CWC 2023: अफगानिस्तान ने नीदरलैंड्स को 7 विकेट से हराया, सेमीफाइनल की रेस में पाकिस्तान की बढ़ी टेंशन

अफगान टीम के स्पिनरों के दमदार प्रदर्शन और फील्डरों के शानदार कौशल के कारण टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड्स 46.3 ओवर में 179 रन पर लुढ़क गई। अफगानिस्तान ने 31.3 ओवर में 3 विकेट पर 181 रन बनाकर सात मैचों में चौथी जीत अपने नाम की।

अफगानिस्तान ने नीदरलैंड्स को 7 विकेट से हराया, सेमीफाइनल की रेस में पाकिस्तान की बढ़ी टेंशन
अफगानिस्तान ने नीदरलैंड्स को 7 विकेट से हराया, सेमीफाइनल की रेस में पाकिस्तान की बढ़ी टेंशन
user

नवजीवन डेस्क

आज लखनऊ में खेले गए क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के मैच में अफगानिस्तान ने एकतरफा अंदाज में नीदरलैंड्स को हराकर अपनी चौथी जीत दर्ज की। नीदरलैंड्स के 180 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी अफगान टीम ने 31.3 ओवरों में ही 7 विकेट से मैच जीत लिया। तीन विकेट लेने वाले मोहम्मद नबी प्लेयर ऑफ द मैच रहे। इस जीत के साथ अफगानिस्तान ने जहां नीदरलैंड्स को सेमीफाइनल की रेस से बाहर कर दिया है, वहीं पाकिस्तान को पछाड़कर अंकतालिका में पांचवें स्थान पर आ गया है।

अफगान टीम के स्पिनरों के दमदार प्रदर्शन और फील्डरों के शानदार कौशल के कारण टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड्स की टीम 46.3 ओवर में 179 रन पर लुढ़क गई। जबकि, अफगानिस्तान ने 31.3 ओवर में 3 विकेट पर 181 रन बनाकर टूर्नामेंट में सात मैचों में चौथी जीत अपने नाम की। नीदरलैंड को सात मैचों में पांचवी हार का सामना करना पड़ा।


नीदरलैंड एक समय दो विकेट पर 92 रन बनाकर अच्छी स्थिति में था, लेकिन फिर उसकी पारी लड़खड़ा गई और उसने 113 रन तक जाते-जाते अपने छह विकेट गंवा दिए। ओपनर मैक्स ओ'डाउड ने 40 गेंदों में 42 रन, कॉलिन एकरमैन ने 35 गेंदों में 29 रन और सायब्रांड एंगलब्रेक्ट ने 86 गेंदों सर्वाधिक 58 रन बनाए। 10वें नंबर के बल्लेबाज आर्यन दत्त ने नाबाद 10 और 9वें नंबर के रूलोफ वान डर मेर्व ने 11 रन बनाकर टीम को 179 तक पहुंचाया।

अफगानिस्तान की तरफ से ऑफ स्पिनर मोहम्मद नबी ने 28 रन पर 3 विकेट और चाइनामैन गेंदबाज नूर अहमद ने 31 रन पर 2 विकेट लिए। नीदरलैंड की विकेटों के बीच दौड़ काफी खराब रही और उसके शीर्ष क्रम में 5 में से 4 बल्लेबाज रनआउट हुए। तीन विकेट लेने वाले मोहम्मद नबी प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

आसान लक्ष्य का अफगानिस्तान ने सावधानी के साथ पीछा किया। रहमत शाह ने 54 गेंदों 8 चौकों की मदद से 52 और फॉर्म में चल रहे कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने 64 गेंदों में 6 चौकों की मदद से नाबाद 56 और अजमतुल्लाह ओमरजई ने 28 गेंदों में नाबाद 31 रन बनाकर अफगानिस्तान को बेहतर रन रेट के साथ जीत की मंजिल पर पहुंचा दिया। अफगानिस्तान इस जीत के साथ पाकिस्तान से ऊपर पांचवें स्थान पर पहुंच गया। 

अफगानिस्तान के ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज ने 10 और इब्राहिम जादरान ने 20 रन बनाए। रहमत शाह और शाहिदी ने तीसरे विकेट के लिए 74 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की जबकि कप्तान शाहिदी ने ओमरजई के साथ चौथे विकेट की मैच विजयी साझेदारी में अविजित 52 रन जोड़े।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia