खेल: टीम से बाहर चल रहे अजिंक्य रहाणे का बड़ा फैसला, विदेश में खेलेंगे क्रिकेट और श्रीलंका के कोच ने दिया इस्तीफा

अजिंक्य रहाणे ने काउंटी सीज़न का दूसरा चरण खेलने के लिए लेस्टरशायर के साथ करार किया है और क्रिस सिल्वरवुड ने श्रीलंका क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

लेस्टरशायर के लिए वनडे कप और काउंटी चैंपियनशिप खेलेंगे रहाणे

अजिंक्य रहाणे ने काउंटी सीज़न का दूसरा चरण खेलने के लिए लेस्टरशायर के साथ करार किया है। वह क्लब के वनडे कप अभियान और काउंटी चैंपियनशिप के पांच मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे। 36 वर्षीय रहाणे ने पिछले वर्ष वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फ़ाइनल में जगह पाने से पहले लेस्टरशायर के लिए खेलने पर अपनी सहमति प्रदान की थी। इसके बाद वह वेस्टइंडीज़ के टेस्ट दौरे पर गए और इसलिए 2023 में काउंटी का हिस्सा नहीं बन पाए। लेस्टरशायर के क्रिकेट निदेशक क्लाउड हेंडरसन ने कहा, "अजिंक्य रहाणे जैसे खिलाड़ी का जुड़ना हमारे लिए काफ़ी उत्साहित होने वाला क्षण है। दुर्भाग्यवश पिछले वर्ष अजिंक्य का शेड्यूल हमसे मेल नहीं खा पाया। लेकिन वह मौजूदा सीज़न के दूसरे चरण में हमसे जुड़ रहे हैं, इससे टीम को काफ़ी लाभ मिलेगा।"

रहाणे ने वेस्टइंडीज़ दौरे पर दोनों टेस्ट मैच खेले थे लेकिन इसके बाद उन्हें भारतीय टीम में दोबारा जगह नहीं मिली। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उन्होंने 45.76 की औसत से 13000 से अधिक रन बनाए हैं। जबकि लिस्ट ए क्रिकेट में 39.42 की औसत से उनके नाम 6745 रन हैं। रहाणे ने कहा, "लेस्टरशायर के लिए खेलने के लिए एक और अवसर पाकर में काफ़ी उत्साहित हूं। मैं पिछले साल टीम के नतीजे देख रहा था और मैं इससे काफ़ी प्रभावित भी हुआ। मुझे उम्मीद है कि उनके साथ मैं अपनी क्रिकेट का आनंद उठा पाऊंगा और क्लब के लिए योगदान दे पाऊंगा।

खेल: टीम से बाहर चल रहे अजिंक्य रहाणे का बड़ा फैसला, विदेश में खेलेंगे क्रिकेट और श्रीलंका के कोच ने दिया इस्तीफा
Siddharaj Solanki

श्रीलंका की बढ़ी मुश्किलें, क्रिस सिल्वरवुड ने मुख्य कोच के पद से दिया इस्तीफा

टी20 विश्व कप में श्रीलंका की टीम का प्रदर्शन बेहद खराब था। यह टीम अपने देश लौट चुकी है, और अब निजी कारणों का हवाला देते हुए क्रिस सिल्वरवुड ने श्रीलंका क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने गुरुवार को इसकी जानकारी शेयर की। क्रिस सिल्वरवुड का इस्तीफा पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने के टी20 विश्व कप में श्रीलंका के खराब प्रदर्शन के बाद सलाहकार कोच के पद से इस्तीफा देने के एक दिन बाद आया है। जयवर्धने, जो पिछले जनवरी से एक साल के अनुबंध पर थे, ने छह महीने बाद ही इस्तीफा दे दिया।

सिल्वरवुड ने कहा, "एक अंतरराष्ट्रीय कोच होने का मतलब है परिवार से लंबे समय तक दूर रहना। अपने परिवार के साथ लंबी बातचीत के बाद भारी मन से, मुझे लगता है कि अब मेरे लिए घर लौटने और उनके साथ कुछ अच्छा समय बिताने का समय आ गया है।" सिल्वरवुड ने अप्रैल 2022 में मुख्य कोच के रूप में अपनी नियुक्ति के बाद से उनके साथ काम करने वाले श्रीलंका क्रिकेट और अन्य विभागों को धन्यवाद दिया।

खेल: टीम से बाहर चल रहे अजिंक्य रहाणे का बड़ा फैसला, विदेश में खेलेंगे क्रिकेट और श्रीलंका के कोच ने दिया इस्तीफा

लौरा वोल्वार्ड्ट ने महिलाओं के क्रिकेट कैलेंडर में और टेस्ट की मांग की

दक्षिण अफ्रीका महिला टीम की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने शुक्रवार से भारत के खिलाफ शुरू होने वाले एकमात्र टेस्ट से पहले महिला क्रिकेट कैलेंडर में और अधिक टेस्ट मैच शामिल करने की मांग की। लौरा ने साथ ही अपने देश के घरेलू ढांचे में भी लाल गेंद वाले टूर्नामेंट को शामिल करने की मांग की। भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम यहां चेपक में इतिहास के अपने तीसरे और लगभग 10 वर्ष में पहले टेस्ट के लिए आमने सामने होंगी। लौरा ने स्वीकार किया कि उनकी टीम इस टेस्ट के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं है।

पिछले सत्र में भारत में लाल गेंद की प्रतियोगिता फिर से शुरू हुई थी लेकिन दक्षिण अफ्रीका में इस तरह का कोई टूर्नामेंट नहीं है। लौरा ने गुरुवार को यहां एक प्रेस कांफ्रेस में कहा, ‘‘हममें से ज्यादातर इस प्रारूप के लिए तैयार नहीं है क्योंकि हम घरेलू चार दिवसीय क्रिकेट नहीं खेलते हैं। यह मुश्किल है क्योंकि मुझे उन गेंदों को छोड़ना पड़ता है, जिन्हें मैं कवर ड्राइव पर भेजती रही हूं। फिर भी मैं इन्हें सहजता से खेलने की कोशिश करती हूं। ’’

खेल: टीम से बाहर चल रहे अजिंक्य रहाणे का बड़ा फैसला, विदेश में खेलेंगे क्रिकेट और श्रीलंका के कोच ने दिया इस्तीफा

अक्टूबर में लंदन में आयोजित की जाएगी वैश्विक शतरंज लीग

दूसरी वैश्विक शतरंज लीग (ग्लोबल चेस लीग) का आयोजन 3 से 12 अक्टूबर तक लंदन में किया जाएगा। आयोजकों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

वैश्विक शतरंज लीग अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ (फिडे) और टेक महिंद्रा की संयुक्त पहल है।

दस दिन तक चलने वाली इस लीग का आयोजन सेंट्रल लंदन के फ्रेंड्स हाउस में किया जाएगा जिसमें दुनिया के चोटी के खिलाड़ी भाग लेंगे।

फिडे के अध्यक्ष अर्कडी ड्वोर्कोविच ने बयान में कहा,‘‘इस प्रतियोगिता के पहले सत्र को मिली अपार सफलता के बाद हम शतरंज का दुनिया भर में विस्तार करने और शतरंज प्रेमियों को नया अनुभव दिलाने के अपने मिशन को आगे बढ़ाने को लेकर उत्साहित हैं।’’

यह लीग टीम आधारित प्रारूप में खेली जाएगी जिसमें मौजूदा विश्व चैंपियन सहित कई युवा खिलाड़ी भी भाग लेंगे। प्रत्येक टीम में 6 खिलाड़ी होंगे, जिनमें दो शीर्ष महिला खिलाड़ी और एक उभरता हुआ खिलाड़ी शामिल हैं।

प्रत्येक टीम डबल राउंड रोबिन प्रारूप में कुल 10 मैच खेलेगी। विजेता का फैसला बेस्ट ऑफ सिक्स बोर्ड स्कोरिंग प्रणाली से किया जाएगा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia