सिनेजीवन: BB 17 से किसकी होगी छुट्टी? और निविन-रजित वेब-सीरीज 'फार्मा' में करेंगे काम
कलर्स टीवी के विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 17’ में कंटेस्टेंट्स के आते ही ‘नॉमिनेशन टास्क’ का एलान कर दिया गया और निविन पॉली वेब सीरीज 'फार्मा' में नजर आएंगे, जो एक्टर की पहली फर्स्ट लॉन्ग फॉर्मेट वाली वेब सीरीज है।
BB 17: बिग बॉस से किसकी होगी छुट्टी? पहले ही हफ्ते में प्रियंका की बहन समेत इन्हें लगा झटका
कलर्स टीवी के विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 17’ में कंटेस्टेंट्स के आते ही ‘नॉमिनेशन टास्क’ का एलान कर दिया गया। इस ‘नॉमिनेशन टास्क’ में एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर नावेद सोल और अभिषेक कुमार को घरवालों ने घर से बाहर होने के लिए नॉमिनेट किया है। अब इन तीनों में से कौन सा कंटेस्टेंट घर से बाहर होगा, ये बिग बॉस की जनता यानी इस शो को देखने वाले दर्शक तय करेंगे। हालांकि, इस टास्क के दौरान सभी 17 खिलाड़ियों को बिग बॉस ने आपस में वोट करने का मौका नहीं दिया।
दरअसल हर कमरे में रहने वाले कंटेस्टेंट्स को बिग बॉस ने पूछा कि वो किसी एक ऐसे कंटेस्टेंट का नाम लें, जो उन्हें इस घर में शामिल होने के लिए की गई गलत कास्टिंग लगते हैं। सबसे पहले ‘दिल’ कमरे में रहने वाले कंटेस्टेंट्स को ये सवाल पूछा गया। अंकिता लोखंडे ने इस सवाल का जवाब देते हुए नील भट्ट का नाम लिया। तो नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा, विक्की जैन और ईशा मालवीय ने मन्नारा चोपड़ा का नाम लिया, तो मन्नारा ने ईशा का नाम लिया। ‘दिमाग’ कमरे में शामिल सभी कंटेस्टेंट ने यूके के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर नावेद सोल का नाम लिया। तो मुनव्वर फारूकी के साथ ‘दम’ कमरे में शामिल सभी कंटेस्टेंट्स ने अभिषेक कुमार को गलत कास्टिंग करार दिया। इन तीन कंटेस्टेंट्स के अलावा बाकी सभी खिलाड़ियों को बिग बॉस ने सुरक्षित घोषित किया। विक्की जैन के नॉमिनेशन करने से मन्नारा काफी ज्यादा दुखी हुईं। तो नावेद सोल भी उनके नॉमिनेशन से खुश नहीं नजर आए। कुछ घरवालों का कहना था कि अगर सभी एक साथ नॉमिनेशन का टास्क करते तो मन्नारा चोपड़ा का नाम नॉमिनेशन में नहीं शामिल होता।
'गरुदन' के ट्रेलर में गंभीर नजर आ रहे हैं सुपरस्टार सुरेश गोपी
अपनी आगामी फिल्म 'गरुदन' के ट्रेलर में मलयालम सुपरस्टार सुरेश गोपी अविश्वसनीय रूप से प्रखर नजर आ रहे हैं। मनोवैज्ञानिक हॉरर के स्पर्श के साथ इस क्राइम-थ्रिलर-ड्रामा फिल्म में सुरेश गोपी एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका निभा रहे हैं जो न्याय मिलने तक आराम नहीं करेगा। 'गरुदन' में सुरेश गोपी कमांडेंट हरीश माधवन की भूमिका निभाते हैं जो केरल सशस्त्र पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी हैं। दूसरी ओर अभिनेता बीजू मेनन ने निशांत नामक एक कॉलेज प्रोफेसर की भूमिका निभाई है, जो अब खुद को अनजाने में एक जटिल कानूनी समस्या में उलझा हुआ पाता है। फिल्म के ट्रेलर में भव्यता या किसी बड़े तमाशे का अहसास नहीं है। इसके बजाय, जो हम देखते हैं वह एक बहुत ही सम्मोहक ट्रेलर है जो पात्रों के बारे में बहुत कुछ कहता है जबकि कहानी के बारे में कुछ भी नहीं बताता है जो इसे बेहतर बनाता है।
इसके ट्रेलर में केरल के अधिकांश शहरी परिदृश्यों को प्रदर्शित किया गया है। पृष्ठभूमि में एक बहुत ही भयावह संगीत बज रहा है, जो वास्तव में इसकी तीव्रता को बढ़ाता है। फिल्म का निर्देशन अरुण वर्मा ने किया है और पटकथा मिथुन मैनुअल थॉमस और एम। जिनेश ने लिखी है। इसके अलावा, फिल्म का निर्माण लिस्टिन स्टीफन द्वारा किया गया है और संगीत जेक बेजॉय द्वारा प्रदान किया गया है। उच्च बजट की इस फिल्म में सुरेश गोपी और बीजू मेनन के अलावा सिद्दीकी, दिलेश पोथन, जगदीश, अभिरामी, दिव्या पिल्लई, थलाइवासल विजय, अर्जुन नंदकुमार, मेजर रवि, बालाजी शर्मा, संतोष कीझातूर, रंजीत कंगोल, जेस जोस, मालविका,जोसुकुट्टी और चैतन्य प्रकाश महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। 'गरुदन' इस साल नवंबर में रिलीज होने का लक्ष्य है।
निविन पॉली, रजित कपूर वेब-सीरीज 'फार्मा' में करेंगे काम
निविन पॉली वेब सीरीज 'फार्मा' में नजर आएंगे, जो एक्टर की पहली फर्स्ट लॉन्ग फॉर्मेट वाली वेब सीरीज है। निविन ने कहा, "फार्मा का हिस्सा बनने और इसके द्वारा बनाए गए यूनिवर्स के साथ वास्तव में उत्साहित हूं। मुझे लगता है कि यह एक ऐसी कहानी है, जिसे बताया और साझा किया जाना चाहिए।" बॉलीवुड एक्टर रजित कपूर भी स्क्रीन पर दिखाई देंगे, जो एक दशक के बाद मलयालम एंटरटेनमेंट में उनकी वापसी होगी। रजित कपूर ने कहा, "'अग्निसाक्षी' में अपनी भूमिका के 25 साल पूरे होने पर, 'फार्मा' से जुड़ने के लिए उत्साहित हूं। पीआर अरुण और केरल की प्रतिभाशाली टीम के साथ काम करने को उत्सुक हूं। अच्छी तरह से तैयार निर्माताओं और उनके गहन शोध पर भरोसा है।"
निर्देशक पीआर अरुण ने कहा, "सैकड़ों सच्ची कहानियों से प्रेरित, फार्मा एक ऐसी कहानी है, जो मेरे जीवन और दिल के करीब है।" फीचर फिल्म 'फाइनल्स' के निर्माता, पीआर अरुण द्वारा निर्देशित सीरीज में भरपूर ड्रामा है। इसका निर्माण मूवी मिल के बैनर तले कृष्णन सेतुकुमार ने किया है। अभिनंदन रामानुजम की सिनेमाटोग्राफी, जेक बेजॉय का जबरदस्त म्यूजिक, और श्रीजीत सारंग की एडिटिंग फैंस के लिए शानदार व्यूइंग एक्सपीरियंस का वादा करती है। यह सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर प्रसारित होगी।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia