एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, राहुल-श्रेयस की वापसी, तिलक वर्मा को भी मिला मौका

एशिया कप के लिए टीम का एलान कर दिया गया है। काफी समय से चोट की वजह से बाहर चल रहे केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी हुई है। तिलक वर्मा टीम में नया चेहरा होंगे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। रोहित शर्मा की अगुवाई में 17 खिलाड़ियों की भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। काफी समय से चोट की वजह से बाहर चल रहे केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी हुई है।

वहीं, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा भी वनडे टीम में वापसी कर रहे हैं। यह दोनों भी चोटिल थे। तिलक वर्मा टीम में नया चेहरा होंगे। चयनकर्ता ने 18 खिलाड़ियों की टीम का एलान किया है। 17 खिलाड़ियों की टीम है और संजू सैमसन बैकअप विकेटकीपर (18वें खिलाड़ी) होंगे।

तिलक वर्मा को एशियाई गेम्स के लिए भारतीय टीम में भी शामिल किया गया है। वर्ल्ड कप और एशियन गेम्स की तारीखों में टकराव के कारण उनका दोनों टूर्नामेंट खेलना संभव नहीं है। ऐसे में अजीत अगरकर ने कहा है कि वर्ल्ड कप स्क्वॉड में उनके चयन पर फैसला बाद में लिया जाएगा।


एशिया कप के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia