सिनेजीवन: तापसी की हसीन दिलरूबा की रिलीज़ डेट लॉक और अमेजॉन इंडिया ने लॉन्च किया मिनी टीवी

तापसी पन्नू, विक्रांत मसीह और हर्षवर्धन राणे स्टारर हसीन दिलरूबा नेटफ्लिक्स पर 2 जुलाई से स्ट्रीम होने जा रही है और अमेजॉन इंडिया ने शनिवार को दुनिया भर में पहली बार मिनी टीवी लॉन्च करने की घोषणा की।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

'आमिर खान मेरी वजह से रंगीला के बाद खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे थे'

आमिर खान और रामगोपाल वर्मा की फिल्म रंगीला ने रिलीज होकर धमाका कर दिया था और इस फिल्म को फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया था। हालांकि इसके बाद कभी भी आमिर खान और रामगोपाल वर्मा ने साथ में काम नहीं किया है। इसके पीछ एक किस्सा है जिसका खुलासा खुद रामगोपाल वर्मा ने बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए किया है। दरअसल रामगोपाल वर्मा ने कहा कि मेरी गलती के कारण ही आमिर खान की उनसे आज तक दूरियां हैं। दरअसल इस फिल्म की सफलता के बाद रामगोपाल वर्मा ने बयान दे दिया था कि इस फिल्म आमिर खान से अच्छी एक्टिंग एक वेटर ने की थी। जिसके बाद आमिर खान नाराज हो गए थे। रामगोपाल वर्मा ने कहा कि इसी कारण आमिर खान रंगीला करने के बाद खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे थे। उन्होने इस विवाद के पीछे खुद को ही गलत बताया है। रामगोपाल वर्मा ने इसके अलावा कहा कि उन दोनों के विवाद की वजह गलतफहमी भी थी क्योंकि उस वक्त मोबाइल नहीं होते थे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

तापसी की हसीन दिलरूबा की रिलीज़ डेट लॉक

एक तरफ जहां पूरा देश लॉकडाउन के अंदर है वहीं इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पूरा ज़ोर लगा रही है अपने दर्शकों के मनोरंजन में कोई कमी ना आने देने के लिए। अब अगर सूत्रों की मानें तो नेटफ्लिक्स ने अपनी अगली फिल्म की रिलीज़ डेट तय कर दी है। ये फिल्म है तापसी पन्नू, विक्रांत मसीह और हर्षवर्धन राणे स्टारर हसीन दिलरूबा। अगर पिंकविला की एक रिपोर्ट की मानें तो नेटफ्लिक्स पर ये फिल्म 2 जुलाई से स्ट्रीम होने जा रही है। गौरतलब है कि ये फिल्म 2020 के सितंबर में ही थियेटर में रिलीज़ होने वाली थी लेकिन कोरोना ने सब कुछ बदल कर रख दिया। इसके बाद इस साल की शुरूआत में ही नेटफ्लिक्स ने हसीन दिलरूबा का एलान अपने 2021 लाईन अप के लिए किया था। अब आखिकार 2 जुलाई को फिल्म रिलीज़ होने जा रही है। फिल्म एक सस्पेंस थ्रिलर है और इसलिए इसके प्लॉट को लेकर फैन्स में काफी उत्सुकता है। हाल ही में नेटफ्लिक्स पर आई अजीब दास्तान्स ने भी फैन्स का दिल जीता है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

अमेजॉन इंडिया ने लॉन्च किया मुफ्त वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा-मिनी टीवी

अमेजॉन इंडिया ने शनिवार को दुनिया भर में पहली बार मिनी टीवी लॉन्च करने की घोषणा की। मिनीटीवी एक मुफ्त, विज्ञापन समर्थित वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा है जो अमेजॉन शॉपिंग ऐप पर उपलब्ध है। मिनीटीवी ने वेब-सीरीज, कॉमेडी शो, टेक न्यूज, फूड, ब्यूटी, फैशन आदि में पेशेवर रूप से कंटेंट बनाया और क्यूरेट किया है। इस सूची में प्रमुख स्टूडियो जैसे - टीवीएफ, पॉकेट एसेस और प्रमुख कॉमेडियन - आशीष चंचलानी, अमित भड़ाना, राउंड 2 हेल, हर्ष बेनीवाल, श्रुति अर्जुन आनंद, एल्विश यादव, प्राजक्ता कोली, स्वैगर शर्मा, आकाश गुप्ता और निशांत तंवर शामिल हैं।

इसके अलावा टेक विशेषज्ञ ट्रैकिन टेक, फैशन और सौंदर्य विशेषज्ञों जैसे सेजल कुमार, मालविका सीतलानी, जोविता जॉर्ज, प्रेरणा छाबड़ा और शिवशक्ति द्वारा दर्शकों को नवीनतम उत्पादों और रुझानों से अवगत कराया जाएगा। खाने के शौकीन कबीता किचन, कुक विद निशा और गोबल के कंटेंट का आनंद ले सकते हैं। आने वाले महीनों में मिनीटीवी कई और नए और एक्सक्लूसिव वीडियो जोड़ेगा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

नोरा फतेही का फिलिस्तीनियों के लिए दर्द भरा पोस्ट

बॅालीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही ने इजरायल और फिलिस्तीन की लड़ाई पर अपनी राय जाहिर की है।बीते दिन इजरायल और फिलिस्तीन के बीच हुई जंग को देख पूरा विश्व सोच में पड़ गया है। यरुशलम की अल अक्सा मस्जिद पर जुम्मे की नमाज से शुरू हुआ संघर्ष खतरनाक लड़ाई में बदल गया है। इसमें कई लोग मारे जा चुके हैं। इसे लेकर ही नोरा फतेही ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है और इस पूरे मामले को लेकर अपनी राय जाहिर की है। नोरा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा है कि किस तरह लोगों को पीड़ित किया जा रहा है। उन्होंने अपने इस खास पोस्ट पर मानवाधिकार के बारे में भी बात की है। एक्ट्रेस ने लिखा है कि एलजीबीटी, महिलाओं के अधिकारों और नस्लीय समानता पर अपनी राय रखी है। नोरा फतेही ने एक के बाद एक कई पोस्ट शेयर कर फलस्तीन का समर्थन किया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia