सिनेजीवन: ‘सिंघम अगेन’ का ट्रेलर हुआ रिलीज और Deepika की बेटी ने कर लिया फिल्मों में डेब्यू!

रोहित शेट्टी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सिंघम अगेन’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है और रणवीर सिंह ने कहा सिंघम अगेन उनकी बेटी की पहली फिल्म है, क्योंकि फिल्म की शूटिंग के दौरान दीपिका प्रेग्नेंस थीं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

‘सिंघम अगेन’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, रामायण से जोड़ा फिल्म का कनेक्शन

रोहित शेट्टी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सिंघम अगेन’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ये ट्रेलर 4 मिनट 58 सेकेंड का है। बता दें, ये हिंदी सिनेमा के इतिहास का सबसे लंबा ट्रेलर है। इससे पहले कोई भी ट्रेलर 4 मिनट से ज्यादा का नहीं रहा है। इस एक्शन पैक्ड ट्रेलर में अजय देवगन, करीना कपूर, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, रवि किशन, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर, रणवीर सिंह, श्वेता तिवारी और जैकी श्रॉफ की झलक देखने को मिली है और कई दमदार डायलॉग्स सुनने को मिले हैं। लोगों को अजय देवगन की फिल्म का ट्रेलर बहुत पसंद आ रहा है। उन्हें ‘सिंघम अगेन’ और रामायण का कनेक्शन जोरदार लग रहा है। एक ने लिखा, ‘सारे कैमियो जोरदार हैं। फिल्म ब्लॉकबस्टर है।’ दूसरे ने लिखा, ‘अर्जुन कपूर के करियर को रोहित शेट्टी की ही जरूरत थी। क्या मजेदार विलेन का रोल किया है।’ तीसरे ने लिखा, ‘अब एक नवंबर का इंतजार है।’

वेदांग रैना ने आलिया भट्ट के लिए मराठी में गाया ‘फूलों का तारों का’ सॉन्ग

एक्टर वेदांग रैना की अपकमिंग फिल्म ‘जिगरा’ सिनेमाघरों में जल्द ही रिलीज होने वाली है। इन दिनों ये यंग स्टार फिल्म के प्रमोशन में जुट हुआ है। इस बीच वेदांग का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह “फूलों का तारों का” गाना मराठी में गा रहे हैं। उन्होंने इसे अपनी को-एक्टर आलिया भट्ट को डेडिकेट किया है। दरअसल, आलिया भट्ट और फिल्ममेकर वासन बाला “बिग बॉस” मराठी के सेट पर फिल्म ‘जिगरा’ के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। इस दौरान पूरा क्रू शो के होस्ट रितेश देशमुख के साथ मौजूद था। जोया अख्तर की “द आर्चीज” से साल 2023 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले एक्टर वेदांग रैना ने शो को और भी खास बना दिया। उन्होंने फिल्म जिगरा के गाने को मराठी में गाया। उन्होंने “एक हजारों में माझी आलिया है” गाना गाया, जिसे सुनकर लोगों ने जमकर तालियां बजाईं।

वहीं, वेदांग के गाने को आलिया ने शानदार बताया। दरअसल, “फूलों का तारों का” का ओरिजनल गाना देव आनंद के डायरेक्शन में बनी फिल्म “हरे रामा हरे कृष्णा” का है। इस फिल्म में मुमताज और जीनत अमान नजर आई थीं। फिल्म जिगरा 11 अक्टूबर को रिलीज होगी, जो एक भाई-बहन के रिश्ते पर आधारित है। फिल्म में वेदांग ‘सत्या’ नाम का किरदार निभा रहे हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

18 अक्टूबर को स्ट्रीम होगी कार्तिक सुब्बाराज की थ्रिलर सीरीज ‘स्नेक्स एंड लैडर्स’

फिल्म निर्माता कार्तिक सुब्बाराज की आगामी तमिल डार्क ह्यूमर थ्रिलर सीरीज 'स्नेक्स एंड लैडर्स' 18 अक्टूबर से स्ट्रीम होने के लिए तैयार है, जिसमें नवीन चंद्रा, नंदा और मनोज भारतीराजा जैसे नाम शामिल हैं। शो का निर्देशन सुब्बाराज ने किया है, जिन्होंने "जगमे थांधीराम" और "महान" जैसी फिल्में बनाई हैं। इसमें मुथुकुमार, श्रींदा, श्रीजीत रवि, समरिथ, सूर्या राघवेश्वर, सूर्यकुमार, तरुण और साशा भरेन भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह सीरीज 18 अक्टूबर से 'प्राइम वीडियो' पर स्ट्रीम होगी। सुब्बाराज ने कहा, "इन चार दोस्तों की कहानी को जीवंत करना अविश्वसनीय रूप से रोमांचक अनुभव रहा है। सीरीज का हर कैरेक्टर यूनिक है, जिनकी अपनी अलग पर्सनालिटी और जटिल रिश्ते हैं और इसकी कहानी किशोरावस्था के उतार-चढ़ाव को दर्शाती हैं।" 2000 के दशक के मध्य में सेट की गई नौ-एपिसोड की यह सीरीज चार स्कूली दोस्तों, गिली, इराई, सैंडी और बाला के कारनामों को फॉलो करती है, जो अनजाने में खुद को एक पहेली में उलझा हुआ पाते हैं। इस दौरान वे विभिन्न चुनौतीपूर्ण स्थितियों और व्यक्तिगत संघर्षों से गुजरते हैं। आखिरकार उनकी यात्रा उन्हें आत्म-खोज के एक अप्रत्याशित मार्ग पर ले जाती है।

सुब्बाराज ने बताया कि "एक रहस्य को उजागर करने की यात्रा दर्शकों को शुरू से अंत तक बांधे रखेगी। हमारा लक्ष्य एक ऐसी कहानी गढ़ना था जो मनोरंजन के साथ-साथ दोस्ती, व्यक्तिगत विकास और सार्थक बंधनों और सबक को भी शामिल करे जो दर्शकों को पसंद आए।" प्राइम वीडियो इंडिया के प्रमुख निखिल मधोक ने कहा कि "विशेष रूप से तमिल कंटेंट में रीजनल कहानी कहने के लिए हमारा जुनून हमारे विकास के लिए महत्वपूर्ण रहा है। यह हाल के दिनों में 'सुजल - द वोर्टेक्स', 'वधांधी: द फैबल ऑफ वेलोनी' और 'इंस्पेक्टर ऋषि' की शानदार सफलता से पता चलता है। सांस्कृतिक रूप से निहित यह कहानियां भारत और उसके बाहर के दर्शकों को भी पसंद आएंगी। अपनी लेटेस्ट सीरीज, 'स्नेक्स एंड लैडर्स' के साथ, हम अपने कंटेंट को और आगे बढ़ाने और समृद्ध करने के लिए उत्साहित हैं।"

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

Deepika Padukone की बेटी ने कर लिया फिल्मों में डेब्यू!

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण अपनी फिल्म 'सिंघम अगेन' की रिलीज के लिए तैयार हैं। रोहित की इस फिल्म का ट्रेलर सोमवार (7 अक्टूबर) को मुंबई में एक भव्य कार्यक्रम में रिलीज किया गया। इस शानदार प्रोग्राम के दौरान रणवीर ने कहा कि यह फिल्म उनकी बेटी की पहली फिल्म है, क्योंकि फिल्म की शूटिंग के दौरान दीपिका प्रेग्नेंस थीं। रणवीर ने कहा, "दीपिका इस प्रोग्राम में शामिल नहीं हो सकीं, क्योंकि वह बच्चे के साथ हैं। मेरी ड्यूटी रात में है। फिल्म में बहुत सारे सितारे हैं और मैं कहना चाहूंगा कि यह मेरी बेटी, बेबी सिंबा की पहली फिल्म है, क्योंकि दीपिका सिंघम अगेन की शूटिंग के दौरान प्रेग्नेंट थीं।" रणवीर ने कहा, "तो, लेडी सिंघम (दीपिका), सिंबा और बेबी सिंबा की ओर से, आप सभी को दिवाली की ढेरों शुभकामनाएं। ट्रेलर का मजा लें और अपने परिवारों के साथ जमकर दिवाली मनाएं। हमें आपके प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia