सिनेजीवन: विक्की कौशल ने 'छावा' का वाई शेड्यूल किया पूरा और एल्विश मामले में पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट

एक्टर विक्की कौशल इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'छावा' को लेकर चर्चा में हैं और सांपों की तस्करी से लेकर रेव पार्टी के आयोजन सहित सभी आरोपों पर एल्विश यादव समेत आठ के खिलाफ नोएडा पुलिस ने 1,200 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

विक्की कौशल ने फिल्म 'छावा' का वाई शेड्यूल पूरा किया, फोटोज किए शेयर

एक्टर विक्की कौशल इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'छावा' को लेकर चर्चा में हैं। एक्टर ने शनिवार को फिल्म की शूटिंग को लेकर अपडेट साझा करते हुए बताया कि फिल्म 'छावा' का वाई शेड्यूल पूरा हो गया है। विक्की कौशल को हाल ही में फिल्म 'सैम बहादुर' में देखा गया था।

एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम के स्टोरीज़ सेक्शन में एक फोटो साझा की, जिसमें टेनिस कोर्ट के बगल में एक पूल टब दिख रहा है। विक्की ने फोटो को कैप्शन दिया, "कितना शानदार शेड्यूल रहा ये। वाई का समापन, अगले 'छावा' के लिए तैयार हो रहा हूं।''

वाई महाराष्ट्र के सतारा जिले का एक शहर है। पेशवा काल के दौरान यह एक प्रमुख शहर था और 100 से अधिक मंदिरों के कारण इसे 'दक्षिण काशी' भी माना जाता है।

लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म की शूटिंग अक्टूबर 2023 में शुरू हुई थी। फिल्म एक ऐतिहासिक ड्रामा है। इसमें विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका में हैं और रश्मिका मंदाना उनकी पत्नी येसुबाई भोंसले की भूमिका में हैं।

सिनेजीवन: विक्की कौशल ने 'छावा' का वाई शेड्यूल किया पूरा और एल्विश मामले में पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट

नेहा धूपिया ने अपने 22 साल के करियर के बारे में कही ये बात

एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने इंडस्ट्री में दो दशकों से ज्यादा का सफर तय किया है। नेहा का कहना है कि 2002 में एक ब्यूटी प्रतियोगिता जीतने से लेकर आज विभिन्न ओटीटी शो में काम करने तक, सब कुछ उनके लिए 'गेम चेंजर' रहा है।

गेम चेंजर प्रोजेक्ट क्या रहा, इसके बार में आईएएनएस से बात करते हुए नेहा ने कहा, "जब आप 22 सालों से बिजनेस में हैं, तो केवल एक गेम चेंजर प्रोजेक्ट से काम नहीं चलेगा। इसलिए, मैं सोचती हूं कि मिस इंडिया जीतने से लेकर अपना डेब्यू करने तक, जिस तरह की फिल्में मैं करना चाहती थी, उससे हटकर फिर वास्तविक दुनिया में लौटना, मां बनना, अपना खुद का कंटेंट तैयार करना और विभिन्न ओटीटी शो का हिस्सा बनना.. सभी छोटे स्टेप्स हैं।"

एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें अपनी टाइम फ्रेम, निरंतरता, जद्दोजहद और प्रासंगिकता' पर गर्व है।

एक्ट्रेस ने कहा कि हर चीज गेम चेंजर है। अगर आप सोचते हैं कि आपकी लाइफ में एक प्वाइंट ऐसा है जो इसे हमेशा के लिए बदल देगा, तो मुझे नहीं लगता कि आपका करियर दो दशकों तक चलेगा। यह निर्धारित समय-सीमा, निरंतरता है जिस पर मुझे सबसे अधिक गर्व है और इसकी प्रासंगिकता भी है।

सिनेजीवन: विक्की कौशल ने 'छावा' का वाई शेड्यूल किया पूरा और एल्विश मामले में पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट
PRIYA RAWAT

एल्विश मामले में दाखिल चार्जशीट में 24 गवाहों के बयान, कई साक्ष्य मौजूद : पुलिस

सांपों की तस्करी से लेकर रेव पार्टी के आयोजन सहित सभी आरोपों पर एल्विश यादव समेत आठ के खिलाफ नोएडा पुलिस ने 1,200 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है।

डीसीपी नोएडा विद्या सागर मिश्रा के मुताबिक चार्जशीट में सभी सबूतों को जोड़ा गया है।

उन्होंने बताया कि इस चार्जशीट में एफएसएल की रिपोर्ट, 24 गवाहों के बयान, इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य समेत अन्य जानकारियां उपलब्ध कराई गई हैं। पुलिस ने चार्जशीट में साफ तौर पर कहा है कि एल्विश जेल भेजे गए सभी सपेरे के संपर्क में था। वह सांपों के जहर की खरीद-फरोख्त के कालेधंधे में भी शामिल था।

उन्होंने बताया कि जो एफआईआर एल्विश यादव पर हुई थी, उसमें वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

48 साल की सुष्मिता सेन जल्द लेंगी सात फेरे ?

सुष्मिता सेन ने हालिया इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खई खुलासे किए हैं। उन्होंने कुछ खट्टे मीठे सवालों का जवाब भी काफी बेहतरीन तरीके से दिए हैं। दरअसल इस बार सुष्मिता सेन अपनी शादी को लेकर बात करती नजर आती हैं। दरअसल सुष्मिता सेन कहती हैं कि मेरी जिंदगी एक खुली किताब है, मैंने जिंदगी निडरता से जी है, लेकिन गरिमा सिर्फ एक ही पहलू में नहीं दिखती है कि आप कौन हैं ? इसलिए आप जो भी निर्णय लेते हैं सोच समझकर लें चाहें कोई आपको चोट पहुंचाए। विश्वासघात करे, या गलती की हो इससे फर्क नहीं पड़ता है।

सुष्मिता सेन आगे अपनी शादी को लेकर कहती हैं कि ये कभी नहीं वाली स्थिति नहीं है। बायोलॉजिकल क्लॉक हो या सोसाइटी के मापदंड ये कभी भी शादी करने के सही मापदंड नहीं होते हैं। जहां तक मेरा सवाल है अगर सामने वाला सही है और मेरे सभी मानकों पर खरा उतरता है तो मैं जरूर शादी के बंधन में बंध जाउंगी। काम की बात करें तो सुष्मिता सेन कई प्रोजेक्ट को लेकर बिजी हैं जिसकी एनाउंसमेंट वे जल्द अपने सोशल मीडिया हैंडल पर करेंगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia