सिनेजीवन: सुशांत को अबतक नहीं भुला पाई बहन श्वेता और ईशा देओल के घर भी कोरोना ने दी दस्तक!
सुशांत की बहन श्वेता सिंह ने भाई की याद में सोशल मीडिया पर एक और भावुक वीडियो शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है और खबर आई है कि एक्ट्रेस ईशा देओल के घर भी कोरोना वायरस ने एंट्री कर ली है, जिसके बाद बीएमसी ने उनके घर को सील कर उसे रेड जोन एरिया घोषित कर दिया है।
सुशांत को याद कर बहन श्वेता ने शेयर किया वीडियो
सुशांत सिंह राजपूत के निधन को एक महीने से ज्यादा का वक्त गुजर चुका है। उनके निधन से उनके परिवार को बड़ा झटका लगा है और स्टार को खोने के गम से उबर नहीं पा रहा है। सुशांत की बहन श्वेता सिंह भाई की याद में सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट करती रहती हैं। हाल ही में एक बार फिर श्वेता ने सुशांत की याद में एक वीडियो शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, श्वेता सिंह ने सुशांत के कुछ पुराने वीडियो को एक साथ जोड़कर एक न्यू वीडियो बनाया है। इस वीडियो में सुशांत कभी गिटार बजात, तो कभी पेंटिंग करते तो कभी चाय पीते हुए नजर आते हैं। इतना ही नहीं सुशांत गोविंदा के गाने पर डांस करते हुए भी नजर आते हैं। वीडियो को शेयर करते हुए श्वेता ने कैप्शन में लिखा, माय फॉरएवर स्टार, यह दर्द इतना कीमती है कि आप इसके लिए दुनिया का व्यापार नहीं कर सकते। यह घाव इतना गहरा और इतना गंभीर कि आप कभी उसे शेयर नहीं कर सकते।
इसे भी पढ़ें- सिनेजीवन: सुशांत की आत्मा से पैरानॉर्मल एक्सपर्ट स्टीव हफ ने की बात! और ऐश्वर्या-आराध्या की हालत में सुधार
ईशा देओल के घर कोरोना की दस्तक! बीएमसी ने इलाके को रेड जोन किया घोषित
कोरोना ने जहां अबतक अनुपम खेर,अमिताभ बच्चन और रेखा के घर में दस्तक दे दी है। वहीं अब खबर आई है कि एक्ट्रेस ईशा देओल के घर भी कोरोना वायरस ने एंट्री कर ली है, जिसके बाद बीएमसी ने उनके घर को सील कर उसे रेड जोन एरिया घोषित कर दिया है। ईशा के घर के बाहर लगे रेड जोन के नोटिस की तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं। हालांकि अभी तक इस बात की कोई जानकारी नहीं मिली है कि ईशा के घर के किस शख्स को कोरोना ने अपना शिकार बनाया है। वायरल तस्वीरों में ईशा के घर के इर्द-गिर्द कोई भी व्यक्ति दिखाई नहीं दे रहा। सड़क पर पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है।
फिल्मकार रजत मुखर्जी का निधन, मनोज वाजपेयी ने दी जानकारी
प्यार तूने क्या किया', 'रोड' और 'लव इन नेपाल' जैसी फिल्मों का निर्देशन करने वाले फिल्मकार रजत मुखर्जी का रविवार को निधन हो गया। अभिनेता मनोज वाजपेयी ने सोशल मीडिया पर इस खबर की पुष्टि की। मनोज ने अपने वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट से साझा किया कि रजत मुखर्जी 'लंबे वक्त से अपनी बीमारी से लड़ रहे थे।' अभिनेता ने लिखा, "मेरे दोस्त और रोड के निर्देशक, रजत मुखर्जी का आज तड़के जयपुर में बीमारी से लंबी लड़ाई के बाद निधन हो गया!!! तुम्हारी आत्मा को शांति मिले रजत! अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि अब हम अपने काम को लेकर फिर कभी नहीं मिलेंगे या चर्चा नहीं कर पाएंगे। खुश रह जहां भी रह।" मनोज ने कहा कि वह साल 2002 में रिलीज हुई 'रोड' के शूट के दिनों को हमेशा याद रखेंगे। फिल्म में विवेक ऑबेरॉय और अंतरा माली भी थे।
सोमवार को रिलीज होगा 'बंदिश बैंडिट्स' का ट्रेलर
'बंदिश बैंडिट्स' के निर्माताओं ने आज दिन की शुरुआत में श्रृंखला का टीजर रिलीज कर दिया है और अब, सोमवार 20 जुलाई को ट्रेलर के साथ दर्शकों को लुभाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। दस भाग की सीरीज में उभरता सितारा रितिक भौमिक और श्रेया चौधरी के साथ-साथ नसीरुद्दीन शाह, अतुल कुलकर्णी, कुणाल रॉय कपूर, शीबा चड्ढा और राजेश तैलंग जैसे उम्दा कलाकारों की टोली नजर आएगी। बंदिश बैंडिट्स में एक रोमांचक मूल साउंडट्रैक भी है, जो प्रसिद्ध म्यूजिकल तिकड़ी शंकर-एहसान-लॉय द्वारा रचित है और इस सीरीज के साथ वे अपना डिजिटल डेब्यू चिन्हित कर रहें है।
तापसी ने साझा की 'बदला' के सेट की फोटो
बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू ने मेगास्टार अमिताभ बच्चन और निर्देशक सुजॉय घोष के साथ की गई थ्रिलर फिल्म 'बदला' के सेट को लेकर एक पोस्ट साझा की है। तापसी ने इंस्टाग्राम पर बिग बी और घोष के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की। इसमें अमिताभ पढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि तापसी और फिल्म के निर्देशक उस कागज को देख रहे हैं, जिसे अमिताभ ने पकड़ रखा है। इसे कैप्शन देते हुए तापसी ने लिखा, "मैं ये देख रही हूं कि आज के दिन के कितने सीन बचे हुए हैं। वहीं श्री बच्चन का नॉन स्टॉप रिहर्सल जारी है। उधर सुजॉय सोच रहे हैं कि उन्हें पैक अप के बाद डिनर के लिए अच्छा पिज्जा कहां से मिल सकता है। बदला का सेट।"
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia