फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ के विरोध में वाल्मिकी समाज, कई शो करने पड़े रद्द
फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ के विरोध में वाल्मिकी समाज ने कई जगहों पर तोड़फोड़ की और फिल्म के पोस्टर-बैनर फाड़ दिए।सलमान खान का पुतला भी फूंका। विरोध को देखते हुए फिल्म के शो रद्द करने पड़े।
अभिनेता सलमान खान और अभिनेत्री कैटरीना कैफ की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ की रिलीज के साथ ही विरोध तेज हो गया है। वाल्मिकी समाज के विरोध की वजह से कई सिनेमाघरों में सुबह का शो रद्द करना पड़ा है। वाल्मिकी समाज के लोगों ने कई जगहों पर तोड़फोड़ के साथ पोस्टर-बैनर फाड़े और सलमान खान का पुतला भी फूका।
वाल्मिकी समाज के लोगों ने अभिनेता सलमान खान पर फिल्म प्रचार कार्यक्रम के दौरान अपमानजनक शब्दों के इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। वाल्मिकी समाज का विरोध प्रदर्शन अजमेर से शुरू होकर जयपुर होते हुए कोटा पहुंच गया है, जिससे कई सिनेमाघरों में फिल्म के सुबह का शो रद्द करना पड़ा।
गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने 21 दिसंबर की रात मृदांग थिएटर पहुंचे और फिल्म के पोस्टर फाड़ दिए। इस दौरान विरोध प्रदर्शन करने वालों को लेकर पुलिस ने हिरासत में लिया।
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि सलमान खान ने अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल कर वाल्मिकी समुदाय का अपमान किया है। उन्होंने सिनेमा हॉल के मालिकों को फिल्म की स्क्रीनिंग रोकने या इसकी बड़ी कीमत चुकाने की चेतावनी दी थी।
21 दिसंबर को वाल्मीकि समाज ने अभिनेता सलमान खान और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की एक टिप्पणी पर आपत्ति जताते हुए इन दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। उन्होंने यह शिकायत एक वीडियो के खिलाफ कराई है, जो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सलमान खान और शिल्पा शेट्टी जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं। वाल्मीकि समाज के लोगों का कहना है कि इससे भावनाओं को ठेस पहुंची है।
अनुसूचित जातियों के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने के लिए बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के खिलाफ शिकायतों पर अनुसूचित जाति के राष्ट्रीय आयोग ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय, दिल्ली और मुंबई के पुलिस आयुक्तों से जवाब मांगा है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia