सिनेजीवन: बॉयफ्रेंड जहीर से 23 जून को शादी करेंगी सोनाक्षी और इस दिन से शुरू होने जा रही है सलमान की ‘सिकंदर’ की शूटिंग
खबर है कि अपने बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से 23 जून को मुंबई में शादी करेंगी सोनाक्षी सिन्हा और सलमान खान 18 जून से एक्शन सीक्वेंस के साथ 'सिकंदर' की शूटिंग करेंगे।
अपने बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से 23 जून को मुंबई में शादी करेंगी सोनाक्षी : रिपोर्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा अपने बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से 23 जून को मुंबई में शादी करने वाली हैं। दोनों काफी समय से साथ में रह रहे हैं, लेकिन अपने रिश्ते को निजी रखा है। रिपोर्ट्स बताती हैं कि सोनाक्षी और जहीर साउथ मुंबई में शादी के बंधन में बंधेंगे। हालांकि, इस जोड़े ने अभी तक अपनी शादी से जुड़ी किसी भी रिपोर्ट की पुष्टि नहीं की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी के निमंत्रण को एक मैगजीन कवर की तरह डिजाइन किया गया है, जिस पर लिखा है "अफवाह सच है।"
रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि 'हीरामंडी' की स्टार कास्ट समेत परिवार और करीबी दोस्तों को ही समारोह में आमंत्रित किया गया है। सोनाक्षी और जहीर दोनों ने सलमान खान की फिल्मों से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। सोनाक्षी ने 2010 में 'दबंग' से डेब्यू किया था, जबकि जहीर की पहली फ़िल्म 2019 में 'नोटबुक' थी। सोनाक्षी और जहीर दोनों ने 2022 में कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'डबल एक्सएल' में भी साथ काम किया। पिछले हफ्ते जहीर ने सोनाक्षी को जन्मदिन की बधाई देते हुए कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की थी। तस्वीरों में वे दोनों एक दूसरे के साथ काफी खुश नजर आ रहे हैं। तस्वीर किस जगह की थी, ये पता नहीं चल पाया है, लेकिन माना जा रहा है कि दोनों छुट्टियां बिता रहे थे। उन्होंने तस्वीरों के साथ लिखा, "जन्मदिन मुबारक सोनाक्षी।
सलमान खान 18 जून से एक्शन सीक्वेंस के साथ 'सिकंदर' की करेंगे शूटिंग
अभिनेता सलमान खान को आखिरी बार स्पाई यूनिवर्स फिल्म 'टाइगर 3' में देखा गया था। वो 18 जून से अपनी अगली फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं। फिल्म का निर्देशन ए.आर. मुरुगादॉस ने किया है। उन्होंने आमिर खान अभिनीत 'गजनी' का भी निर्देशन किया था। शूटिंग मुंबई में हवाई एक्शन सीक्वेंस के साथ शुरू होगी, जिसमें सलमान एक विमान में समुद्र तल से 33,000 फीट ऊपर दिखाई देंगे। फिल्म के निर्माताओं ने सोमवार को सोशल मीडिया पर फिल्म के निर्माण के बारे में एक अपडेट साझा किया। इस फिल्म में रश्मिका मंदाना भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का निर्माण सलमान खान और साजिद नाडियाडवाला मिल कर कर रहे हैं।
इस जोड़ी ने इससे पहले 'किक' बनाई थी, जिसका निर्देशन साजिद नाडियाडवाला ने किया था। बताया गया है कि इस फिल्म में संगीत प्रीतम देंगे। इसे साजिद की अब तक की सबसे महत्वाकांक्षी परियोजना माना जा रहा है। 'सिकंदर' के ईद 2025 पर सिनेमाघरों में आने की संभावना है। बता दें कि एक दिन पहले ही सलमान खान ने कहा था कि जब वो बॉलीवुड पर एकतरफा राज कर रहे थे, तब उन्हें एक बेहद संजीदा फिल्म ऑफर हुई थी। लेकिन उन्होंने ये फिल्म ठुकरा दी। बाद में फिल्म जबरदस्त तरीके से हिट हुई। फिल्म रिलीज होने के कई साल बाद सलमान खान ने उस फिल्म को रिजेक्ट करने का अफसोस जताया।
महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंचे एक्टर विंदू दारा सिंह
बॉलीवुड एक्टर विंदू दारा सिंह रविवार को श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन करने के लिए महाकाल नगरी उज्जैन पहुंचे। महाकाल के दर्शन करने आए एक्टर विंदू दारा सिंह ने कहा, ''आज मुझे श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन करने का अवसर मिला। मैं शो 'जय श्रीराम' में हनुमान का किरदार निभा रहा हूं। मैं इसमें भगवान शिव के 11वें अवतार की सेवा करता हूं। आज मुझे इस महान मंदिर में दर्शन करने का मौका मिला, मुझे बाबा ने यह मौका दिया। यह मेरे लिए बहुत ही बेहतरीन अनुभव हैै।'' मंदिर को लेकर स्टार ने कहा, ''यहां लोग बहुत ही श्रद्धा भाव के साथ आते हैं। यहां की व्यवस्थाएं बहुत बेहतर हैं। मैं चाहता हूं कि आप सभी को यहां आने का मौका मिले।'' एक्टर ने शिवभक्तों से कहा कि अगर आप इंदौर आते हैं तो महाकाल के दर्शन जरूर करें।
उन्होंने कहा कि मुझे इस उम्र में आकर पहली बार यहां आने का मौका मिला। यहां बेहद ही अद्भुत एनर्जी है। मैंने यहां आकर एक्ट्रेस रवीना टंडन से भी बात की, उन्होंने मुझसे कहा कि मैं यहां की एनर्जी को महसूस करूं। मुझे यहां आकर बेहद आनंद का अनुभव हुआ है। बाबा का आशीर्वाद हम सब पर ऐसे ही बना रहे। उन्होंने आगे कहा, ''मेरे पिताजी दारा सिंह ने तो कई बार भगवान शिव और हनुमान जी की भूमिका निभाई है। अब हमें भी यह मौका मिल रहा है।''
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia