टी20 सीरीज: जिम्बॉब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, गिल बने कप्तान, इन चार खिलाड़ियों को पहली बार मिला मौका
6 जुलाई से भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होगा। बीसीसीआई की चयन समिति ने अभिषेक शर्मा, रियान पराग, नितीश रेड्डी और तुषार देशपांडे को पहली बार टीम में शामिल किया है।
टी20 विश्व कप 2024 के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। शुभमन गिल को टीम इंडिया की कमान सौंपी गई है। आपको बता दें, 6 जुलाई से भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होगा। बीसीसीआई की चयन समिति ने अभिषेक शर्मा, रियान पराग, नितीश रेड्डी और तुषार देशपांडे को पहली बार टीम में शामिल किया है।
वेस्टइंडीज और अमेरिका में टी20 विश्व कप खेल रहे सीनियर खिलाड़ियों कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है ।
जिम्बाब्वे के खिलाफ इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में विश्व कप स्क्वॉड में चुने गए खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है। इनमें यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन शामिल हैं। इसके अलावा जिम्बाब्वे दौरे के लिए विश्व कप स्क्वॉड में रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर चुने गए खिलाड़ियों को भी मौका मिला है। इनमें शुभमन गिल, रिंकू सिंह और खलील अहमद शामिल हैं।
भारतीय टीम : शुभमन गिल ( कप्तान ), यशस्वी जायसवाल, रूतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन, ध्रुव जुरेल, नीतिश रेड्डी, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे ।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia