बीजेपी-आरएसएस कौरवों की सेना, हत्या के आरोपी को अध्यक्ष बनाया : राहुल गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी, आरएसएस को कौरवों की सेना करार देते हुए कहा है कि हत्या के आरोपी को इन्होंने अध्यक्ष बनाया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी खुद को भगवान का अवतार समझते हैं
बीजेपी और आरएसएस कौरवों जैसी है जो घमंड में चूर है और कांग्रेस पांडवों की तरह सच के लिए संघर्ष कर रही है। बीजेपी ने ऐसे व्यक्ति को अध्यक्ष बनाया है जिस पर हत्या का आरोप है, कांग्रेस ऐसा कभी नहीं कर सकती।
दिल्ली में हुए कांग्रेस महाधिवेशन के आखिरी दिन अपने समापन भाषण में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी, आरएसएस और मोदी सरकार पर तीख हमले किए। अपने भाषण की शुरुआत में राहुल गांधी ने कहा कि, "हजारों साल पहले कुरुक्षेत्र में एक लड़ाई लड़ी गई थी। कौरवों के पास पैसा और घमंड था और पांडवों की सेना छोटी थी। बीजेपी और आरएसएस कौरवों की तरह बन गई हैं और हम पांडवों की तरह लड़ रहे हैं। बीजेपी ने उस आदमी को अध्यक्ष बनाया है जिस पर हजारों लोगों की हत्या का आरोप है। कांग्रेस ऐसा कभी नहीं कर सकती।''
इस वीडियो में सुनें राहुल गांधी का पूरा भाषण
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि, ''हमने बीजेपी की तरह कभी झूठ और नफरत फैलान का काम नहीं किया। बीजेपी सिर्फ एक संगठन है जबकि कांग्रेस देश की आवाज है। गांधीजी देश की आजादी के लिए जेल गए, उन्होंने देश के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। हमारे हजारों कार्यकर्ताओँ ने देश के लिए जान दी, लेकिन इनके पास एक नाम नहीं है, जो देश के लिए लड़ाई में मारा गया हो।''
राहुल गांधी ने कहा कि, “हमें यह नहीं भूल सकते कि जिस जेल में महात्मा गांधी और दूसरे नेता ब्रिटिश काल की जेलों में जमीन पर सोते थे, उसी दौर में ‘इनके नेता’ सावरकर ब्रिटिश शासन से माफी मांगने के लिए माफीनामे लिखते थे।
मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों पर तीखा हमले करते हुए राहुल गीं ने कहा कि, ''हर जगह मेड इन चाइना ही दिखाई देता है। वित्तमंत्री घोटालों को लेकर एक शब्द नहीं बोलते हैं। अच्छे दिन, स्वच्छ भारत और बैंक में 15 लाख का वादा जुमला ही साबित हुआ है। नोटबंदी, गब्बर सिंह टैक्स यानी जीएसटी, योग परेड जैसी कई बातें की जाती हैं। देश में रोजगार नहीं है, किसान मर रहे हैं, पर प्रधानमंत्री कहते हैं कि चलो इंडिया गेट पर योग करें।''
उन्होंने कहा कि देश की जनता की आवाज उठाने के लिए कांग्रेस को कोई नहीं रोक सकता है। गरीबों को उनके अधिकार नहीं मिल रहे हैं। “जब हम सवाल उठाते हैं, तो सरकार से उनका जवाब चाहते हैं।''
मीडिया पर हो रहे लगातार हमलों के संदर्भ में कांग्रेस अध्यक्ष ने गौरी लंकेश की हत्या का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि, ''सच बोलने पर गौरी लंकेश को मार दिया गया।” हाल के पीएनबी महाघोटाले पर राहुल गांधी ने कहा कि ‘नीरव मोदी जिसने बैंक को करोड़ों रुपए चूना लगाया, उन्हीं के नाम के हमारे पीएम हैं। मोदी ने मोदी को 33 हजार करोड़ रुपए दिए और वो लेकर भाग गया।' उन्होंने गुजरात चुनाव के दौरान अपने मंदिर जाने पर उठे विवादों को लेकर कहा कि, ''गुजरात चुनाव में कई लोगों ने कहा कि मैं मंदिर जाता हूं। मैं सालों से मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे और चर्च में जाता हूं। राजनीति में जब भी कोई मुझे बुलाता है मैं वहां जाता हूं।''
उन्होंने कहा कि, ''एक वाक्य बताता हूं, मंदिर गया तो वहां कांग्रेस के पंडितजी पूजा कर रहे थे, मैंने उनसे पूछा- गुरुजी आप बताइए आपने दूध-जल डालकर मंत्र पढ़े। सिक्युरिटी वालों से दूर ले जाकर मुझसे कहा- भगवान तुझे हर जगह मिलेगा। फिर दूसरे मंदिर गया, यहां भी पंडितजी से वही सवाल पूछे। उन्होंने कहा कि अब तुम प्रधानमंत्री बनने जा रहे हो। जब तुम पीएम बन जाओगे तो यहां सोना लगवा देना।''
उन्होंने असहिष्णुता के हवाले से कहा कि, “मतलब सिर्फ ये है कि बीजेपी का काम सिर्फ सत्ता को छीनना है। गुस्सा करना है। आप हमें मारो-पीटो पर हम गुस्सा नहीं करेंगे। क्य़ोंकि नफरत करना हमें पता ही नहीं है।''
राहुल गांधी ने युवाओं को रिझाते हुए कहा कि, ''कांग्रेस को बदलना होगा। युवाओं में शक्ति है, उनके बीच और हमारे नेताओं के बीच एक दीवार खड़ी है। मेरा पहला काम इसे तोड़ना है। हम सीनियर नेताओं का सम्मान रखते हुए यह दीवार तोड़ेंगे।'' उन्होंने पार्टी में कार्यकर्ताओं के महत्व को रेखांकित किया और कहा कि, ''एक कार्यकर्ता 10 से 15 साल पार्टी को देता है और उनसे कह दिया जाता है कि तुम्हारे पास पैसा नहीं है, टिकट नहीं मिलेगा। लेकिन अब उन्हें भी चुनाव लड़ने का मौका मिलेगा। गुजरात में हमने ऐसा किया और मोदी जी सीप्लेन में दिखाई दिए थे। आगे भी युवा कार्यकर्ताओं को मौका मिला तो वो सबमरीन में दिखाई देंगे।''
राहुल गांधी जब भाषण दे रहे थे, तो विशाल मंच पर वे अकेले थे। उन्होंने कहा कि, ''मैं हिंदुस्तान के युवाओं से कहना चाहता हूं कि किसी भी पार्टी की मीटिंग में ऐसा खाली स्टेज देखने को नहीं मिलेगा। कांग्रेस और देश के सभी युवा समझ लें कि यह स्टेज मैंने आपके लिए खाली किया है। आपकी ताकत के बिना देश को बदलना मुश्किल है। जो भी टैलेंटेड लोग हैं उन्हें खींचकर यहां लाऊंगा। सरदार पटेल, नेहरू, आजाद, जगजीवन राम के वक्त कांग्रेस जैसी होती थी, वही पार्टी मैं आज देखना चाहता हूं।''
कुटीर उद्योगो और हुनरमंदी की अहमियत बताते हुए उन्होंने कहा कि, "हर जिले में कोई न कोई चीज बनती है। देश में स्किल की कोई कमी नहीं है। कमी सिर्फ एक है कि स्किल्ड लोगों के पास पैसा और टेक्नोलॉजी नहीं है। हम उनको बैंकों से जोड़ने का काम करेंगे।"
किसानों की हालत पर उन्होंने कहा कि, "आज किसान अनाज उगाता है। ज्यादातर फसल बर्बाद हो जाती है। यूपी की सड़कों पर आलू दिखाई देते हैं। पूरे देश में कांग्रेस फूड प्रोसेसिंग पार्क लगवाएगी। देश किसानों को कभी नहीं भूलेगा। हमारी सरकार दिल से आपकी रक्षा करेगी। जैसे हमने 70 हजार करोड़ का कर्ज माफ किया था, वैसे ही जरूरत पड़ी तो आगे मदद करेंगे।
राहुल ने कहा, "पत्रकार हमारे खिलाफ लिखते हैं, लेकिन जब आरएसएस आपको मारेगी, काटेगी तब कांग्रेस आपके लिए लड़ेगी। आज दो विचारधाराओं की लड़ाई है। कांग्रेस एक के बाद एक चुनाव जीत रही है। मोदीजी अब सूट नहीं पहनते। वो सोच रहे हैं कि गुजरात में निकल गए, लेकिन अब 2019 में नहीं निकल पाएंगे।"
उन्होंने कहा कि, “मैं 15 साल से राजनीति में हूं। आसान नहीं है, झटके लगते हैं। मगर इससे हम सीखते और समझते हैं। जब हमें दर्द होता है तो हिंदुस्तान की जो आवाज है, हम उसके पास जाते हैं। गलतियां भी होती हैं, हम मान लेते हैं, पर बीजेपी-आरएसएस नहीं मानती है। मोदी कभी नहीं मानेंगे कि उन्होंने नोटबंदी कर गलती की। हम ऐसी गलती कभी नहीं करेंगे।”
प्रधानमंत्री मोदी पर सीधा हमला करते हुए राहुल ने कहा कि, "गब्बर सिंह टैक्स लागू करने से लाखों लोग बेरोजगार हो गए। पिछले दिनों मीडिया में आया कि हमारा जीएसटी सबसे जटिल है। मोदी जी ये नहीं कह सकते हैं कि हमसे गलती हो गई। गलतियां इंसानों से होती है, लेकिन मोदी सोचते हैं कि वो भगवान के अवतार हैं।"
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
- राहुल गांधी
- कांग्रेस
- आरएसएस
- संघ
- महात्मा गांधी
- नरेंद्र मोदी
- किसान
- युवा
- महिलाएं
- ब्रिटिश शासन
- कांग्रेस महाधिवेशन
- कौरवों की सेना
- पांडव
- कुरुक्षेत्र
- सावरकर
- स्वतंत्रता संग्राम
- कांग्रेस का 84वां महाधिवेशन