सिनेजीवन: सोनाक्षी-रितेश की फिल्म 'काकुड़ा' का ट्रेलर आउट और दिग्गज स्क्रीनराइटर रॉबर्ट टाउन का निधन

सोनाक्षी-रितेश की दिलचस्प फिल्म 'काकुड़ा' का ट्रेलर जारी हो गया है और दिग्गज स्क्रीनराइटर रॉबर्ट टाउन का 89 साल की उम्र में निधन हो गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

सोनाक्षी-रितेश की दिलचस्प फिल्म 'काकुड़ा' का ट्रेलर आउट

बीते दिनों सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी शादी को लेकर काफी सुर्खियों बटोरी थी। वहीं शादी के बाद सोनाक्षी और रितेश देशमुख अपनी फिल्म ‘काकुड़ा’ के एलान के बाद से लगातार चर्चाओं में हैं। खबर ये है कि इस फिल्म को लेकर दर्शक काफी खुश थे। लेकिन इसी बीच फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने का मन बना चुके प्रशंसकों को तगड़ा झटका लगा है। निर्माताओं ने ऐलान किया कि फिल्म 12 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर रिलीज होगी।

इसी बीच ऑडियंस की एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए इस फिल्म का ट्रेलर भी जारी कर दिया गया है। ‘मुंजा’ के निर्देशक आदित्य सरपोतदार के निर्देशन में बनी हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'काकुड़ा' का ट्रेलर काफी दिलचस्प है। इसे देखने के बाद दर्शक रतोडी का राज और काकुड़ा का श्राप जानने के लिए और ज्यादा उत्सुक हो उठे हैं। वहीं, ट्रेलर को साझा करते हुए सोनाक्षी सिन्हा ने कैप्शन में लिखा है, 'खुलेगा रतोडी का राज और क्या है काकुड़ा का श्राप। अब हर मंगलवार, शाम साढ़े सात बजे, दरवाजा खोलके रखना, क्योंकि काकुड़ा आ रहा है।'

दिग्गज स्क्रीनराइटर रॉबर्ट टाउन का 89 साल की उम्र में निधन

ऑस्कर विजेता और हॉलीवुड स्क्रीनराइटर रॉबर्ट टाउन का निधन हो गया है। उन्होंने 89 साल की उम्र में लॉस एंजिल्स स्थित अपने घर में आखिरी सांस ली। पब्लिसिस्ट कैरी मैकक्लर ने एक बयान में उनके निधन की खबर की पुष्टि की। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1960 में की, लेकिन बी-मूवी निर्देशक रोजर कॉर्मन के लिए बतौर एक्टर और राइटर काम करने के बाद उनके करियर को नई ऊंचाई मिली। वह स्क्रिप्ट डॉक्टर्स कहे जाने लगे। रॉबर्ट टाउन ने 1970 के दशक में कमर्शियल हिट दिए, जिनमें 'द लास्ट डिटेल', 'चाइनाटाउन' और 'शैम्पू' शामिल है। तीनों स्क्रीनप्ले ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई, जिसमें 'चाइनाटाउन' ने उस साल अवॉर्ड जीता।

वैराइटी के अनुसार, रॉबर्ट को 1967 में रिलीज हुई फिल्म 'बोनी एंड क्लाइड' के लिए फिल्ममेकर वॉरेन बेट्टी ने स्पेशल कंसल्टेंट के तौर पर नियुक्त किया था। फिल्म के डायरेक्टर आर्थर पेन भी रॉबर्ट टाउन के काम से खुश थे। पेन ने कहा, "रॉबर्ट के काम से वॉरेन को सीन की शूटिंग करने में मदद मिली।'' टाउन ने अपने करियर में कई प्रोजेक्ट्स पर काम किया, लेकिन उनके कुछ स्क्रिप्ट को श्रेय नहीं दिया गया, जैसे 'द पैरालैक्स व्यू', 'मैराथन मैन', 'द मिसौरी ब्रेक्स' और 'हेवन कैन वेट' में उनको श्रेय नहीं मिला। 1973 में रॉबर्ट टाउन को एक बड़े सम्मान से सम्मानित किया गया। 'द गॉडफादर' के डायरेक्टर फ्रांसिस फोर्ड कोपोला ने ऑस्कर स्पीच में उन्हें 'पचिनो-ब्रैंडो गार्डन सीन' की स्क्रीप्टिंग के लिए धन्यवाद दिया था।

सिनेजीवन: सोनाक्षी-रितेश की फिल्म 'काकुड़ा' का ट्रेलर आउट और दिग्गज स्क्रीनराइटर रॉबर्ट टाउन का निधन

'आस्क मी एनीथिंग' में एक्‍ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने शेयर किए अपने सीक्रेट्स

अप‍कमिंग तमिल एक्शन फिल्म 'इंडियन 2' में नजर आने वाली एक्‍ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने 'आस्क मी एनीथिंग' के जरिए अपने फैंस से बात की। इसमें उन्‍होंने अपनी एनर्जी, अच्छे लुक्स, भारत में पसंदीदा हॉलिडे स्पॉट और पसंदीदा क्रिकेट खिलाड़ियों के बारे में बात की। इंस्टाग्राम स्टोरीज पर रकुल ने प्रशंसकों के मजेदार सवालों के जवाब दिए। उन्होंने 'इंडियन 2' के प्रमोशन के दौरान ऑफ-शोल्डर ब्लू जंपसूट पहना था। सेशन के दौरान एक प्रशंसक ने उनसे उनकी एनर्जी और अच्छे लुक्स के बारे में पूछा। उसके जवाब में रकुल ने कहा, "मेरी ऊर्जा का मंत्र खुद को सभी तरह की नकारात्मकता से दूर रखना है। मैं बस अपने काम, अपने लोगों, अपने जीवन पर ध्यान केंद्रित करती हूं और मुझे वास्तव में इस बात की चिंता नहीं है कि कौन क्या सोच रहा है और मैं अपने कर्म को साफ रखने की कोशिश करती हूं।"

आगे कहा, ''मुझे लगता है कि यह मुझे सकारात्मक रखता है, यह मेरी त्‍वचा पर भी झलकता है। इसलिए अगर हमारा विवेक साफ है, अगर हम अंदर से खुश हैं तो आपके चेहरे पर भी इसका असर दिखेगा।" अपने पसंदीदा क्रिकेट खिलाड़ियों के बारे में बात करते हुए रकुल ने कहा, "यह विराट कोहली होना चाहिए। मुझे लगता है कि वह अद्भुत हैं।'' उन्‍होंने रोहित शर्मा का भी नाम लिया। रकुल ने भारत में अपनी पसंदीदा छुट्टी मनाने की जगह के बारे में भी बात की। उन्‍होंने कहा कि मुझे गोवा बहुत पसंद है। रकुल ने 21 फरवरी 2024 को गोवा में अभिनेता-फिल्म निर्माता जैकी भगनानी से शादी की थी। वह जिम में कितना समय बिताती हैं, उस पर 'डॉक्टर जी' की एक्‍ट्रेस ने कहा, "मैं अधिकतम एक घंटा बिताती हूं, जिसमें अंत में स्ट्रेचिंग भी शामिल होती है।''

सिनेजीवन: सोनाक्षी-रितेश की फिल्म 'काकुड़ा' का ट्रेलर आउट और दिग्गज स्क्रीनराइटर रॉबर्ट टाउन का निधन

सामंथा रुथ प्रभु ने लोगों को अनावश्यक दवाओं से बचने की दी सलाह

एक्‍ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों 'सामान्य वायरल' संक्रमण से जूझ रही हैं। उन्‍होंने लोगों को ऐसे में अनावश्यक दवाओं से बचने की सलाह दी है। सामंथा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर नेबुलाइजर का इस्तेमाल करते हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की। इसमें उन्‍होंने बताया कि हाइड्रोजन पेरोक्साइड और डिस्टिल्ड वॉटर का मिश्रण जादू की तरह काम करता है। एक्‍ट्रेस ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, ''किसी आम वायरल के लिए दवा लेने से पहले वैकल्पिक उपाय आजमाने पर विचार करें। एक विकल्प में नेबुलाइजर का प्रयोग करना लाभदायक है। इसमें हाइड्रोजन पेरोक्साइड और डिस्टिल्ड वॉटर का मिश्रण जादू की तरह काम करता है। वैकल्पिक दवा के अनावश्यक उपयोग से बचें।''

इस सप्ताह की शुरुआत में सामंथा ने ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही एक्‍ट्रेस हिना खान को "योद्धा" कहा था। सामंथा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर हिना की एक वीडियो भी पोस्‍ट की। क्लिप में हिना अपनी कीमोथेरेपी के लिए जाती हुई नजर आ रही थी। सामंथा ने क्लिप के साथ कैप्शन लिखा, "आपके लिए प्रार्थना कर रही हूं, हिना खान आप योद्धा हो।'' सामन्था को 2022 में मायोसिटिस नामक एक ऑटोइम्यून स्थिति का पता चला था। उन्‍होंंने हाल ही में अपने पॉडकास्ट पर स्वस्थ खाने और कुछ प्रकार के खाद्य पदार्थों और पेय पदार्थों से बचने के महत्व के बारे में बात की थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia