सिनेजीवन: फैशन में चमड़े के इस्तेमाल के खिलाफ मुहिम से जुड़ीं सनी लियोन और इस हॉलीवुड फिल्म ने कमाए 20 करोड़ डॉलर
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन वेगन फैशन का प्रचार करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। उन्होंने चमड़े के इस्तेमाल के खिलाफ एक मुहिम में पेटा इंडिया के साथ हाथ मिलाया है और हॉलीवुड फिल्म ‘1917’ ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ डॉलर का आंकड़ा पार कर लिया है।
बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन ने जानवरों के चमड़े के इस्तेमाल के खिलाफ एक नई मुहिम में पशु अधिकार संगठन पेटा से हाथ मिलाया है। सनी वेगन फैशन का प्रचार करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं, जो पशु क्रुरता से मुक्त हो।
उन्होंने कहा, "पेटा इंडिया के साथ जुड़ना बेहद शानदार है। बिल्लियों व कुत्तों को अपनाने और उनकी नसबंदी से लेकर शाकाहार बनने की महत्ता के बारे में बात करने जैसे कई मुहिमों पर काम करने का अनुभव बहुत अच्छा है। मुझे अगली मुहिम के जल्द ही शुरू होने का इंतजार है, जिसके लिए फिलहाल मैं यही कहूंगी कि इससे जानवरों को बचाने में मदद मिलेगी।"
पेटा इंडिया के सेलेब्रिटी और पब्लिक रिलेशंस के निदेशक सचिन बांगर ने कहा, "जानवरों की जिंदगी को बचाने के लिए सनी पेटा इंडिया के साथ नियमित रूप से जुड़ी रही हैं और वह हम सबके लिए एक उदाहरण हैं। उन्होंने शेल्टर से अपने कुत्ते को गोद लिया है और उनकी थाली में आपको मांसाहार देखने को नहीं मिलेगा।"
फिल्म '1917' ने दुनियाभर में की 20 करोड़ डॉलर की कमाई
युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित रिलायंस एंटरटेनमेंट और एम्बलिन पार्टनर्स की फिल्म '1917' ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ डॉलर का आंकड़ा पार कर लिया है। इसे ऑस्कर विजेता निर्देशक सैम मेंडेस ने निर्देशित किया है। 92वें अकादमी अवॉर्ड में '1917' को ऑस्कर के 10 नामांकन मिले हैं, जिनमें सर्वश्रेष्ठ फिल्म और सर्वश्रेष्ठ निर्देशक की श्रेणियां शामिल हैं और इसके साथ ही बाफ्टा में भी इसे नौ नामांकन प्राप्त हुए हैं।
इस साल के क्रिटिक्स च्वॉइस अवॉर्ड में फिल्म को तीन पुरस्कार मिले हैं, जिनमें सर्वश्रेष्ठ निर्देशन, सर्वश्रेष्ठ सिनेमैटोग्राफर और सर्वश्रेष्ठ संपादन की श्रेणियां शामिल हैं। इसके साथ ही सर्वश्रेष्ठ पिक्चर-ड्रामा श्रेणी में यह फिल्म 77वें गोल्डन ग्लोब पुरस्कार की भी विजेता रह चुकी है, जिसके लिए मेंडेस को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इस सूची में और भी कई पुरस्कार शामिल हैं। मेंडेस को हाल ही में डायरेक्टर्स गिल्ड ऑफ अमेरिका अवॉर्ड में 'सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म' का पुरस्कार मिला। प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ अमेरिका अवॉर्ड में फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला और रॉजर डेकिन्स को '1917' में उनके अभूतपूर्व कार्य के चलते अमेरिकन सोसायटी ऑफ सिनेमैटोग्राफर्स की ओर से टॉप फीचर का अवॉर्ड मिला।
(आईएएनएस इनपुट के साथ)
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia