ICC प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नामित हुआ टीम इंडिया का स्विंग का किंग
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, महिला टीम की स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ और बल्लेबाज पूनम राउत को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नामित किया गया है।
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, महिला टीम की स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ और बल्लेबाज पूनम राउत को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नामित किया गया है। भुवनेश्वर ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 4.65 इकोनॉमी रेट से छह विकेट लिए थे जबकि पांच मैचों की टी20 सीरीज में चार विकेट झटके थे।
राजेश्वरी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज में 3.56 के इकोनॉमी रेट से आठ विकेट लिए थे जबकि तीन मैचों की टी20 सीरीज में चार विकेट हासिल किए थे।
पूनम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में 263 रन बनाए और वह वनडे सीरीज में भारत की ओर से शीर्ष स्कोरर रहीं। उन्होंने इस सीरीज में एक शतक और दो अर्धशतक जड़ा था।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia