खतरे में ‘खानदानी शिफाखाना’, सोनाक्षी सिन्हा का भी है इससे कनेक्शन

नेशनल अवॉर्ड विनर फिल्म मेकर अमिताभ पराशर ने फिल्म निर्माता कम्पनी टी-सीरीज पर अपनी फिल्म की कहानी का आईडिया चुराकर फिल्म ‘खानदानी शिफाखाना’ बनाने का आरोप लगाया है। फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बॉलीवुड अदाकारा सोनाक्षी सिन्हा की आने वाली फिल्म खानदानी शिफखाना की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रहीं हैं। जानकारी के मुताबिक डॉक्यूमेंट्री फिल्म मेकर अमिताभ पराशर ने फिल्म निर्माता कम्पनी टी-सीरीज पर अपनी फिल्म की कहानी का आईडिया चुराने का आरोप लगाया है। जिसके चलते टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार, वाइस प्रेसिडेंट अंजलि भूषण और सहायक मुकेश देसायी को इस फिल्म का प्रोडक्शन तुरंत रोकने के लिए लीगल नोटिस भेजा गया है। पराशर ने बताया कि उन्होंने पिछले साल अपनी फिल्म ‘भाग मोहब्बत’ की स्क्रिप्ट टी-सीरीज को भेजी थी।

नेशनल अवॉर्ड विनर फिल्म मेकर अमिताभ पराशर ने बताया कि पिछले साल एक फिल्म फेस्टिवल के दौरान वे मुंबई में थे और अपनी फिल्म की स्क्रिप्ट के सिलसिले में टी-सीरीज की टीम से मिले थे। टी-सीरीज की तरफ से अमिताभ को उनकी स्क्रिप्ट की रिसीविंग स्लिप भी दी गयी थी।

इस मामले की जानकारी देते हुए अमिताभ ने कहा, “ हमने टी-सीरीज को अपनी तरफ से लीगल नोटिस भेज दिया है लेकिन इस पर उनका क्या जवाब आता है इस बारे में अभी उन्हें कुछ नहीं पता।” अमिताभ ने ये भी कहा कि अगर फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है तो उन्हें फिल्म में इसका क्रेडिट और इसका पैसा भी दिया जाना चाहिए।

अमिताभ ने कहा, “अगर उन्हें पता होता कि टी-सीरीज द्वारा उनकी स्क्रिप्ट चुरा ली जाएगी तो वे कभी उनके पास नहीं जाते। लीगल नोटिस भेजने के बाद अमिताभ ने बताया कि जब उन्होंने टी-सीरीज को फोन किया तो वहां से जवाब आया, “हमें लीगल नोटिस मिल चुका है और हम उसको ध्यान में रख कर कार्यवाई कर रहे हैं।”

हालांकि टी-सीरीज ने अपने बचाव करते हुए अमिताभ द्वारा उनकी कंपनी पर लगाए गए सभी आरोपों को बेबुनियाद और झूठा बताया हैं। टी-सीरीज के मुताबिक ये सब कुछ कंपनी और उनकी फिल्म को बदनाम करने के लिए किया गया है और इसके संबंध में कम्पनी लीगल एक्शन लेगी।

कुल मिलाकर इन सारी परेशानियों की वजह से सोनाक्षी की अगली फिल्म पर ज़रूर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। अब देखना ये होगा कि फिल्म को लेकर अमिताभ पराशर और टी-सीरीज की ये बहस किस मोड़ पर जा कर रुकती है। आपको बता दें कि फिल्म की कहानी स्ट्रीट सेक्स डॉक्टर के जीवन पर आधारित है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia