सिनेजीवन: THANK GOD का ट्रेलर हुआ रिलीज, दिखा अजय देवगन के कॉमेडी का डबल डोज और हनी सिंह-शालिनी का हुआ तलाक

अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह स्टारर फिल्म थैंक गॉड का ट्रेलर रिलीज हुआ है और बॉलीवुड और पंजाबी के मशहूर सिंगर और रैपर हनी सिंह की पत्नी शालिनी तलवार से आधिकारिक रूप से तलाक हो गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

हनी सिंह और शालिनी तलवार का हुआ तलाक

बॉलीवुड और पंजाबी के मशहूर सिंगर और रैपर हनी सिंह की पत्नी शालिनी तलवार ने दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दी थी। खबरों की मानें, तो शालिनी ने हनी सिंह से तलाक के लिए 10 करोड़ रुपये गुजारा भत्ता की मांग की थी। लेकिन अब दोनों के बीच 1 करोड़ रुपये पर समझौता हो गया है। हनी सिंह और शालिनी का अब आधिकारिक रूप से तलाक हो गया है। हनी सिंह ने गुरुवार को एक सीलबंद लिफाफे में शालिनी तलवार को गुजारा भत्ता के रूप में एक करोड़ रुपये का चेक सौंपा। दरअसल, हनी सिंह की पत्नी शालिनी तलवार ने 3 अगस्त को ही दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में यो यो हनी सिंह के खिलाफ घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए एक याचिका दायर की थी। शालिनी ने हनी सिंह पर ये आरोप लगाया था कि हृदेश सिंह उर्फ हनी सिंह ने उनके साथ मारपीट की है। इसके साथ ही शालिनी ने ये भी दावा किया था कि हनी सिंह दूसरी महिलाओं के साथ शारीरिक संबंध में था।

सिनेजीवन: THANK GOD का ट्रेलर हुआ रिलीज, दिखा अजय देवगन के कॉमेडी का डबल डोज और हनी सिंह-शालिनी का हुआ तलाक

THANK GOD का ट्रेलर रिलीज, दिखेगा अजय देवगन के कॉमेडी का डबल डोज

अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह स्टारर फिल्म थैंक गॉड का ट्रेलर रिलीज हुआ है। फिल्म का ट्रेलर बेहद मजेदार है, जिसे आकाश कौशिक और मधुर शर्मा ने लिखा है। फिल्म की कहानी यमलोक पर आधारित है जहां अजय देवगन चित्रगुप्त के किरदार में हैं तो वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह पति- पत्नी के किरदार में हैं। ट्रेलर में चित्रगुप्त आयान कपूर बने सिद्धार्थ को उसकी कमियों के बारे में बताते हैं। ट्रेलर की शुरूआत आयान से होती है, जिसका कार एक्सिडेंट हो जाता है। इसके बाद उसकी मुलाकात चित्रगुप्त से होती है, जहां वह उनसे पूछता है कि क्या उसकी मौत हो गई है? तो चित्रगुप्त उसे बताते हैं कि ना ही वो जिंदा है, ना ही उनकी मौत हुई है बल्कि वो कहीं बीच में लटके हुए हैं। इसके बाद कहानी आगे बढ़ती है और चित्रगुप्त आयान को उसके कर्मों का हिसाब करते हैं। चित्रगुप्त उसे ये भी बताते हैं कि वह अपनी पत्नी से जलता है। बता दें कि फिल्म में सिद्धार्थ की पत्नी का किरदार रकुल प्रीत निभा रही हैं।

'मैं चाहती हूं की थोर इस कौर पे भी थोड़ा ध्यान दे': शहनाज गिल

अभिनेत्री और 'बिग बॉस 13' की पूर्व सनसनी शहनाज गिल चाहती हैं कि नॉर्स देवता थोर उन पर थोड़ा ध्यान दें। अपने वर्कआउट को आगे बढ़ाते हुए, गिल, एक वीडियो में, नताली पोर्टमैन की तरह दिखने के लिए कसरत के नियमों की नई शैलियों की कोशिश करते हुए दिखाई दे रही है, जो फिल्म 'थॉर: लव एंड थंडर' में थोर की प्रेम रुचि जेन फोस्टर की भूमिका निभाती है।

गिल ने कहा, "मैं चाहती हूं की थोर इस कौर पे भी थोड़ा ध्यान दे! तो मैं भी नताली पोर्टमैन जैसे कोई वर्कआउट-शर्कआउट कर ही लेती हूं (मैं चाहती हूं कि थोर इस कौर पर थोड़ा ध्यान दें। इसलिए, मैं नताली पोर्टमैन की तरह काम करना शुरू कर दूंगी)"। यह स्वीकार करते हुए कि फिल्म रोमांस, कॉमेडी और एक्शन के साथ एक चौतरफा मनोरंजन है, शहनाज ने कहा, "थोर सुपरहीरो ही नहीं, वो थंडर का भगवान भी है! बाय गॉड!" शहनाज ने यह भी कहा कि थोर उनसे ज्यादा मजेदार है।

गिल ने कहा, "और उसकी कॉमेडी उफ्फ! मेरे से भी ज्यादा मजेदार है बंदा। हसा हसा के ने उन्होंने पेट दुखा दिया है।" यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 8 सितंबर को रिलीज हुई थी। इसे तायका वेट्टी द्वारा निर्देशित किया गया है, जिसकी पटकथा वेट्टी और जेनिफर कायटिन रॉबिन्सन ने बनाई है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

Suriya 42 का मोशन पोस्टर हुआ आउट, 10 भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म

साउथ के सुपरस्टार सूर्या की कोई भी फिल्म हो, वो आते ही सोशल मीडिया पर छा जाती है। शुक्रवार को ही सूर्या ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सूर्या 42’ के मोशन पोस्टर को रिलीज किया है। ये मोशन पोस्टर बहुत ही दमदार नजर आ रहा है। इस फिल्म को शिवा ने लिखा और डायरेक्ट किया है। मोशन पोस्टर को देखने से ऐसा लग रहा है जैसे कि ये एक ऐतिहासिक फिल्म हो। मोशन पोस्टर में शुरुात में एक बाज को उड़ते हुए दिखाया गया है, जो उड़ते हुए आकर सूर्या के कंधे पर बैठता है। सूर्या और शिवा के करियर की ये पहली ऐसी फिल्म है, जिसमें बहुत ज्यादा स्पेशल इफेक्ट्स का इस्तेमाल किया गया है। इस मोशन पोस्टर की शुरुआत एक युद्ध के मैदान में एक बाज के उड़ने से होती है, जहां आप घुड़सवारी करने वाले योद्धाओं को तलवारों और कुल्हाड़ियों से एक-दूसरे पर वार करते हुए देख सकते हैं। बाज उड़ते हुए एक योद्दा के पास जाता है, जो कि एक चट्टान के ऊपर खड़ा होता है और वो अपने नीचे चल रहे युद्ध को देख रहा होता है। बाज उड़ते हुए आकर उसके कंधे पर बैठ जाता है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia