T20 World Cup 2021 के लिए टीम इंडिया में बड़ा बदलाव, अक्षर पटेल की जगह लेगा ये धुरंधर खिलाड़ी

टीम इंडिया की टी-20 विश्व कप की टीम में एक बड़ा बदलाव हुआ है। अक्षर पटेल को अंतिम 15 सदस्यीय टीम से बाहर कर दिया गया है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

टीम इंडिया की टी-20 विश्व कप की टीम में एक बड़ा बदलाव हुआ है। अक्षर पटेल को अंतिम 15 सदस्यीय टीम से बाहर कर दिया गया है। उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ऑल इंडिया सीनियर चयन समिति ने टीम मैनजमेंट से चर्चा करने के बाद ये फैसला किया है। ऑलराउंडर अक्षर पटेल अब स्टैंड बाई खिलाड़ियों की सूची में हैं।

टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है :

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), लोकेश राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी।


स्टैंड बाई खिलाड़ी : श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर और अक्षर पटेल।

कुछ क्रिकेटरों को दुबई में टीम के बायो बबल में रूकने और भारतीय टीम की तैयारियों में मदद करने के लिए कहा गया है। इन खिलाड़ियों में आवेश खान, उमरान मलिक, हर्षल पटेल, लुकमान मेरिवाला, वेंकटेश अय्यर, करन शर्मा, शाहबाज अहमद और के. गौतम शामिल हैं।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia