मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या सिन्हा का निधन, ‘छोटी सी बात’ और ‘रजनीगंधा’ जैसी फिल्मों से मिली थी खास पहचान

फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ में संजीव कुमार के साथ फिल्माया गया चर्चित गाना ‘ठंडे ठंडे पानी से नहाना चाहिए’ आज भी लोगों की ज़ुबान पर बना रहता है। अपने मॉडलिंग के दिनों में विद्या ने मिस बॉम्बे का खिताब भी जीता था।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा विद्या सिन्हा का 72 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने मुंबई के जुहू स्थित सिटी केयर अस्पताल में अंतिम सांसें लीं। जानकारी के मुताबिक विद्या को फेफड़ों और दिल की बीमारी के चलते 6 दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गाय था। विद्या सिन्हा ने ‘पति पत्नी और वो’, ‘छोटी सी बात’ और ‘रजनीगंधा’ जैसी फिल्मों में काम किया था। आइए जानते हैं विद्या सिन्हा के जीवन से जुड़ी कुछ बातें।

फिल्मों में आने से पहले विद्या ने महज 18 साल की उम्र में बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्हें मिस बॉम्बे के खिताब से भी नवाजा गया था। इसके बाद अभिनय के क्षेत्र में कदम रखने के बाद विद्या ने ‘हवस', 'छोटी सी बात', 'मेरा जीवन', 'इनकार', 'जीवन मुक्त', 'किताब', 'तुम्हारे लिए' और 'सबूत' जैसी कई फिल्मों में काम किया। फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ में संजीव कुमार के साथ फिल्माया गया चर्चित गाना ‘ठंडे ठंडे पानी से नहाना चाहिए’ आज भी लोगों की ज़ुबान पर बना रहता है।

सीरियल्स में निभाए अहम रोल

फिल्मों के अलावा विद्या ने कई चर्चित टीवी सीरियल्स में भी अहम भूमिका निभाई थी। काव्यांजलि', 'जारा', 'नीम नीम शहद शहद', 'कुबूल है', 'इश्क का रंग सफेद' और 'चंद्र नंदिनी' में उनके द्वारा निभाए गए किरदारों को दर्शकों ने खूब सराहा था।


सलमान खान के साथ आई थीं नज़र

विद्या ने कई हिट फिल्में देने के बाद फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया था। लेकिन कुछ सालों बाद एक बार फिर से वापसी करते हुए उन्होने साल 1986 में दो फिल्मों में काम किया था। हालांकि इन फिल्मों में विद्या फिर से वो जादू नहीं दिखा पाईं। इसके बाद साल 2011 में आई सलमान खान स्टाररा बॉडीगार्ड में भी विद्या सरताज राणा की पत्नी के रोल में नज़र आई थीं

दो बार की शादी

विद्या ने अपने जीवन में दो बार शादी की थी। उनकी पहली शादी साल 1968 में वेंकेटेश्वर अय्यर नाम के तमिल ब्राह्मण से हुई थी। शादी के बाद विद्या ने एक बेटी को गोद लिया था। 90 के दशक में उनके पति की मौत हो गई। इसके बाद साल 2001 में विद्या ने नेताजी भीमराव सलूंखे से दूसरी शादी की, लेकिन शादी के कुछ सालों बाद ही दोनों के बीच तनाव रहने लगा और साल 2009 में विद्या भीमराव से अलग हो गईं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia