सिनेजीवन: फिल्म 'लूप लपेटा' से तापसी का फर्स्ट लुक आया सामने और प्रीति जिंटा बोलीं-मैं खुद को बेचने के लिए नहीं हूं
बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू ने मंगलवार को अपनी अगली फिल्म 'लूप लपेटा' से अपने लुक को साझा किया है। फिल्म में वह सावी नामक एक किरदार निभा रही हैं और प्रीति जिंटा ने कहा कि अगर मैं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से दूर हूं तो इसका केवल एक कारण है और वह यह है कि मैं खुद को बेचने के लिए नहीं हूं।
तापसी ने 'लूप लपेटा' के अपने नए अवतार से दर्शकों को मिलवाया
बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू ने मंगलवार को अपनी अगली फिल्म 'लूप लपेटा' से अपने लुक को साझा किया है। फिल्म में वह सावी नामक एक किरदार निभा रही हैं। तापसी ने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर फिल्म से अपने लुक को साझा किया है। तस्वीर में ग्रीन टी-शर्ट, डेनिम शॉर्ट्स और मैचिंग स्नीकर्स पहनी तापसी पेपर स्ट्रिप को थामे टॉयलट सीट पर बैठीं नजर आ रही हैं। यह वॉशरूम पुराना और गंदा दिखाई पड़ रहा है। इसके साथ कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा है, "लाइफ में कभी कभार ऐसा टाइम आता है जब हमें खुद से ये सवाल करना पड़ता है 'मैं आखिर यहां आई कैसे?' मैं भी यही सोच रही थी। नहीं, इस गंदे बाथरूम के बारे में नहीं बल्कि अपनी मुरझाई जिंदगी के बारे में! ये सावी है और एक अनोखे सफर में शामिल होने के लिए आपका स्वागत है। हैशटैगलूपलपेटा।" तापसी फिलहाल गोवा में फिल्म की शूटिंग कर रही हैं, जिसमें उनके विपरीत पहली बार ताहिर राज भसीन शामिल होंगे। आकाश भाटिया 'लूट लपेटा' के निर्देशक हैं और यह फिल्म इस साल के अंत तक रिलीज होगी।
अनुभव सिन्हा की अगली फिल्म में नजर आएंगे आयुष्मान खुराना
अनुभव सिन्हा के अगले प्रोजेक्ट को लेकर कई अटकलबाजी लगाई जा रही थी जिसे एक राजनीतिक ड्रामा, एक्शन थ्रिलर और अन्य शैली का माना जा रहा था लेकिन अब, सफल निर्देशक-निर्माता ने हाल ही में अपने आगामी प्रोजेक्ट 'अनेक' की घोषणा कर दी है जिसमें आयुष्मान खुराना नजर आएंगे। समीक्षकों द्वारा प्रशंसित 2019 क्राइम ड्रामा ’आर्टिकल 15’ की सफलता के बाद, निर्देशक-अभिनेता का हिट कॉम्बो - अनुभव और आयुष्मान ने अपनी दूसरी फिल्म, ’अनेक’ के लिए फिर से एक बार फिर सहयोग किया है। हालांकि फिल्म से जुड़ी अधिक जानकारी को गोपनीय रखा गया है, लेकिन अनुभव और आयुष्मान दोनों ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर फिल्म के क्लैपबोर्ड की एक तस्वीर साझा की है, जिसने उनके प्रशंसकों को अधिक उत्साहित कर दिया है। फिल्म की शूटिंग हाल ही में शुरू की गई है और निर्माताओं ने देश के उत्तर पूर्व क्षेत्र में एक व्यापक शूटिंग शेड्यूल की योजना बनाई है। निर्देशक-अभिनेता के द्वारा दूसरी बार सहयोग करने के अलावा, आयुष्मान के 'जोशुआ' लुक से निश्चित रूप से उनके प्रशंसकों के बीच भारी प्रत्याशा और उम्मीद बढ़ गई है क्योंकि उन्हें इससे पहले स्क्रीन पर इस अवतार में नहीं देखा गया है।
'मुन्नाभाई 3' को लेकर निर्माता ने तोड़ी चुप्पी! दिया फाइनल जवाब
मुन्नाभाई की बेजोड़ सफलता के बाद फिल्म के अगले पार्ट को लेकर फिल्म के निर्माता विधु विनोद चोपड़ा ने इसे लेकर चुप्पी तोड़ी है। निर्माता साफ तौर पर कहा कि उनके या निर्देशक राजकुमार हिरानी के पास फिलहाल कोई कहानी नहीं है, जिस पर फिल्म बनाई जा सके। विधु विनोद चोपड़ा ने बॉलीवुड हंगामा को दिये एक इंटरव्यू में कि उन्हें एक अच्छी स्क्रिप्ट का इंतज़ार है। सिर्फ पैसा कमाने के लिए वो फिल्म नहीं बनाना चाहते। उन्होंने कहा, "एक बेहतर सिनेमा का निर्माण ही एक फिल्म निर्माता को खुशी देता है। मैं और राजू हिरानी, हम काम को लेकर पागल हैं, हम हमेशा बेहतर काम करने की तलाश में रहते हैं। उन्होंने कहा, "हमने पैसे कमाने के बहुत से मौके जाने दिये हैं। मुन्नाभाई सीक्वल हम तब तक नहीं बना सकते हैं, जब तक मुझे एक शानदार स्क्रिप्ट नहीं मिलेगी। अभी तक ऐसी कोई स्क्रिप्ट हमारे सामने नहीं आई जिसे देखकर मुझे लगे कि मुझे फिल्म बनानी है।
इंडस्ट्री से गायब रहने पर बोलीं प्रीति जिंटा- 'मैं खुद को बेचने के लिए नहीं हूं'
एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में प्रीति जिंटा ने कहा- 'मैं एक ऐसी इंसान बिल्कुल नहीं हूं जो खड़ी हो और किसी भी चीज के लिए शिकायत करने लगे। मुझे किसी से कोई शिकायत नहीं है। अगर मैं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से दूर हूं तो इसका केवल एक कारण है और वह यह है कि मैं खुद को बेचने के लिए नहीं हूं। आप मुझे खबरों में आने के लिए फिल्मी दुनिया में कोई स्पेस खरीदते नहीं देखेंगे। मैं जो काम करती हूं, उसके लिए सराहना पाना चाहती हूं।' प्रीति के इस बयान की अब चारों तरफ काफी चर्चा है। चाहे उन्होंने ज्यादा न बोला हो लेकिन लोगों के मन में कईं तरह के सवाल आ रहे हैं। बता दें कि प्रीति जिंटा ने मणीरत्नम की फिल्म दिल से में छोटा-सा रोल किया था। इसके बाद वह शेखर कपूर की फिल्म तारा रम पम पम से इंडस्ट्री में कदम रखने वाली थी लेकिन उन्हें फिल्म से हटा दिया गया। प्रीति जिंटा ने कई हिट फिल्में दीं। इसमें सोल्जर, दिल चाहता है, कोई मिल गया, कल हो न हो, वीर जारा और कभी अलविदा न कहने शामिल हैं।
कॉमेडी नहीं, बल्कि ड्रामा में हूं माहिर : शरमन जोशी
अभिनेता शरमन जोशी अपने फिल्मी करियर में 'एक्सक्यूज मी', 'रंग दे बसंती', 'गोलमाल सीरीज' और '3 इडियट्स' जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुके हैं, जिसमें उन्होंने अपनी शानदार कॉमिक टाइमिंग से लोगों को खूब हंसाया है। अब ऐसे में शरमन का यह कहना कि एक कलाकार के तौर पर वह कॉमेडी में नहीं बल्कि ड्रामा में माहिर है, वाकई में हैरान कर देने वाला है। आईएएनएस संग इस पर बात करते हुए शरमन ने कहा, "मुझे लगता है कि ड्रामा मुझमें स्वाभाविक रूप से है। मैं इसे अधिक सहजता के साथ कर लेता हूं। कॉलेज के नाटकों से जब मैंने एक्टिंग की शुरुआत की थी, तो मैं इसमें काफी सहज था। मुझे इसे अधिक समझना या सीखना नहीं पड़ा। कॉमेडी की जगह यह मुझे अधिक सही ढंग से करने आया।" उन्होंने आगे बताया, "मैं कॉमेडी में भी अच्छा था, लेकिन मुझे इसकी बारीकियां सीखनी पड़ीं। थिएटर के अपने अनुभव के साथ मुझे इन बारीकियों पर काम करने का भरपूर मौका भी मिला। जब मैं कॉमेडी में बारीकि की बात करता हूं, तो मैं इसकी टाइमिंग पर बात कर रहा होता हूं। आमतौर पर, अगर आप एक सेकेंड से चूक जाते हैं, तो कॉमेडी एक जैसी नहीं रहती है। मैं इस बात को सीख सका, इसके लिए थिएटर का शुक्रिया।"
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia