सिनेजीवन: 9 सितंबर तक NCB की रिमांड पर शोविक-सैमुअल और सुशांत के परिवार के वकील का बड़ा बयान
सुशांत सिंह राजपूत केस में मुंबई की एक अदालत ने रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती और सुशांत के पूर्व मैनेजर सैमुएल मिरांडा को 9 सितंबर तक एनसीबी की हिरासत में भेजा है और सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के वकील का दावा है कि इस केस में कई बड़े ऐंगल अभी सामने आने बाकि है।
सुशांत केस: 9 सितंबर तक NCB की रिमांड पर शोविक-सैमुअल
मुंबई की एक अदालत ने शनिवार को दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती और उनके हाउस मैनेजर सैमुएल मिरांडा को चार दिन के लिए (9 सितंबर तक) एनसीबी की हिरासत में भेज दिया। दोनों को सियॉन अस्पताल में मेडिकल चेकअप के बाद अदालत के समक्ष पेश किया गया था। सुशांत मौत मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(एनसीबी) ने ड्रग्स एंगल से शोविक और मिरांडा से लंबी पूछताछ की थी, जिसके बाद शुक्रवार को दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया था। एनसीबी ने ड्रग्स मामले में दोनों की संलिप्तता के पर्याप्त सबूत मिलने के बाद गिरफ्तार किया था।
इससे पहले जांच में पता चला था कि शोविक पहले से गिरफ्तार आरोपी बासित परिहार को ड्रग्स के लिए ऑर्डर दिया करता था। परिहार को गुरुवार शाम को गिरफ्तार किया गया था और 9 सितंबर तक एजेंसी की कस्टडी में भेजा गया था। एक एनसीबी अधिकारी ने बताया कि एजेंसी शोविक और मिरांडा से पूछताछ करेगी और दोनों को अन्य गिरफ्तार आरोपी से आमना-सामना करवाएगी। एनसीबी के अनुसार, शोविक ड्रग पैडलर परिहार को गांजा और मारिजुआना का ऑर्डर देता था और उसे गूगल पे से भुगतान करता था।
सुशांत के बांद्रा स्थित फ्लैट में फिर गई सीबीआई की टीम
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच के सिलसिले में सीबीआई की एक एसआईटी टीम अपनी फॉरेसिंक टीम के साथ शनिवार को बांद्रा स्थित उनके घर पर एक बार फिर पहुंची। इससे पहले भी सीबीआई सुशांत के घर का दौरा कर चुकी है। इस बार, वे अभिनेता की बहन मीतू सिंह को लेकर बांद्रा पश्चिम में स्थित मोंट ब्लैंक बिल्डिंग में गए, जहां सुशांत 14 जून को मृत पाए गए थे। मीतू सिंह के अलावा, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और फॉरेंसिक टीम के साथ सुशांत के निजी कर्मचारी नीरज सिंह और केशव बचने और फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी भी थे। गौरतलब है कि शुक्रवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा और अभिनेता की पूर्व प्रेमिका रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया था और मुंबई की एक अदालत ने शनिवार को दोनों को 9 सितंबर तक एनसीबी की हिरासत में भेज दिया है।
शौविक की गिरफ्तारी पर सुशांत परिवार के वकील का बड़ा बयान
सुशांत सिंह राजपूत के फैमिली वकील का दावा है कि इस मामले में मुंबई पुलिस कुछ छिपा रही है। इस केस में कई बड़े ऐंगल अभी सामने आने बाकि है। गौरतलब है कि आज सीबीआई टीम एक बार फिर सुशांत सिंह राजपूत के घर पर दोबारा पहुंची है। सीबीआई एक बार फिर क्राइम सीन रि-क्रिएट करेगी। एएनआई से बातचीत में सुशांत के पिता केके सिंह के वकील विकास सिंह ने कहा कि एनसीबी द्वारा गिरफ्तार किए जाने से परिवार का डर साबित होता है कि मुंबई पुलिस छिपाना चाहती थी। स्पष्ट रूप से, इस मामले में कई ऐंगल हैं जिसे लेकर परिवार को उम्मीद है कि अभी और भी सच सामने आना बाकि है।
कोरोना पॉजिटिव पाए गए अभिनेता हिमांश कोहली
टेलीविजन और बॉलीवुड अभिनेता हिमांश कोहली भी कोरोना की समस्या से जूझ रहे हैं। बता दें कि इसके पहले खबर आई थी कि उनके माता-पिता और बहन को कोरोना वायरस हो गया है। अब अभिनेता भी इससे ग्रसित हो गए हैं तो उनके लिए फैंस दुआ कर रहे हैं। अभिनेता ने इस खबर की खुद ही पुष्टि की है और बताया है कि वो कोरोना पॉजिटिव हैं। हालांकि इसके पहले उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी।
इस दिन डिजनी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी HOSTAGES 2
कोरोना काल में ओटीटी पर फिल्मों से ज्यादा दर्शकों को वेबसीरीज पसंद आ रही है। ऐसे में होस्टेज के पहले सीजन को मिली सफलता के बाद जल्दी ही होस्टेज का दूसरा सीजन आने वाला है। निडर एसपी पृथ्वी सिंह के रूप में रोनित रॉय अभिनीत इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। जिसे दर्शकों की तरफ सा काफी अच्छी प्रतिकियां मिल रही है। होस्टेज के दूसरे सीजन के ट्रेलर के रिलीज होने के बाद दर्शक इस सीजन का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे है। कई ट्विस्ट से भरे इस ट्रेलर को देखने के बाद हर कोई यही कह रहा है कि एसपी पृथ्वी सिंह अपनी पत्नी की जान को बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia