सिनेजीवन: 'सनक' का पोस्टर हुआ रिलीज, दिखा विद्युत जामवाल का धाकड़ अंदाज! ट्रोलिंग के बाद अब विशाल ददलानी ने मांगी माफी

बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल जल्द ही एक बार फिर जबरदस्त एक्शन अवतार में नजर आएंगे। वो अब फिल्म 'सनक' के साथ दर्शकों को इमोशन्स के उतार-चढ़ाव भरे एक सफर पर जाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और 'ए मेरे वतन के लोगों' के बारे में गलत जानकारी देने के बाद विशाल ददलानी ने माफी मांग ली है।

फोटो: mevidyutjammwal/Instagram
फोटो: mevidyutjammwal/Instagram
user

नवजीवन डेस्क

'सनक' का पोस्टर हुआ रिलीज, फिल्म में नजर आएंगे ये सितारे

विपुल शाह के सनशाइन पिक्चर्स ने कुछ दिलचस्प सिनेमा के साथ दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है। इस बार जी स्टूडियोज के सहयोग से उनका प्रोडक्शन एक एक्शन पैक्ड सीक्वेंस 'सनक' के साथ भावनात्मक सफर पर ले जाने के लिए बिल्कुल तैयार है जिसका पोस्टर अब रिलीज हो गया है। फिल्म में विद्युत जामवाल सेंट्रल करैक्टर हैं और अपने करियर में पांचवीं बार विपुल के साथ जोड़ी बना रहे हैं। पोस्टर बहुत ही दिलचस्प है और दर्शकों को लुभाने के लिए तैयार है। फिल्म के टीजर पोस्टर को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है जिसने दर्शकों को अधिक जिज्ञासु कर दिया है। निर्माताओं द्वारा जारी किया गया टीजर पोस्टर दिलचस्प नजर आ रहा है जिसमें एक आइसोलेटेड अस्पताल के बिस्तर के चारों ओर खून के धब्बे और एक बंदूक दिख रही है जो बेहद रहस्यमय लग रहा है। वही, पोस्टर ने वास्तव में दर्शकों को रोमांच और ट्विस्ट के बारे में सोचने पर मजबूर कर दिया है।

ट्रोलिंग के बाद अब विशाल ददलानी ने मांगी माफी

सिंगर-कंपोजर विशाल डडलानी ने हाल ही में 'इंडियन आइडल 2020' के हालिया एपिसोड में लता मंगेशकर द्वारा गाए गाने 'ए मेरे वतन के लोगों' के बारे में गलत जानकारी दी। इसके बाद वह सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुए। हालांकि अब विशाल ददलानी ने माफी मांग ली है। बता दें कि एपिसोड में एक कंटेस्टेंट ने लता मंगेशकर के गाने 'ए मेरे वतन के लोगों' गाया, जो विशाल ददलानी और अन्य जजों को पसंद आया। इस गाने के बारे में बताते हुए विशाल ददलानी ने गलत जानकारी दे दी और कहा था कि 'ऐ मेरे वतन के लोगों' गाने को खुद लता मंगेशकर ने 1947 में देश के पहले पीएम जवाहर लाल नेहरू के लिए गाया था। लता मंगेशकर जैसा तो कोई नहीं गा सकता है। विशाल ददलानी का ये कमेंट विवाद का कारण बन गया। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक धड़ा खूब ट्रोल कर रहा है। ट्विटर पर #DadlaniFacts ट्रेंड करने लगा। लोगों ने उन पर फैक्ट से छेड़छाड़ का आरोप लगाया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

विधु विनोद चोपड़ा की किताब 'अनस्क्रिप्टेड', रिलीज़ के दिन बनी #1 बेस्ट सेलर!

निर्देशक, निर्माता और पटकथा लेखक विधु विनोद चोपड़ा (Vinod Chopra) कई प्रतिभाओं से लैस व्यक्ति हैं और उन्होंने इंडस्ट्री में कुछ सबसे बड़ी हिट फ़िल्में दी हैं। अपनी टोपी में एक और पंख जोड़ते हुए, मल्टी-टास्क मास्टर ने अब 'अनस्क्रिप्टेड - कन्वर्सेशन ऑन लाइफ एंड सिनेमा' नामक अपनी आत्मकथात्मक पुस्तक जारी की है जो विधु विनोद चोपड़ा और अभिजीत जोशी द्वारा लिखित है। इस किताब ने पहले से ही सभी का ध्यान अपनी तरफ़ आकर्षित कर लिया है जिस तरह से अक्सर उनकी फिल्में करते आई हैं। 25 जनवरी को रिलीज़ होने के बाद, रिलीज़ के पहले ही दिन यह किताब काफी लोकप्रिय हो गई है। यह अमेज़न पर नंबर 1 सेलिंग बुक बन गयी है और 'न्यूमेरो उनो' स्पॉट पर ट्रेंड कर रही है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

मशहूर सिंगर केएस चित्रा पद्म भूषण से सम्मानित

भारत सरकार ने 2021 के लिए पद्म पुरस्कार से सम्मानित होने वाले लोगों की सूची जारी की है और तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और हिंदी फिल्मों की मशहूर सिंगर के एस चित्रा को संगीत के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए भारत सरकार ने पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया है। के एस चित्रा के हिंदी फिल्मी गानों की शुरूआत 1985 में हुई थी लेकिन उनका पहला हिंदी गाना कभी रिलीज़ ही नहीं हुआ। लेकिन उन्होंने चार्टबस्टर शुरूआत की 1991 में सलमान खान - रेवती स्टारर फिल्म लव का गाना साथिया तूने क्या किया गाकर। साथिया तूने क्या किया में रेवती की आवाज़ बनीं केएस चित्रा वहीं सलमान खान की आवाज़ बने एस पी बालासुब्रमण्यम। इसके बाद चित्रा ने हिंदी सिनेमा में भी कई बेहतरीन गानों को अपनी आवाज़ दी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia