‘न्यूड’ और ‘सेक्सी दुर्गा’ पर संस्कारी पहरा: फिल्म फेस्टिवल अध्यक्ष और दो सदस्यों का इस्तीफा
पहले संस्कारी सेंसर बोर्ड फिल्मों पर कैंची चला रहा था। अब संस्कारी सूचना प्रसारण मंत्रालय उन्हें दिखाए जाने पर रोक लगा रहा है। आईएफएफआई में दो फिल्मों पर रोक के बाद लोगों में गुस्सा है।
फिल्मों को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक और फिल्म ‘पद्मावती’ के विरोध में लोग हिंसा पर उतर आए हैं, तो दूसरी तरफ भारत के 48वां अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) शुरु होने से पहले ही विवादों में आ गया है। आईएफएफआई के इंडियन पैनोरमा की ज्यूरी के प्रमुख सुजॉय घोष के बाद अब दो और ज्यूरी मेंबर ने इस्तीफा दे दिया है। ये इस्तीफे सूचना और प्रसारण मंत्रालय के उस फैसले के बाद हुए हैं, जिसमें मलयालम फिल्म 'सेक्सी दुर्गा' और 'न्यूड' को महोत्सव से बाहर कर दिया गया है। सुजॉय घोष के नेतृत्व में 13 सदस्यीय ज्यूरी ने पैनोरामा सेक्शन में इन दोनों फिल्मों को शामिल किया था। लेकिन सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने फिल्मों की जो सूची जारी की उनमें इन दोनों फिल्मों को हटा दिया गया है। 'सेक्सी दुर्गा' फिल्म के निर्देशक सनल कुमार शशिधरन ने फैसले के खिलाफ केरल हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।
सुजॉय घोष ने इस्तीफा देने के बाद कहा, "हां मैने इस्तीफा दे दिया है, लेकिन मैं अभी और कुछ नहीं कह सकता हूं।" वहीं ज्यूरी में शामिल निशिकांत कामत, निखिल आडवाणी, अपूर्व असरानी, रुचि नारायण और ज्ञान कोरिआ ने प्रसारण मंत्रालय के इस कदम पर असंतोष जताया था।
समाचार एजेंसी की खबरों के मुताबिक, ‘अलीगढ़’ फिल्म के स्क्रिप्ट राइटर अपूर्व असरानी ने इस्तीफे के संबंध में कहा कि, ''मैं ज्यूरी के अध्यक्ष के साथ हूं। किसी गंभीर मुद्दे पर बनी फिल्म के लिए मेरी भी जिम्मेदारी बनती है, जिसमें हम नाकाम हो गए। इसीलिए आत्मा इस बात की इजाजत नहीं देती कि मैं गोवा में 20 से 28 नवंबर तक फिल्म फेस्टिवल में जाऊं। मैं इस्तीफा दे रहा हूं।''
वहीं दूसरे ज्यूरी मेंबर और फिल्ममेकर ज्ञान कोरिआ ने भी इस्तीफा दिया है। 'सेक्सी दुर्गा' के निर्देशक सनल कुमार शशिधरन ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, ''कोरिया ने भी अपना इस्तीफा सौंप दिया। बुरे वक्त में ये आशा की किरण जैसा है।''
सेक्सी दुर्गा में दो यात्रियों (एक महिला और एक पुरुष) की कहानी बताई गई है। फिल्म इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अवॉर्ड जीत चुकी है। शशिधरन की फिल्म को पहले भी जियो मामी मुंबई फिल्म महोत्सव में दिखाने से रोक दिया गया था। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने इसके पीछे यह तर्क दिया था कि, 'इससे कानून-व्यवस्था प्रभावित हो सकती है क्योंकि यह धार्मिक भावनाओं को आहत करती है।' 'सेक्सी दुर्गा' थियेटरों में 'एस दुर्गा' के नाम से रिलीज होगी।
वहीं 'न्यूड' एक मराठी फिल्म है, जिसे राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता रवि जाधव ने निर्देशित किया है। इसमें मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाली एक मॉडल की कहानी है। जो संघर्ष के दौर में न्यूड फोटोशूट कराने लगती है।
शशिधरन ने निराशा व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, "मैं अपने देश में हो रही दुर्भाग्यपूर्ण बातों के बारे में सोच रहा हूं। यह सरकार तानाशाहपूर्ण तरीके से निर्दयतापूर्वक कलाकारों की सभी जगहों पर कब्जा कर रही है। यह कदम कलात्मक स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को नष्ट करने वाले कट्टरपंथी समूहों का समर्थन करता है।"
निर्देशक रवि जाधव ने कहा, “वह 'न्यूड' को बाहर किए जाने की खबर सुनकर चकित हैं जिसे जूरी ने फिल्म समारोह की पहली फिल्म के तौर पर दिखाने का सुझाव दिया था।” इस फैसले से निराश निर्देशक रवि जाधव ने कहा, "इसके नाम पर मत जाएं।" यह फिल्म एक न्यूड मॉडल की मार्मिक कहानी है जो चित्रकारों के लिए पोज देती है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia