एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट आज से, कब, कहां और किसके बीच होगा मैच और क्या है इसका इतिहास जानिए सबकुछ यहां

एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट आज से शुरु हो रहा है। उद्घाटन मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा। टूर्नामेंट में 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं और इनके बीच 13 मैच खेले जाएंगे। फाइनल श्रीलंका के कोलंबों में 17 सितंबर को होगा।

एशिया कप आज से शुरु हो रहा है
एशिया कप आज से शुरु हो रहा है
user

नवजीवन डेस्क

एशिया कप का यह 16वां संस्करण है। करीब 4 दशक पहले शुरु हुआ एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट पहली बार यूएई में खेला गया था। उस समय इसमें भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका ने हिस्सा लिया था। टूर्नामेंट का फार्मेट राउंड रॉबिन लीग था, यानी सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम चैंपियन बनती थी और पहला संस्करण भारत ने जीता था।

एशिया कप हर दो साल में होता है, लेकिन कुछेक बार किन्हीं कारणों से इसमें देरी होती रही है। एशिया कप वनडे फार्मेट में शुरु हुआ था और 13 टूर्नामेंट वनडे फार्मेट में ही हुए, इसके बाद 2 बार टी-20 फार्मेट में भी यह टूर्नामेंट हुआ है। इस बार का टूर्नामेंट वन डे फार्मेट में है।

अब तक हुए सभी एशिया कप में भारत ने 7 बार खिताब जीता है। इसके बाद श्रीलंका ने 6 बार और पाकिस्तान ने 2  बार कप पर कब्जा किया है। बांग्लादेश 2 बार फाइनल में पहुंचा है लेकिन उसे खिताब हासिल नहीं हुआ है। इन चार देशों के अलावा कोई भी टीम फाइनल में कभी जगह नहीं बना पाई है। फिलहाल श्रीलंका मौजूदा चैंपियन है उसने पिछले साल टी-20 फार्मेट में हुए टूर्नामेंट के फाइनल में पाकिस्तान को हराया था।

इस टूर्नामेंट में ग्रुप स्टेज मैचों के बाद सेमीफाइनल नहीं होगा। दोनों ग्रुप की अंक तालिका में दो-दो शीर्ष टीमें सुपर-4 में पहुंचेगी। इस स्टेज में सभी टीमों को एक दूसरे के खिलाफ मैच खेलना होगा। सुपर स्टेज में हासिल अंकों के आधार पर शीर्ष दो टीमों के बीच फाइनल होगा।


इस साल के एशिया कप में आज से 5 सितंबर के बीच 6 ग्रुप स्टेज मैच होंगे। इसके बाद 6 से 15 सितंबर केबीच सुपर-4 स्टेज के मैच और फिर 17 सितंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा। इस तरह इस बार के एशिया कप में कुल 19 दिनों में 13 मैच खेले जाने हैं।

इस बार का टूर्नामेंट संयुक्त रूप से पाकिस्तान और श्रीलंका की मेजबानी में हो रहा है। पाकिस्तान में 4 मैच खेले जाएंगे। इनमें उद्घाटन मैच मुल्तान में आज होना है और बाकी तीन मैच लाहौर में खेले जाएंगे। इसके अलावा 9 मैच श्रीलंका में होंगे। 3 मैच कैंडी में और फाइनल समेत बाकी मैच कोलंबो में खेले जाएंगे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia