वर्ल्ड कप 2019 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जडेजा-कार्तिक-विजय शंकर को मौका, जानें सभी खिलाड़ियों का वनडे रिकॉर्ड

मुंबई में सोमवार को चयन समिति अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान किया। टीम में ऋषभ पंत को जगह नहीं दी गई है। दिनेश कार्तिक को मौका दिया गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। मुंबई में सोमवार को चयन समिति अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान किया। टीम में ऋषभ पंत को जगह नहीं दी गई है। दिनेश कार्तिक को मौका दिया गया है। विश्व कप-2019 इंग्लैंड और वेल्स में 30 मई से 14 जुलाई तक खेला जाएगा।

नीचे देखें सभी खिलाड़ियों का वनडे रिकॉर्ड

विराट कोहली (कप्तान)

मैच- 227 इनिंग-219 रन-10843 औसत-59.57 स्ट्राइक रेट-92.96 शतक- 41 अर्धशतक-49

फोटो-सोशल मीडिया
फोटो-सोशल मीडिया

रोहित शर्मा (उपकप्तान)

मैच-206 इनिंग-200 रन-8010 औसत- 47.39 स्ट्राइक रेट- 87.95 शतक-22 अर्धशतक- 41

फोटो- सोशल मीडिया
फोटो- सोशल मीडिया

शिखर धवन (बल्लेबाज)

मैच-128 इनिंग- 127 रन- 5355 औसत- 44.62 स्ट्राइक रेट- 93.79 शतक-16 अर्धशतक-27

फोटो- सोशल मीडिया
फोटो- सोशल मीडिया

केएल राहुल (बल्लेबाज)

मैच-14 इनिंग- 13 रन-343 औसत- 34.30 स्ट्राइक रेट- 80.89 शतक-1 अर्धशतक-2

फोटो- सोशल मीडिया
फोटो- सोशल मीडिया

महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर)

मैच- 341 इनिंग- 289 रन- 10500 औसत- 50.72 स्ट्राइक रेट-87.55 शतक-10 अर्धशतक-71

फोटो- सोशल मीडिया
फोटो- सोशल मीडिया

केदार जाधव (ऑलराउंडर)

बल्लेबाजी

मैच-59 इनिंग- 40 रन- 1174 औसत-43.48 स्ट्राइक रेट-102.53 शतक-2 अर्धशतक-5

गेंदबाजी

मैच-59 इनिंग-36 विकेट-27 औसत-34.70 इकनाॉमि- 5.15 5विकेट-0

फोटो- सोशल मीडिया
फोटो- सोशल मीडिया

हार्दिक पंड्या (ऑलराउंडर)

बल्लेबाजी

मैच-45 इनिंग-29 रन-731 औसत-29.24 स्ट्राइक रेट-116.58 शतक-0 अर्धशतक-4

गेंदबाजी

मैच- 45 इनिंग-44 विकेट-44 औसत- 39.72 इकनाॉमि-5.53 5विकेट-0

फोटो- सोशल मीडिया
फोटो- सोशल मीडिया

कुलदीप यादव (गेंदबाज)

मैच- 44 इनिंग- 42 विकेट-87 औसत-21.74 इकनाॉमि-4.93 5विकेट-1

फोटो- सोशल मीडिया
फोटो- सोशल मीडिया

युजवेंद्र चहल (गेंदबाज)

मैच- 41 इनिंग-40 विकेट-71 औसत-24.61 इकनाॉमि-4.89 5विकेट-2

फोटो- सोशल मीडिया
फोटो- सोशल मीडिया

भुवनेश्वर कुमार (गेंदबाज)

मैच-105 इनिंग-104 विकेट-118 औसत-35.66 इकनाॉमि-5.01 5विकेट-1

फोटो- सोशल मीडिया
फोटो- सोशल मीडिया

मोहम्मद शमी (गेंदबाज)

मैच-63 इनिंग-62 विकेट-113 औसत-26.11 इकनाॉमि-5.48 5विकेट-0

फोटो- सोशल मीडिया
फोटो- सोशल मीडिया

जसप्रीत बुमराह (गेंदबाज)

मैच-49 इनिंग-49 विकेट-85 औसत-22.15 इकनाॉमि-4.51 5विकेट-1

फोटो- सोशल मीडिया
फोटो- सोशल मीडिया

रवींद्र जडेजा (ऑलराउंडर)

गेंदबाजी

मैच- 151 इनिंग- 147 विकेट-174 औसत-35.89 इकनाॉमि-4.88 5विकेट-1

बल्लेबाजी

मैच-151 इनिंग-101 रन-2035 औसत-29.92 स्ट्राइक रेट-84.23 शतक-0 अर्धशतक-10

फोटो- सोशल मीडिया
फोटो- सोशल मीडिया

विजय शंकर (ऑलराउंडर)

बल्लेबाजी

मैच-9 इनिंग-5 रन-165 औसत- 33.00 स्ट्राइक रेट- 96.49

गेंदबाजी

मैच-9 इनिंग- 8 विकेट- 2 औसत-94.00 इकनाॉमि-5.61 5विकेट-0

फोटो- सोशल मीडिया
फोटो- सोशल मीडिया

दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर)

मैच-91 इनिंग-77 रन-1738 औसत- 31.03 स्ट्राइक रेट- 73.70 शतक-0 अर्धशतक-9

फोटो- सोशल मीडिया
फोटो- सोशल मीडिया

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 15 Apr 2019, 3:49 PM