सिनेजीवन: फिल्म फुकरे 3 का ट्रेलर हुआ जारी और शिल्पा की बहुप्रतीक्षित 'सुखी' का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज

फिल्म फुकरे 3 के मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है और शिल्पा शेट्टी कुंद्रा की आगामी स्लाइस ऑफ लाइफ फिल्म "सुखी" का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर 6 सितंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

पुलकित सम्राट-ऋचा चड्ढा की फिल्म फुकरे 3 का ट्रेलर रिलीज

फिल्म फुकरे 3 के मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। फैंस फिल्म के ट्रेलर का लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे। ट्रेलर रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया है। मेकर्स ने बीते दिन फिल्म के हर किरदार का एक-एक पोस्टर शेयर किया था। सभी पोस्टर काफी फनी थे और यूनिक थे। इसके साथ ही मेकर्स ने ये भी बताया था कि फुकरे 3 का ट्रेलर आज यानी 5 सिंतबर को रिलीज होने वाला है। अपने वादे के मुताबिक मेकर्स ने ट्रेलर पर से पर्दा उठा दिया है। पिछले काफी वक्त से फिल्म अपने रिलीज डेट को लेकर भी चर्चा में थी। मेकर्स लगातार फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव किए जा रहे थे। लेकिन आखिरकार अब फुकरे 3 की फाइनल रिलीज डेट का भी खुलासा हो गया है। ये फिल्म 28 सिंतबर को सिनेमघरों में रिलीज होने जा रही है।

सामने आए इस ट्रेलर में भोली पंजाबन, चूचा, लाली, हनी भाई, पंडित जी सभी के सभी दमदार लग रहे हैं। ट्रेलर कॉमेडी से पूरी तरह भरपूर है। ट्रेलर की शुरुआत में पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा स्कूल में नजर आ रहे हैं। उनके स्कूल टीचर उनसे कह रहे हैं कि वो दोनों स्कूल में फेल होने के मामले में हैट्रिक लगाने लगाने वाले हैं।

शिल्पा शेट्टी कुंद्रा की बहुप्रतीक्षित 'सुखी' का ट्रेलर 6 सितंबर को होगा रिलीज

हिंदी फिल्में देखने वाली ऑडियंस के लिए शिल्पा शेट्टी कुंद्रा की आगामी स्लाइस ऑफ लाइफ फिल्म "सुखी" का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर 6 सितंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है। अपनी बहुमुखी प्रतिभा और अभिनय के लिए प्रसिद्ध शिल्पा "सुखी" में अपने प्रदर्शन से अपने प्रशंसकों और दर्शकों को एक बार फिर एंटरटेन करने के लिए सिल्वर स्क्रीन पर दस्तक देने के लिए तैयार हैं। ट्रेलर रिलीज की तारीख की घोषणा ने फिल्म इंडस्ट्री को उत्साह से भर दिया है, जिससे इंडस्ट्री में फिल्म को लेकर बज बढ़ता जा रहा है।

फिल्म, "सुखी" ने प्रशंसकों और दर्शकों के बीच उत्सुकता जगा दी है, जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साफ देखने को मिल रही है। फ़िल्म के फर्स्ट लुक ने पहले ही दर्शकों के बीच समां बांध दिया। अब इसके ट्रेलर में अमित साध, चैतन्य चौधरी, किरण कुमार और कुशा कपिला जैसे प्रतिभाशाली एक्टर्स नज़र आएंगे। सोनल जोशी के निर्देशन में शिल्पा शेट्टी कुंद्रा सुखी में लीड रोल अदा कर रहीं हैं।

सिनेजीवन: फिल्म फुकरे 3 का ट्रेलर हुआ जारी और शिल्पा की बहुप्रतीक्षित 'सुखी' का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज

देश का नाम बदलने की चर्चा के बीच बिग बी ने ट्वीट में लिखा- 'भारत माता की जय' 

एक तरफ इंडिया का नाम बदलकर भारत करने के पक्ष या विपक्ष में बातचीत चल रही है, वहीं दूसरी तरफ इन सब के बीच मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने खुलासा किया कि उन्हें कौन सा नाम बेहतर लगता है बदलाव पर हो रही तमाम चर्चाओं के बीच अमिताभ ने मंगलवार दोपहर एक ट्वीट कर यह खुलासा किया। अमिताभ ने हिंदी में लिखा, ''भारत माता की जय।' एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर ट्वीट को केवल एक घंटे में 15 हजार से कई ज्यादा लाइक्स और 2,539 री-ट्वीट मिले।

देश का नाम बदलने की चर्चा 9 सितंबर के जी20 रात्रिभोज आमंत्रण के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद शुरू हुई। यह निमंत्रण 'प्रेजिडेंट ऑफ इंडिया' के बजाय 'प्रेजिडेंट ऑफ भारत' के नाम पर था।

वर्कफ्रंट की बात करें तो, अमिताभ वर्तमान में क्विज़-बेस्ड रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15' में नजर आ रहे हैं। उनके पास 'कल्कि 2898 एडी', 'गणपथ' और 'बटरफ्लाई' जैसी फिल्में भी हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

शिक्षक दिवस पर काजोल ने कहा, 'मैं ऐसे गांव में पली-बढ़ी, जो मजबूत महिलाओं से भरा था'

शिक्षक दिवस पर एक्ट्रेस काजोल ने इंस्टाग्राम पर मंगलवार को एक रील शेयर की, जिसमें उनके कई इंटरव्यू की झलक दिखी। जिसमें वह गर्व से अपनी मां और अभिनेत्री तनुजा, अपनी नानी शोभना समर्थ, परदादी रतन बाई के बारे में बात कर रही हैं। शोभना और रतन बाई दोनों भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस थीं। वीडियो में काजोल को यह कहते हुए देखा जा सकता है, ''मेरे सबसे बड़े गुरु के लिए, मेरी मां सुपर कूल हैं। मेरी मां ऑसम हैं और उनकी मां अमेजिंग हैं। जब मैं 5-6 साल की थी तब मेरी परदादी ने मुझे बुनाई करना सिखाया। उन्होंने मुझे हारमोनियम बजाना भी सिखाया।''

'बाज़ीगर' फेम एक्ट्रेस ने वीडियो को कैप्शन दिया, "मैं वास्तव में एक गांव में पली-बढ़ी हूं। वह गांव, जो एकदम कूल महिलाओं से भरा हुआ था। मैंने ठोकरें खाकर सीखा है, कोई भी बातें मेरे दिमाग में बैठाई नहीं गई है। मैं कितना भी धन्यवाद कर दूं, लेकिन वह कम ही है। अच्छा और बुरा और बीच का, सब मुझे सिखाई गई, जिनका स्कूल से कोई लेना-देना नहीं है।''

''इन सीखों का संबंध जीवन से था और वे तब काम आए, जब मुझे उनकी सबसे अधिक जरुरत थी। ज्यादातर बच्चों की तरह मैं भी किसी की नहीं सुनती थी, लेकिन सीखती थी और इसलिए वर्तमान में इतनी उभर पाई हूं। ये सीखना खत्म नहीं हुआ है।''

वर्कफ्रंट की बात करें तो काजोल को आखिरी बार 'लस्ट स्टोरीज 2' में 'देवयानी' के रूप में देखा गया था। उन्होंने डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग एक कानूनी ड्रामा 'द ट्रायल : प्यार कानून धोखा' में भी अभिनय किया। उनकी अगली फिल्म 'सरजमीं' और 'दो पत्ती' हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia