत्वपूर्ण प्रदर्शन करेंगे क्योंकि वह उनके खिलाफ शानदार रहे हैं। साथ ही, पाकिस्तान का गेंदबाजी आक्रमण भी कोहली के अनुकूल है।"

राजा ने जियोसिनेमा के डेली शो 'आकाशवाणी' पर कहा, "मुझे यह भी लगता है कि कुलदीप यादव सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज होंगे। मेरा मानना है कि कुलदीप यादव को टीम में पाकिस्तान को ध्यान में रखकर शामिल किया गया है क्योंकि बाबर आजम की टीम कलाई की स्पिन के खिलाफ संघर्ष करती है।"

भारत की तरह ही पाकिस्तान ने भी विश्व कप में अपने दोनों मैच जीते हैं, लेकिन राजा ने बताया कि बाबर आजम को प्रतियोगिता में बोर्ड पर रन बनाने की जरुरत है क्योंकि वो टीम के मुख्य बल्लेबाज हैं।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia