रोहित-विराट के बाद रविंद्र जडेजा ने भी अंतरराष्ट्रीय टी20 से लिया संन्यास, कहा- वर्ल्ड कप जीतना सपना सच होने जैसा

जडेजा ने इंस्टा पर टी20 विश्व कप ट्रॉफी के साथ फोटो डालकर लिखा कि पूरी कृतज्ञता के साथ टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदा ले रहा हूं। गर्व से सरपट दौड़ने वाले दृढ़ घोड़े की तरह मैने हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है और बाकी प्रारूपों में आगे भी देता रहूंगा।

रोहित-विराट के बाद रविंद्र जडेजा ने भी अंतरराष्ट्रीय टी20 से लिया संन्यास
रोहित-विराट के बाद रविंद्र जडेजा ने भी अंतरराष्ट्रीय टी20 से लिया संन्यास
user

नवजीवन डेस्क

भारत के अनुभवी हरफनमौला रविंद्र जडेजा ने भी आईसीसी टी20 विश्व कप जीतने के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा की तरह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया।दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फील्डरों में शुमार जडेजा ने कहा कि टी20 विश्व कप जीतना सपना सच होने जैसा था। वह टेस्ट और वनडे खेलते रहेंगे।

पैंतीस बरस के जडेजा ने इंस्टाग्राम पर टी20 विश्व कप ट्रॉफी के साथ अपनी तस्वीर डालकर लिखा, ‘‘मैं पूरी कृतज्ञता के साथ टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदा ले रहा हूं। गर्व से सरपट दौड़ने वाले दृढ़ घोड़े की तरह मैने हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ देश को दिया है और बाकी प्रारूपों में आगे भी देता रहूंगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘टी20 विश्व कप जीतना सपना सच होने जैसा था । यह मेरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का शिखर था । यादों, हौसलाअफजाई और समर्थन के लिये धन्यवाद। जय हिंद।’’


2009 में श्रीलंका के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने पदार्पण के बाद से, रवींद्र जडेजा ने भारत के लिए 74 टी20 खेले, जिसमें मैदान पर 28 कैच लेने के अलावा, 21.45 के औसत और 127.16 के स्ट्राइक-रेट से 515 रन बनाए। गेंद से उन्होंने 29.85 की औसत और 7.13 की स्ट्राइक रेट से 54 विकेट लिए।

इससे पहले शनिवार रात को फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका को सात रनों से हराकर आईसीसी टी20 विश्व कप पर कब्जा करने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास की घोषणा की थी। टीम इंडिया के दोनों दिग्गद खिलाड़ियों के इंटरनेशनल टी20 से संन्यास के ऐलान के दूसरे दिन बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल के सबसे छोटे प्रारूप से संन्यास की घोषणा कर दी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia